Kreditbee से 2 लाख तक का लोन कैसे लें ? क्या यह रियल एप है ?

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Kreditbee App के बारे में बताने जा रहा हूँ ? यह एप लोन देने के लिए जानी जाती है. कई लोगों को नही पता की Kreditbee App kya hai ? Kreditbee से लोन कैसे लें ? क्या यह सच में लोन देती है ?

अगर आपको भी Kreditbee App से सम्बंधित जानकरी नही है और इस एप के बारे में सारी जानकारी जानना चाहते हैं तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें

इस पोस्ट में मै इस एप से समन्धित सारी जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आपके मन में इस एप से सम्बंधित जो भी सवाल हो वो पता चल जाये.

Kreditbee App क्या है?

Kreditbee App एक लोन एप्प है. इस एप्प से घर बैठे बिना किसी पेपर वर्क के लोन ले सकते हो और उसको बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हो.

यह एप 1,000 से लेकर 2 लाख तक का लोन देने की सुविधा देती है. गूगल प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

यह एप RBI NBFC से Approved है जिससे आप इस एप पर भरोसा कर सकते हैं आप RBI की वेबसाइट पर जाकर भी इस एप को देख सकते हैं.

इसका इंटरेस्ट रेट की बात करें तो इंटरेस्ट 0% to 29.95% प्रतिवर्ष है यह लोन पर लगने वाले प्रोसेसिंग फीस पर 25% डिस्काउंट भी देता है. लोन को चुकाने की अवधि 62 दिनों से 15 महीने तक की होती है.

Kreditbee App Download कैसे करें ?

इस एप्प को डाउनलोड करना काफी आसान है आप इसे गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Kreditbee सर्च करके या फिर नीचे दी हुई लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप को डाउनलोड कर सकते हो.

Download Kreditbee App

Kreditbee App में अकाउंट कैसे बनाये ?

जब आप इस एप को डाउनलोड कर लेते हो तो इसको इश्तेमाल करने के लिए अकाउंट बनाना होता है जिसके लिए नीचे दिए गये निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

स्टेप 1 – एप को ओपन करें

स्टेप 2 – अपनी भाषा चुने और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 3 – Get Started पर क्लिक करे और Login/Signup पर क्लिक करें

स्टेप 4 – अपना मोबाइल नंबर डालें और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 5 – सभी परमिशन को Allow करें और I Agree पर क्लिक करें

स्टेप 6 – Enter Referral Code की जगह पर भरें और अपनी Email ID भरें

स्टेप 7 – I Confirm पर क्लिक करके कंटिन्यू पर क्लिक करें

इस तरह से आपका अकाउंट बन जायेगा अगर आप लोन के लिए तुरंत अप्लाई करना चाहते हैं तो Get Instant Approval पर क्लिक कर सकते हैं नही तो बैक बटन दबाकर पीछे आ सकते हैं.

Get Instant Approval पर क्लिक करने के बाद आपको जानकारी भरनी होगी आपसे कई जानकारी पूछी जाएगी जिसको आप नीचे स्टेप बाय स्टेप समझ सकते हैं.

स्टेप 8 – Get instant Approval पर क्लिक करें

स्टेप 9 – अपना नाम भरें और नेक्स्ट पर क्लिक करें

स्टेप 10 – अपनी डेट ऑफ़ बिर्थ भरें तथा Gender चुने

स्टेप 11 – अपना पिन कोड भरे, Employment Type तथा मंथली सैलरी भरें

स्टेप 12 – I Agree पर क्लिक करें और Next पर क्लिक करें

स्टेप 13 – अपना पैन कार्ड भरें तथा I confirm पर क्लिक करें और Next पर क्लिक करें

स्टेप 14 – सारी डिटेल चेक करें, जानकारी बदलने के लिए Change पर क्लिक कर सकते हैं.

स्टेप 15 – Terms & Condition पर टिक करें और Submit पर क्लिक करें

Submit पर क्लिक करने के बाद प्रोसेसिंग शुरू होगी जिसमे वो आपको जानकारी को प्रोसेस करेगा और आपके civil स्कोर के हिसाब से लोन देगा. यहाँ पर आपको Refresh पर क्लिक कर देना है

इसके बाद आपको Congratulation का मैसेज लिखा दिखाई देगा जिसके नीचे Continue Application पर क्लिक कर देना है अब लोन लेने के लिए आपको Profile Information देनी होगी

Profile Information में KYC Documents, Basic Information और Reference Contacts को भरना होगा

KYC Document – सबसे पहले KYC Document पर क्लिक करना है जिसमे Address Proof, PAN Card और अपनी Selfie लेनी है. Address Proof के लिए आधार कार्ड digilocker से verify करना होगा

इसके बाद PAN कार्ड में भी PDF अपलोड करनी है तथा सेल्फी भी अपलोड करनी है. सब कुछ करने के बाद Confirm & Continue पर क्लिक करना है.

Basic Information – इसमें आपको Marital Status, Education, Profession, Current Address और Type of Residence की जानकारी दे देनी है और continue पर क्लिक कर देना है

Reference Contacts – इस पर क्लिक करके Father Name, Mother Name, मोबाइल नंबर भरें, फ्रेंड का नाम और मोबाइल नंबर भरें तथा continue पर क्लिक करें

इसके बाद मोबाइल स्क्रीन पर Application Submitted For Approval लिखा दिखाई देगा जिसके नीचे Refresh होगा जिस पर क्लिक कर देना है.

यह सब प्रोसेस करने के बाद आपकी KYC कम्पलीट हो जाएगी और जितना लोन Approve हुआ होगा वो भी दिखाई देगा.

