भारत मे बैन के बीच ट्विटर को भी बैन की बात होने लगी इसी बीच ट्विटर की तरह ही एक भारतीय एप्प बहुत ही पॉपुलर हो रहा है जिसका नाम है koo App। यह koo app kya hai ?
इस App का आपने जरूर सुना होगा और यहाँ मैं इसी के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइए जानते हैं koo App क्या है? और आप इसे कैसे इश्तेमाल कर सकते है?
Koo App क्या है? (koo app in hindi)

Koo App, ट्विटर की तरह एक भारतीय सोशल मीडिया प्लेटफार्म है जहां पर हम ट्विटर की तरह ही अपनी बात रख सकते हैं और अपने फ्लावर बढ़ा सकते हैं
Twitter की तरह ही इसमें भी आप किसी की भी पोस्ट को लाइक, कमेंट, Re – Koo (Twitter की भाषा में Re-tweet) और शेयर कर सकते हो
इस एप्प के प्लेस्टोर पर 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं। प्लेस्टोर पर इसकी रेटिंग 4.6 है। यह 100% भारतीय कम्पनी है
आपको बता दूँ कई बड़े स्टार, न्यूज़ चैनल और राजनेताओ ने इसपे अपना एकाउंट बना लिया है। जैसे अनुपम खेर,रिपब्लिक भारत, पियूष गोयल , स्मृति ईरानी, कंगना रानौत
Koo app के founder और सीईओ कौन है ?
koo app के founder और सीईओ Aprameya Radhakrishna हैं आप यहाँ पर क्लिक करके Linkedin पर उनकी प्रोफाइल देख सकते हैं.
Koo App डाउनलोड कैसे करें?
एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है। यह एप्प एंड्राइड और ios दोनों के लिए उपलब्ध है. एप्प को डाउनलोड करने के लिए गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर पर पर जाकर Koo App सर्च करना है।
इसके इनस्टॉल बटन पर क्लिक करके Koo App को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है। एंड्राइड यूजर इस लिंक पर क्लिक करके भी Koo App डाउनलोड कर सकते हैं।
Koo App में एकाउंट कैसे बनाये ?

एकाउंट बनाना बहुत ही आसान है आप नीचे दिए स्टेप को फॉलो करके एकाउंट बना सकते हो । koo app डाउनलोड होने के बाद एकाउंट बनाने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें।
- स्टेप 1 – koo App ओपन करें और अपनी भाषा चुने
- स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर डाले और वेरीफाई करें
- स्टेप 3 – अपना प्रोफाइल फोटो लगाए या स्किप कर दें
- स्टेप 4 – Koo App पर चुनिंदा लोगो को फॉलो करें
अब आपका Koo App पर एकाउंट बन गया है बड़ी आसानी से और आप समझ गये होंगे की koo app kya hai? अब जानते है Koo App में फीचर क्या है और इसे इश्तेमाल कैसे करना है?
Koo App feature क्या है ?
यह एप्प पूरी तरह से ट्विटर की तरह ही है और फीचर भी लगभग उसी की तरह ही है तो आइए जानते है कैसे कमाल के फीचर है इसके और किस काम में आते हैं
Koo – जिस तरह ट्विटर में ट्वीट होता है वैसे ही इसमें Koo है। इसमें Koo का बटन दिया हुआ हैं जिस पर क्लिक करके Koo कर सकते हो मेरा मतलब अपने विचार साझा कर सकते हो
हैशटेग – Koo में भी आपको ट्रेंडिंग हैशटैग देखने को मिल जाएंगे आप अपनी पोस्ट में भी हैशटेग का यूज़ कर सकते हो
Trending Koos – यहां पर आपको ट्रेनिंग पोस्ट दिखाई देगी जो कि 24 घंटे में पॉपुलर हुई हो।
FOLLOW – koo app में दसरो को फॉलो करने के लिए फॉलो का बटन दिया गया है जिसे कप दुसरो को फॉलो कर सकते हो और दूसरे आपको
Comment preference – koo में कमेंट को कंट्रोल करने का भी विकल्प दिया है आप अपनी पोस्ट पर अपने फॉलोवर या सभी के लिए या किसी के लिए कमेंट करने का चुनाव कर सकते हो कि वो आपकी पोस्ट पर कमेंट कर सकते है या नही
Media और link – ट्विटर की तरह इसमे भी आप फोटोज, वीडियोस, GIF, लिंक, इमोजी और पोल पोस्ट कर सकते हो
मैसेज – इसमे मैसेज का भी विकल्प दिया हुआ है जिससे आप दूसरों को msg भेज सकते हो और दूसरों के msg रिसीव कर सकते हो।
Notification – Koo पर आप नोटिफिकेशन को अपने हिसाब से मैनेज कर सकते हो
यहां पर आपने जिनको फॉलो क्या हुआ है आप उनकी नोटिफिकेशन को चालू कर सकते हो, उनका साउंड बन्द कर सकते हो या फिर pop up स्क्रीन एनेबल कर सकते हो।
इसके अलावा आपके पास आने वाले डायरेक्ट मैसेज, New Follower, ट्रेन्डिंग Koos और ट्रेनिंग न्यूज़ के नोटॉफिकेशन को भी आप इसी तरह कंट्रोल कर सकते हो
Koo app का इश्तेमाल कैसे करें ?
