इस पोस्ट में मैंने Kotak 811 Digital Savings Account क्या है, यानि what is kotak 811 account ? इसके क्या फायदे हैं? kotak 811 me account kaise khole ? के बारे में बताया है । इसके अलावा Kotak 811 savings bank account की KYC कैसे करें से जुड़ी Details में दी है।
आपको बता दूँ जैसा की नाम में ही Kotak है तो आप समझे गये होंगे की Kotak ८११, kotak Mahindra का ही बैंक है तो अगर आप kotak mahindra bank me online account kaise khole सर्च कर रहे थे तो Kotak ८११ में अकाउंट खोल सकते हैं । पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़ें ।
Kotak 811 Digital Savings Bank Account क्या है?
Kotak 811 एक जीरो बैलेंस डिजिटल सेविंग्स एकाउंट है। इसे आप घर बैठे ऑनलाइन जीरो बैलेंस पर खाता खोल सकते हैं। इस बैंक खाता में खाता खोलने के लिए कहीं जाने की जरूरत नही पडती है।
आप बस घर पर मोबाइल या कंप्यूटर के माध्यम से खाता खोल सकते हैं। खाता खोलने के लिए आपके पास जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड होना जरूरी है।
खाता खोलते समय जरूरी जानकारी भरकर डॉक्यूमेंट की फोटो खींच कर अपलोड करनी होती है और अपनी KYC कम्पलीट करनी होती है सारा प्रोसेस कम्पलीट करने के 8 घंटे बाद आपका खाता खोल दिया जाता है।
kotak 811 बैंक में खाता खुलने के बाद आप kotak 811 App को डाउनलोड करके अपने खाते को मैनेज कर सकते हो। kotak 811 में खाता खोलने के कई सारे फायदे भी है ।
Kotak 811 Savings Bank Account के फायदे क्या है ?
Kotak 811 में खता खोलने पर काफी सारे फायदे आपको देखने को मिलते हैं आइये जानते हैं.
- जीरो बैलेंस खाता – यह जीरो बैलेंस खाता है इसलिए मिनिमम पैसे रखने की कोई जरूरत नही पड़ती है
- 4% interest rate – इसमें आपको 4% तक वार्षिक ब्याज मिलता है
- 24/7 online – चूँकि यह डिजिटल सेविंग्स बैंक अकाउंट है इसलिए आप कभी भी पैसे ट्रान्सफर कर सकते हो
- UPI – खाता खोलते ही आपका UPI बन जाता है जिससे आप सीधे scan करके भी पेमेंट भी कर सकते हैं।
- VISA Debit Card – खाता खोलते ही आपको तुरंत एक Virtual VISA Debit card मिलता है।
- Checkbook – आप चेक बुक के लिए अप्लाई कर सकते हो जो की आपके दिए हुए पते पर डिलीवर हो जाती है।
- All Payments – इसमें आपको पैसे ट्रान्सफर करने के लिए नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, नेफ्ट, आरटीजीएस आदि कि सुविधाएं भी प्रदान की जाती हैं।
Kotak 811 features
इसमें आपको कई सरे फीचर देखने को मिलते हैं
- आसानी से अपने बैंक खाते का बैलेंस देख सकते हो
- अपनी पसंद का इमेज डेबिट कार्ड मंगवा सकते हो
- चेकबुक मंगवा सकते हो (बिना किसी चार्ज के )
- BHIM UPI का यूज करके पैसे ट्रान्सफर करने की सुविधा
- क्रेडिटकार्ड को अप्लाई करने की सुविधा
- मोबाइल और DTH रिचार्ज की सुविधा दी गयी है
- Fastag को रिचार्ज करने की सुविधा
- बिल पेमेंट की सुविधा दी गयी है
- इंस्लोटेंट पर्नसनल का लाभ उठा सकते हो
- Bharat QR3 (Scan and pay) की सुविधा
- Smart EMI Card की सुविधा
- Credit Card की सुविधा
इन सबके अलावा कोटक 811 में और भी बहुत सारे फीचर दिए गये हैं जो की आप खाता खोलने के बाद Banking App को डाउनलोड करके इश्तेमाल कर पाएंगे ।
Kotak 811 VISA Debit Card के बारे में
Kotak 811 में खाता खोलते ही एक Virtual VISA Debit card मिलता है। जो की आपके बैंकिंग एप्प में दिखाई देता है। Virtual Debit Card, वास्तविक डेबिट कार्ड के तरह ही होता है जिसमें कार्ड नंबर, कार्ड एक्सपायरी डेट, CVV नंबर जैसी सभी चीजे लिखी होती है।
हालाँकि बाद में आप चाहे तो वास्तविक डेबिट कार्ड 199 रूपए देकर घर पर ऑर्डर करके मंगा भी सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको 199 रूपए सालाना चार्ज देना होगा ।
Virtual Debit card के नंबर का इस्तेमाल करके आप सभी तरह के ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं या फिर आप शौपिंग या जरूरी पेमेंट में भी कर सकते हो।
kotak 811 account open के लिए जरूरी Documents
खाता खोलने के लिए आपके निम्न डॉक्यूमेंट होने जरूरी है जो की इस प्रकार हैं
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- सिग्नेचर
kotak 811 account open कैसे करे ?
Kotak 811 सेविंग्स बैंक अकाउंट खोलने के लिए जरूरी प्रोसेस में सिर्फ 15 मिनट का समय लगता है अगर सब कुछ ठीक रहा है तो खाता खोलने की प्रोसेस 15 मिनट में कम्पलीट हो जाएगी ।
प्रोसेस कम्पलीट होने के बाद तकरीबन 7 से 8 घंटे बाद आपका खाता खुल जाता है। खाता खोलने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें जो की काफी आसान है ।
Step 1. सबसे पहले लिंक पर क्लिक करें जिसके बाद आप एक नये पेज पर चले जायेंगे – Click Here
दिया हुआ लिंक Gromo App का Referral लिंक है जिससे मुझे कमीशन प्राप्त होगा। Gromo के बारे में जानकरी के लिए पोस्ट पढ़ सकते हैं – Gromo App
Step 2. इसके बाद Customer Name में अपना नाम, Customer Mobile Number में अपना Mobile Number और Customer Email ID में अपना Email ID भरें फिर Continue पर क्लिक करें