Kreditbee App में लोन के प्रकार ?

इस एप से कई प्रकार के लोन ले सकते हो जैसे 50 हज़ार, 2 लाख, 1 लाख, 10 हज़ार इत्यादि. किसी भी लोन को लेने के लिए इनका Eligibility Criteria होता है और उसी आधार पर Documents देना पड़ता है.

Documents में आपको पैन कार्ड, आधार कार्ड और Address Proof देना पड़ता है. यहाँ मै सभी लोन का Eligibility Criteria और उनमे लगने वाले डाक्यूमेंट्स के बारे में बता देता हूँ.

1. Flexi Personal Loan – इसमें आप 62 से 6 महीने तक के लिए 1000 से 10,000 तक का लोन ले सकते हो. लोन लेने के लिए पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ ही देना है.

2. Premium Loans for Salaried – इसमें 3 से 10 महीने के लिए 2 लाख से 40,000 तक का पर्सनल लोन ले सकते हो. डॉक्यूमेंट में पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पडती है.

3. Premium Loans for Salaried – इसमें आपको 40 हज़ार से 2 लाख तक लोन मिल सकता है जिसको लौटने का समय 3 से 15 महीने का है इसको लेने के लिए पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पडती है.

4. Online Shopping Loan – यह शौपिंग लोन है इसमें आप इनके पार्टनर जैसे Flipkart, Amazon, Myntra, Nykaa, MakeMyTrip इत्यादि से शौपिंग कर सकते हो और बाद को पैसे दे सकते हो.

डॉक्यूमेंट में पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पडती है.

5. Kreditbee Card – इस लोन में Kreditbee Card मिलता है जिससे आप ऑनलाइन शौपिंग कर सकते हो या पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. डॉक्यूमेंट में पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ की जरूरत पडती है.

Loan Type Loan Amount DocumentEligibility CriteriaInterestTenure
Flexi Personal Loan1,000 से 50,000 रूपए PAN Card/ Address ProofAbove age 21 Year, Resident of india, Monthly Income Source0%-29.95%2 से 6 महीने
Personal Loan – Salaried10,000 से 2.00,000 रूपएPAN Card/ Address ProofAbove age 21 Year, Resident of india, Monthly Income Source 0%-24% 3 से 12 महीने
E-Voucher UPTO1,00,000 रूपएPAN Card/ Address ProofAbove age 21 Year, Resident of india, Monthly Income Source 0%-24% 3 से 9 महीने
KreditBee CardCredit LIMIT UPTO 10,000 रूपएPAN Card/ Address ProofAbove age 21 Year, Resident of india, Monthly Income Source Card Charges 149 Rs/ Annual

Salaried Loan का उदाहरण

मान लीजिये आप 50,000 तक का लोन लेना चाहते हैं तो इसमें लोन का कार्यकाल 12 महीने का रहेगा जिसमे 20% पर्तिवर्ष की दर से इंटरेस्ट लगेगा

इस तरह से आपको पर मंथ EMI 4,632 रूपए जमा करनी होगी और टोटल रीपेमेंट अमाउंट 55,581. रूपए बनेगा. इसमें अगर टोटल इंटरेस्ट की बात करें तो वो 5,581 रूपए रहेगा

लोन लेते समय प्रोसेसिंग फीस 2.5% यानि 1250 रूपए और कुछ एक्स्ट्रा चार्ज भी देना होता है. जिस वजह से आपको 50 हज़ार के लोन में 48,289 रूपए ही मिलता है.

लोन कैसे लें ?

किसी भी लोन को लेने के लिए KYC कम्पलीट करनी होती है जिसके लिए पैन कार्ड और एड्रेस प्रूफ होना चाहिए. जब आप लोन के लिए अप्लाई करेंगे तो आपको अपनी सारी जानकारी जैसे नाम, पता, नौकरी इत्यादि भरनी होंगी.

यहाँ आपको लोन लेने के लिए चार स्टेप फॉलो करने पड़ते है.

पहला – Check Eligibility – इसमें आपकी बेसिक जानकारी पूछी जाती है

दुसरा – KYC – इसमें आधार कार्ड, पैन कार्ड और सेल्फी खींचकर KYC कम्पलीट करनी होती है.

तीसरा – Profile Details – इसमें आपको अपनी Profile से सम्नाधित जानकारी भरनी होती है.

चौथा – Reference Details – इसमें आपको अपने माता पिता और दोस्त का नाम तथा मोबाइल नंबर भरना होता है.

सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपकी जानकारी और क्रेडिट स्कोर के हिसाब से लोन राशी Approve हो जाती है जिसे बाद Loan Amount को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो

Kreditbee App में लोन रीपेमेंट कैसे करें ?

लोन को रीपेमेंट का आप्शन भी इस एप्प में मौजूद होती है. रीपेमेंट करने के लिए Repayment पर क्लिक करें इसके बाद आपका लोन आ जायेगा जिस पर क्लिक करके google Pay, UPI के माध्यम से लोन repayment कर सकते हो.

Customer Care Number

किसी भी प्रकार की क्वेरी के लिए आप इनके टोल फ्री नंबर या ईमेल एड्रेस में मैसेज कर सकते हो Mail: [email protected] Call: 08044292200

अंतिम शब्द – आर्टिकल में मैंने Kreditbee के बारे में सारी जानकारी देने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ आ गया होगा की Kreditbee App kya hai ? Kreditbee से लोन कैसे लें ? क्या यह सच में लोन देती है ?

नई जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें. इसके अलावा लोन से सम्बंधित मैंने दूसरी एप के बारे में भी जानकारी दी है आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page