kotak 811 Credit Card Apply – कोटक 811 डिजिटल सेविंग बैंक अकाउंट आपको क्रेडिट कार्ड भी उपलब्ध करवाता है. इस कार्ड के बहुत सारे लाभ है और कोटक 811 के इस क्रेडिट कार्ड में बहुत सारे ऑफर भी दिए जा रहे हैं.
अगर आपने कोटक 811 में खाता खोल लिया है और क्रेडिट कार्ड को अप्लाई करने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में जान लेना बहुत फायदेमंद होगा
इस पोस्ट में मैंने Kotak 811 Credit Card के बारे में सारी जानकारी दी है अगर आप कार्ड के बारे में जानना चाहते है तो पोस्ट को ध्यान से पढ़ें
Kotak 811 Credit Card के बारे में

Kotak 811 Dream Different नाम से Credit card उपलब्ध कराता है. इस कार्ड के लिए अप्लाई करना काफी आसान है और कार्ड बहुत जल्दी approve भी हो जाता है.
कार्ड को अप्लाई करने के लिए पहले आपको Fixed Deposit करना पड़ता है इसके बाद ही आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई कर पाओगे
आप जितने रूपए का फिक्स्ड डिपाजिट कराते हो उसका 90% आपको क्रडिट लिमिट मिलती है. इस कार्ड की खास बात यह है की इसमें आपको कोई भी Joining और Annual Fees नही देनी होती है.
इसके साथ ही 48 दिन के भीतर पैसा चुकाने पर कोई भी इंटरेस्ट नही लिया जाता है. इस तरह से यह एक इंटरेस्ट फ्री क्रेडिट कार्ड भी है.
कार्ड को इश्तेमाल करने पर काफी सारे रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबेक भी दिया जा रहा है इस तरह आपको बस एक बार फिक्स डिपाजिट करना है और क्रेडिट कार्ड का मजे से इश्तेमाल करना है.
Kotak 811 Credit Card Benefits & Feature क्या है ?
- कोई Joining Fees और Annual Fees नही देनी है यानि कार्ड को फ्री में अप्लाई कर सकते हो
- प्रत्येक 100 रूपए के ऑनलाइन खर्चे पर 2 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं
- पहले 45 दिन के अंदर 5000 रूपए खर्च करने पर 500 बोनस रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है
- सालाना 75,000 रूपए खर्च करने पर 750 रूपए कैशबैक मिलेगा
- 48 दिनों के अन्दर पैसा चुकाने पर कोई इंटरेस्ट नही लिया जायेगा
- आपके फिक्स डिपाजिट का 90% Credit लिमिट मिलता है.
- इसमें लगभग 16 लाख तक की क्रेडिट लिमिट मिलती है
- 10,000 रूपए निकालने पर 300 रूपए प्रोसेसिंग फीस देनी होती है
- Fuel और रेलवे सरचार्ज में 500 रूपए से 3000 रूपए के लेन दें पर 1% की छूट (अधिकतम 3500/ Year)
- 1.8 % की छूट irctc.co.in पर और 2.5% की छूट Indian railway booking counters पर (अधिकतम 500/ Year)
Kotak 811 Credit Card Eligibility क्या है ?
- आपकी आयु 18 से 75 साल के बीच होनी चाहिए
- कम से कम 10,000 रूपए का फिक्स्ड डिपाजिट करना है
- भारत के निवासी होने चाहिए
Kotak 811 Credit Card अप्लाई कैसे करें ?
Dream Different Credit Card Apply करने के लिए आपका Kotak 811 Savings Account Full KYC कम्पलीट होनी चाहिए. अगर आपकी KYC के कम्पलीट नही है तो आप क्रेडिट कार्ड के लिए अप्लाई नही कर पाओगे
Kotak 811 सेविंग्स अकाउंट के बारे में मैंने पहले ही पोस्ट लिखा है आप उस पोस्ट को पढ़कर सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो. – Kotak 811 Savings Account
Kotak 811 Credit Card अप्लाई करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें –
- Kotak – 811 & Mobile Banking को ओपन करें फिर MPIN डालकर अकाउंट में लॉग इन करें.
- Credit Card को अप्लाई करने के लिए नीचे Apply Now के विकल्प पर क्लिक करके Credit Card पर क्लिक करें.
- इसके बाद दिए हुए इंस्ट्रक्शन को पढ़ें और अपनी क्रेडिट लिमिट चुने.
- क्रेडिट लिमिट के हिसाब से ही आपको फिक्स्ड डिपाजिट करने के लिए कहा जायेगा जो की कर दें.
- इसके बाद अपना डिलीवरी एड्रेस भरें जिसके बाद सफलतापूर्वक क्रेडिट कार्ड अप्लाई हो जायेगा.
kotak 811 credit card charges क्या है ?
फीस और Charges को विस्तार से जानने के लिए लिंक पर क्लिक कर सकते हो – क्लिक हियर. यहाँ पर मै आपको मुख्या charges के बारे में बताता हूँ
- Joining Fees- नही देनी है
- Annual Fees – कुछ नही है
- Addon Card Fees -नही देनी है
- ATM से पैसे निकालने पर/ Call a Draft/ Fund Transfer/ Cash Advance में से 10,000 के लेन देन पर 300 रूपए चार्ज कटेगा
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Kotak 811 Credit card Apply के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह की जानकारी के लिए website पर विजिट करते रहें
ये भी पढ़ें –