Step 3. अपने Mobile Number, Email ID और Pin Code डालें फिर Open Now पर क्लिक करें

Step 4. इसके बाद PAN Card डालें, Aadhar Number डालें फिर Term & condition के दोनों चेक बॉक्स पर क्लिक करें Proceed to Verify पर क्लिक करें ।

Step 5. अब मोबाइल नंबर पर आया Aadhar से OTP आयेगा जिसे भरकर आधार कार्ड वेरीफाई कर दें । अगले पेज पर Yes को क्लिक करें।

Step 6. इसके बाद नये पेज पर अपनी पर्सनल डिटेल जैसे Occupation, annual Income, etc जानकारी भर दें फिर Proceed पर क्लिक करें ।
- Occupation के नीचे बॉक्स में अपना व्यवसाय का प्रकार सिलेक्ट करें।Next करें
- Annual Income के नीचे बॉक्स में अपनी वार्षिक कमाई चुनें।
- Marital status में अविवाहित या विवाहित में से कोई एक चुनें।
- Maiden Name में अपनी माँ का नाम भरे और फिर Confirm Maiden Name में भी माँ का नाम भरें
Step 7. इसके बाद अपना Adress भरें और Proceed पर क्लिक करें ।

Step 8. सभी चेक बॉक्स पर क्लिक करें फिर Proceed To MPIN पर क्लिक करें।

Step 9. अपना चार अंको का MPIN सेट करें फिर confirm MPIN पर क्लिक करें। जिसके बाद MPIN Successful का मैसेज दिखाई देगा ।
Step 10. अब नया पेज खुलेगा जहाँ डेबिट कार्ड की फोटो दिखाई देगी है । इसके अलावा Physical Debit Card को घर पर मगाने के लिए Full KYC करने के लिए कहा जायेगा । Proceed पर क्लिक करें
Step 11. इसके बाद आपकी सारी डिटेल स्क्रीन पर दिखाई देगी । Complete Full KYC पर क्लिक करें
Step 12. इसके बाद Video KYC के जरिये अपनी KYC कम्पलीट करनी है। Video KYC के दौरान Aadhar Card और PAN Card अपने साथ में रखे साथ एक पेन और एक सादा पेपर भी साथ में रखें ।
video KYC के लिए Redirect कर दिया जायेगा जिसके बाद Kotak Mahindra 811 बैंक की एजेंट से आपसे डायरेक्ट बात कर पाएंगे
video KYC के दौरान जरूरी डॉक्यूमेंट अपने पास रखें और एजेंट के मांगने पर दिखा देने हैं। इसके अलावा आप खुद Kotak Mahindra बैंक की ब्रांच में जाकर भी अपना KYC करवा सकते हैं।
KYC कम्पलीट होने के 10 घंटे बाद आपका खाता खुल जायेगा। खाता खुलने की सूचना SMS या Gmail के माध्यम से आपको दे दी जाती है। खाता खुलने के बाद Kotak 811 की App को डाउनलोड करना होगा जहाँ आप आपने खाते का पूरा विवरण देख पाएंगे
Kotak 811 में खाता खुलने के बाद Kotak App को डाउनलोड करना है जिसके बाद कुछ स्टेप फॉलो करने होते हैं जिसको मैंने नीचे बताया हुआ है ।
Kotak 811 App में Login कैसे करें ?
Kotak 811 App में Login करने के लिए नीचे बताए गए Steps की मदद को फॉलो करें –
Step 1. Kotak 811 App को open करें। अब Click here to Login पर क्लिक करें।
Step 2. अब Yes, Send secure sms Now पर क्लिक करें।
Step 3. फिर दुबारा Send secure sms Now पर क्लिक करें।
Step 4. Kotak 811 सेविंग्स बैंक एकाउंट वाले मोबाइल नंबर का SIM सिलेक्ट करें और Ok करें।
Step 5. फिर Continue पर क्लिक करें।
Step 6. इसके बाद आपका CRN नंबर ऊपर दिख रहा होगा। नीचे Continue पर क्लिक करें।
Step 7. फिर से sim card सिलेक्ट करें और Ok करें।
Step 8. फिर सिक्योरिटी के लिए पूछे गए सवालों का जवाब दें।
इसके लिए अपनी माता का नाम, पैन कार्ड नंबर और जन्म तिथि भरकर submit पर क्लिक करें।
