Khabri Studio App क्या है? पैसे कैसे कमाए ?

खबरी स्टूडियो एप्प क्या है
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हेल्लो दोस्तों, इस पोस्ट में मै आपको ऐसे प्लेटफोर्म के बारे में बताने जा रहा हूँ जहाँ पर आप खुद का ऑडियो बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

ऑडियो बनाकर पैसे कमाने का तरीका कोई नया नही है अगर इसको गाने के तौर पर देखें तो हजारों सिंगर अपनी आवाज से ही अच्छा पैसा कमा रहे हैं.

इसके अलावा पॉडकास्ट बनाकर, लोगों को न्यूज़ या कहानी सुनाकर भी लोग पैसा कमाते हैं, अगर आप भी अच्छा बोल लेते हैं तो अपना ऑडियो बनाकर खबरी एप्प से पैसे कमा सकते हैं.

अगर आपको नही पता की खबरी एप्प क्या है? खबरी स्टूडियो एप्प क्या है? और खबरी एप्प से पैसे कैसे कमाए? पर चैनल कैसे बनाये तो परेशान होने की जरूरत नही है

यहाँ मै आपको खबरी स्टूडियो एप्प के बारे में ही बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं इस एप्प के बारे में

खबरी स्टूडियो एप्प क्या है?

खबरी स्टूडियो एप्प ऐसा एप्प है जहाँ पर आप अपनी ऑडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हो. आप किसी भी प्रकार की ऑडियो बना सकते हैं और उसको पोस्ट कर सकते हो.

आपकी ऑडियो खबरी एप्प पर दिखाई देती है जहाँ लोग आपकी ऑडियो को सुनते है और कमेंट करते हैं. सीधे तौर पर समझाऊ तो “खबरी स्टूडियो एप्प” सिर्फ ऑडियो क्रिएटर के लिए ही है.

इस एप्प में क्रिएटर ऑडियो को पोस्ट कर सकता है. आने वाले कांटेस्ट के बारे में जान सकता है उसमे हिस्सा ले सकता है और इसी एप्प में उसके कमाए हुए पैसे भी शो होते हैं.

खबरी स्टूडियो एप्प में क्रिएटर जो भी ऑडियो बनाकर पोस्ट करता हैं वो ऑडियो खबरी एप्प पर दिखाई देती है और लोग खबरी एप्प पर आपकी ऑडियो सुनते हैं और प्रतिकिर्या देते हैं .

अब आप समझ गये होंगे खबरी एप्प और खबरी स्टूडियो एप्प दोनों अलग अलग एप्प है. एक कंटेंट क्रिएटर के तौर पर ऑडियो पोस्ट करने के लिए आपको खबरी स्टूडियो एप्प डाउनलोड करना होता है.

Khabri Studio App Download कैसे करें ?

खबरी स्टूडियो एप्प को आप इस लिंक पर क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं या फिर गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Khabri Studio App सर्च करके भी डाउनलोड और इंस्टाल कर सकते हैं.

जब आप यह एप्प डाउनलोड कर लेते हैं तो Account बनाने के लिए आपको निन्न स्टेप फॉलो करना है.

  • सबसे पहले खबरी एप्प को ओपन करें
  • Login/sign with Phone पर क्लिक करें
  • अपने मोबाइल नंबर डालें और send OTP पर क्लिक करें
  • मोबाइल नंबर वेरीफाई होने के बाद Enroll Now पर क्लिक करें
  • Create a New Channel पर क्लिक करें
  • Create Your First channel पर क्लिक करें
  • चैनल की प्रोफाइल Image अपलोड करें
  • चैनल की केटेगरी, नाम, Description डालें
  • Create Channel पर क्लिक करें

ये सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका चैनल क्रिएट हो जायेगा. अगर आप बाद में चैनल की प्रोफाइल में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो सेटिंग्स पर जाकर कर सकते हैं.