Koo App का इश्तेमाल करना बहुत ही आसान है आप नीचे दी गयी जानकारी को फॉलो करके koo App को चलाना सीख सकते हो।
Home – यहाँ पर आपको ऊपर Feed और People दो विकल्प दिखाओ देंगे पहला feed जिसमें आपको उन लोगो को पोस्ट दिखाई देंगी जिनको आपने फॉलो करके रक्खा हुआ है।
दूसरा People यहाँ पर आपको केटेगरी के हिसाब से लोग दिखाई देंगे जैसे Entertainment में अनुपम खेर और कंगना रानौत जिससे आप बड़ी आसानी से उनको फॉलो कर सकते हो
हैशटेग– होम के बाद # का ऑप्शन दिया होता है यहां पर क्लिक करने पर आपको वो हैशटेग दिखाई देंगे जो कि koo app पर ट्रेन्डिंग में है
किसी भी पॉपुलर हैशटेग पर अपनी बात रखने के लिए उस हैशटेग के बगल में Koo पर क्लिक करना है। जब आप उस हैशटेग पर क्लिक करेंगे तो आप उन सभी लोगो को पोस्ट पढ़ पाएंगे जिन लोगो ने इस हैशटैग का यूज़ किया होगा
सर्च – यहाँ पर क्लिक करके आप किसी भी लोग को सर्च कर सकते हो इसके अलावा आपको उसी सर्च कीवर्ड पर हैशटेग और पोस्ट भी दिखाई देंगे
मैसेज – यहाँ पर आपको दूसरों के द्वारा भेजे गए msg रिक्वेस्ट दिखाई देंगे और उन्हें आप रिप्लाई भी कर सकते हो
नोटॉफिकेशन – अंत मे आपको नोटिफिकेशन का ऑप्शन दिखाई देगा जहां पर आपको सभी प्रकार की नोटिफिकेशन दिखाई देंगी।
Koo App पर पोस्ट कैसे करें यानि Koo कैसे करें?
पोस्ट करना बहुत ही आसान है आपको सिर्फ Koo बटन पर क्लिक करना है और जो भी पोस्ट करना चाहते है पोस्ट बटन पर क्लिक करके कर सकते हैं
Koo App पर खुद की पोस्ट और Re-koo कहाँ दिखाई देंगे। ?
अपने खुद की पोस्ट,लाइक और Re-koo देखने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल वाले बटन पर क्लिक करना है इसके बाद ये सारी चीजें दिखाई देंगी
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ Koo एप्प के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की koo app kya hai ? कैसे यूज़ करें?
ऐसी ही जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें और इस पोस्ट को भी ज्यादा से जायदा शेयर करें जिससे लोगो तक Koo के बारे में सारी जानकारी पहुँच सके.
ये भी पढ़ें –
- Dukaan App kya hai? कैसे इस्तेमाल करें पूरी जानकारी
- Dhani Health और Dhani One Freedom Card क्या है? पूरी जानकारी
- Umang App full Form: Umang App क्या है?, और इस्तेमाल कैसे करें?
- खबरी स्टूडियो एप्प क्या है? खबरी एप्प से पैसे कैसे कमाए? पूरी जानकारी
- Mx TakaTak App Refer क्या है? Mx Taka Tak से पैसे कैसे कमाए? (25000/Month)