Step 9. इसके बाद अपना 6 अंकों का MPIN भरें और SUBMIT करें। फिर आप Kotak 811 में Login हो जायेंगे।
NOTE – सिर्फ पहली बार login करने के लिए ऊपर बताए गए इतने सारे steps को करना होगा। अगले बार से login के लिए सिर्फ MPIN ही भरना होगा।
अब आपको बस Kotak 811 की KYC को पूरा करना होगा ताकि आप इसके सभी features का use कर सकें।
Kotak 811 Savings bank account की KYC कैसे करें
अगर अकाउंट खोलते वक़्त किसी कारण से आपकी KYC पूरी नही हो पाती है तो आप बाद को भी KYC कम्पलीट कर सकते हैं।
Step 1. Kotak 811 की KYC करने के लिए सबसे पहले Kotak 811 App में login करें।
Step 2. अब Bank के सेक्शन में पहले नंबर पर KOTAK 811 पर क्लिक करें।
Step 3. अब Book appointment पर क्लिक करें।
Step 4. अब Preferred location पर क्लिक करके MY Communication address पर क्लिक करें।
Step 5. फिर अपनी सुविधा अनुसार कोई भी date सिलेक्ट करें और Book and Continue पर क्लिक करें।
आपकी सिलेक्ट की गई Date को कोटक बैंक को वीडियो कॉल के जरिये KYC कम्पलीट करवा सकते हो । KYC के दौरान आपसे कुछ डिटेल्स पूछी जायेंगी जिसे बता देने के बाद आपकी Video KYC पूरी हो जाएगी
Note – Video KYC से पहले अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक सफेद कागज पर अपना सिग्नेचर करके तैयार रखें। इसे वीडियो कॉल के दौरान दिखाना होगा।
Kotak 811 में अपना अकाउंट नंबर कैसे चेक करें ?
बहुत से लोगों को कोटक 811 में खाता खोलने के बाद अकाउंट नंबर, IFSC Code देखने में परेशानी हो सकती है इसलिए मै इस बारे में भी बता देता हूँ।
बैंक अकाउंट नंबर और बाकि चीजें देखने के लिए कोटक बैंक में लॉग इन करें जो की 6 डिजिट का नंबर डालते ही लॉग इन कर लेंगे या फिर फिंगर प्रिंट लॉक लगा रखा है तो उससे लॉग इन कर लेना है।
इसके बाद Home पेज पर ही Bank सेक्शन में Kotak 811 लिखा दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है इसके बाद See Account Details पर क्लिक करना है।
क्लिक करते ही CRN नंबर, अकाउंट नंबर, IFSC Code, UPI ID देखने को मिल जाएगी साथ ही आपका अकाउंट बैलेंस भी इसी जगह दिखाई देगा।
Kotak 811 में खाता खोलना चाहिए या नही ?
अगर आप 18 साल के हो गये हैं या फिर इससे ज्यादा उम्र के हैं और आपके पास कोई खाता नही नही है तो आप बड़ी आसानी से इस बैंक में खाता खोल सकते हैं.
बात अगर करें की आपको इस बैंक में खाता खोलना चाहिए या नही तो बेशक आप इस बैंक में खाता खोल सकते हैं इस बैंक में काफी सारी सुविधाए हैं जो की दूसरी डिजिटल सेविंग्स बैंक नही दे रही है.
इस बैंक की सबसे अच्छी बात है की इसमें आप बड़ी आसानी सी खाता खोल सकते हैं साथ ही यह जीरो बैलेंस खाता है तो मिनिमम पैसे रखने की जरूरत भी नही है.
FAQ
Ques: is kotak 811 a zero balance account ?
Ans: yes
Ques: can i get debit card for kotak 811 account
Ans: yes, Visa Card
अंतिम शब्द
इस आर्टिकल में हमने बताया कि Kotak 811 Digital Savings Account क्या है ? Kotak mahindra 811 account open कैसे करें ? Kotak 811 App में Login कैसे करें? Kotak 811 savings bank account की KYC कैसे करें।
- Bajaj finance emi card online apply कैसे करें ? फायदे क्या है ?
- Wazirx क्या है ? Wazirx में अकाउंट कैसे बनाये ? फोटो सहित जानकारी