खबरी एप्प से पैसे कैसे कमाए ?

खबरी एप्प से पैसे कमाने के लिए आपको ऑडियो बनाकर पोस्ट करना होता है. जितने ज्यादा लोग आपकी ऑडियो को सुनेगे आप उतना ज्यादा पैसे कमा पाओगे.

इसके अलावा खबरी एप्प khbari Studio App पर काफी सारे Gigs चलते रहते हैं जिसमे 5000 – 500 तक इनाम की राशि भी सुनिश्चित होती है

आप Gigs के अनुसार अपना ऑडियो बनाकर पोस्ट कर सकते हो और इनाम की राशि जीत सकते हो. khbari App पर कई लेवल होते हैं और आपको पैसे भी लेवल के हिसाब से भी मिलते हैं.

जैसे जैसे आपका लेवल बढ़ता है खबरी एप्प से पैसे कमाने के तरीके भी बढ़ जाते हैं. नये लोग जो खबरी पर होते हैं उनका लेवल Rising Star होता है. खबरी एप्प पर लेवल कुछ इस प्रकार हैं.

1. Rising Star – इस लेवल पर आप खबरी एप्प पर गिग में हिस्सा लेकर पैसे कमा सकते हो.

2. Silver Creator – इस लेवल पर आप अपने कंटेंट और गिग दोनों से पैसे कमाते हो इस लेवल को अनलॉक करने के लिए 40 ऑडियो और 100 followers होने चाहिए

3. Gold Creator– इस लेवल पर कंटेंट, गिग, प्रमोशन तथा कई तरीकों से पैसे कमाते हो. लेवल को अनलॉक करने के लिए आपके पास 35 कंटेंट और 20,000 followers होने चाहिए

4. Platinum Creator – इसमें आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो. इस लेवल को अनलॉक करने के लिए आपको 30 कंटेंट पोस्ट करना है और 1 लाख Followers होने चाहिए

Khabri Studio App में ऑडियो कैसे पोस्ट करें?

1. ऑडियो पोस्ट करने के लिए आपको बीच के प्लस वाले बटन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद Recording वाले बटन पर क्लिक करके आप अपनी आवाज रिकॉर्ड कर सकते हो.

2. अगर आपने कोई ऑडियो पहले से बना रक्खी है तो Open File Manager पर क्लिक करके उसको अपलोड कर सकते हो.

3. यही पर काफी सारे अलग अलग केटेगरी के ऑडियो टेम्पलेट भी दिए है जिसका इश्तेमाल आप अपनी ऑडियो के शुरुवात में कर सकते हो.

4. ऑडियो रिकॉर्ड होने के बाद Done पर क्लिक करना है और Audio की Image, Title, Description और बाकी चीजें भरकर पोस्ट बटन पर क्लिक करना है. कुछ समय बाद आपका ऑडियो पोस्ट हो जायेगा.

5. एप्प में ऑडियो के बैकग्राउंड में म्यूजिक, इफ़ेक्ट लगाने और ऑडियो कट करने का विकल्प भी दिया गया है आप उसे अपनी ऑडियो को बेहतरीन बनाने के लिए यूज़ कर सकते हो.

निष्कर्ष – यहाँ पर मैंने खबरी एप के बारे में आपको सारी जानकारी अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है और मुझे पूरी उम्मीद है आप “खबरी एप्प क्या है? खबरी स्टूडियो एप्प क्या है? और खबरी एप्प से पैसे कैसे कमाए?” की जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

One thought on “Khabri Studio App क्या है? पैसे कैसे कमाए ?”
  1. खबरी app बहुत बढ़िया app है इसमें आप स्वयं किसी एक पसंद के विषय को चुनकर हिस्सेदार बन सकते हो और ऑडियों में रोज अपने आर्टिकल भेज सकते हो लोग आपके आर्टिकल को सुनने के बाद लाइक करते है और प्रतिक्रिया देते हैं।

Comments are closed.