Kotak Securities Refer and earn Program, Per Refer 500Rs

अगर आप इन्वेस्टिंग और ट्रेडिंग के लिए Kotak Securities एप का इश्तेमाल करते हो तो आपने Refer and earn का विकल्प जरूर देखा होगा.

Kotak Securities Refer and earn Program के जरिये आप काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो. इस प्रोग्राम के तहत Kotak Securities पर रेफ़र काफी अच्छे पैसे दे रहा है.

इस पोस्ट में मै इसी प्रोग्राम के बारे में डिटेल जानकारी देने जा रहा हूँ. अगर आप भी इस Program के बारे में जानना चाहते है तो Post को ध्यान से पढ़ें.

Kotak Securities App के बारे में

Kotak Securities एक शेयर मार्किट ब्रोकरेज कंपनी है. इसमें आप ट्रेडिंग और शेयर में इन्वेमेंट आसानी से कर सकते हो. इसका एक ऑफर बहुत तेज़ी से लोगो के बीच फेमस हो रहा है

30 साल आयु से नीचे वालों के लिए ऑफर

वह ऑफर यह है की अगर आपकी आयु 30 साल से नीचे हो तो आपको Delivery, Intraday और F&O में कोई ब्रोकरेज नही देना पड़ेगा.

इसके अलावा Account Opening के लिए भी कोई फीस नही देनी है और 1998 रूपए का फ्री वाउचर भी दिया जाता है. लेकिन इन सब चीजों के लिए आपको इसका Subscription प्लान लेना पड़ता है.

Subscription प्लान लेने के बाद उपर बताये गये सभी ऑफर का लाभ ले सकते हो. Subscription प्लान लेने के लिए 499 रूपए/Year खर्च करने होते हैं.

30 साल आयु से उपर वालों के लिए ऑफर

अगर आप की आयु 30 साल से उपर है तो आप Kotak Securities App में Delivery और F&O में फ्री ब्रोकरेज का लाभ नही ले पाएंगे.

हालाँकि Intraday Brokerage जीरो ही रहेगा साथ ही Account Opening Fees भी Zero रहेगी. इसमें भी 1998 रूपए का फ्री गिफ्ट वाउचर दिया जायेगा.

Kotak Securities Refer and earn Program

यह ऐसा प्रोग्राम है जिसमे आप किसी को Kotak Securities App, Refer करके पैसे कमा सकते हो. Kotak Securities App पर रेफ़र 500 रूपए और 10% ब्रोकरेज शेयरिंग देता है.

जब आप किसी को अपने लिंक से Kotak Securities App Download करवाते हो और वो इस App का इश्तेमाल करता है तो आपको Refer का पैसा मिलते हैं.

जब कोई आपके लिंक से Kotak Securities App Download करके अकाउंट बनाता है तो आपको 250 रूपए तुरंत्त मिल जाते हैं बाकि 250 रूपए तब मिलते हैं जब आपका दोस्त्त एक महीने के अंदर 5000 रूपए से ज्यादा की ट्रेडिंग करता है.

Kotak Securities App रेफ़र पर 10% ब्रोकरेज शेयरिंग भी देता है. इसका मतलब वो जब आपका दोस्त ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करेगा तो ब्रोकरेज का 10% 2 साल तक आपको मिलता रहेगा.

नोट – Kotak Securities App किसी को रेफ़र करने पर रूपए की जगह Points देता है और 1 Point की वैल्यू 1 रूपए के बराबर होती है. 250 Point = 250 रूपए

इन पॉइंट को Kotak Securities की website में जाके equity में Redeem करना पड़ता है इसके बाद यह रूपए आपके Kotak Securities App में Fund में दिखाई देने लगते हैं जिसे आप आसानी से बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

Kotak Securities Refer and earn Terms & Condition

Refer Point के लिए तभी योग्य होंगे जब –

  • रेफ़र करने वाला एक अकेला निवासी हो (कोई कंपनी न हो )
  • रेफ़र करने वाले का ट्रेडिंग अकाउंट चालू हो
  • रेफ़र करने पर 60 दिन के अन्दर दोस्त का Demat और Trading Account खुल गया होगा

यह भी पढ़ें –

Refer से कमाए हुए पैसे कैसे निकाले ?

जैसा की पहले ही बताया हूँ किसी को KSL रेफ़र करने पर रूपए की जगह पॉइंट मिलते हैं इन पॉइंट को हमे website पर जाकर Redeem करना पड़ता है इसके बाद हम पैसे को निकाल सकते हैं.

Referral Point को Redeem करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें ?

स्टेप 1 – Kotak Securities App को ओपन करें और Refer and Earn पर क्लिक करें

स्टेप 2 – Referral Points पर क्लिक करें

स्टेप 3 – Referral Points to Redeem पर क्लिक करें

स्टेप 4 – इसके बाद kotak की website पर आ जायेंगे

स्टेप 5 – From में refer and earn चुने और To में Trading चुने

स्टेप 6 – Submit पर क्लिक करें

स्टेप 7 – Amount to Transfer में Amount भरें Amount to Words भी भर देना है.

स्टेप 8 – Submit पर क्लिक करें

आपका Point रूपए में कन्वर्ट होकर आपके Kotak Securities Fund में आ गया होगा. पैसे को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए Fund Transfer पर क्लिक करें और जितना Amount निकालना चाहते हैं उसे भरकर बैंक में ट्रान्सफर कर लें

Leave a Comment