ऑनलाइन एप से पैसे कमाने का क्रेज लोगों में इतना ज्यादा है की शायद ही कोई होगा जिसने ऑनलाइन पैसा कमाने की कोशिश न की हो। गूगल प्ले स्टोर पर ढेरो ऐसी पे मिल जाएँगी जो ये दावा करती है की आप उनसे पैसे कमा सकते हैं।
ऐसी ही एक एप जो गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है और लोगों का दावा है की आप इससे पैसे कमा सकते हैं इस एप का नाम है “Jawa Eye” । बहुत से लोग इस एप के बारे में नेट पर सर्च करते हैं “jawa eye app kya hai in hindi”
अब सवाल यह है की क्या वाकई में हम इस एप से पैसे कमा सकते हैं क्या Jawa Eye App Real है ? या फिर Fake है ? मुझे पता है आपके मन में इस एप को लेकर काफी सवाल होंगे। इस पोस्ट में मै इस एप के बारे में सारी जानकारी दूंगा जिससे आपको सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगे।
Jawa Eye App परिचय
Jawa Eye App क्या है ? मिली जानकरी के अनुसार Jawa Eye App में फिल्मों का प्रमोशन होता है यहाँ पर इंडोनेशिया और भारत की फिल्मे होती प्रमोट है। इस एप में पैसे कमाने की भी सुविधा है।
इस एप में टास्क और ऑफर्स कम्पलीट करके पैसे कमाए जाते हैं। पैसे कमाने के लिए आपको कम से कम 10$ जमा करने होते है इसके बाद आपको रोजाना पैसे मिलने लगेंगे । अगर आप ज्यादा इन्वेस्ट करते हो तो आपको रोजाना ज्यादा पैसे मिलेंगे।
इस एप में रेफरल प्रोग्राम भी दिया है यानि आप किसी को रेफ़र करके भी पैसे कमा सकते हो । अगर आपको रेफ़र से ज्यादा पैसे कमाने है तो ज्यादा लोगों को रेफ़र करना होगा ।
अगर आप गूगल प्ले स्टोर पर इसके रिव्यु पढेंगे तो कई लोगों ने इस एप 5 स्टार रेटिंग दी है और इसकी एवरेज रेटिंग भी 4.5 है। एक भाईसाहब ने अपने रिव्यु में इस एप के बारे में लिखा की उहोने 50$ इन्वेस्ट करके 9 dollar 4 दिन में और 10$ बोनस कमाया है यानि 4 दिन में 19$ कमाए हैं।
इस एप से बहुत से लोग पैसे कमाने का दावा करते है और कई लोग इससे पैसे कमा भी रहे हैं लेकिन क्या सच में इस एप से पैसे कमाए जा सकते हैं ? क्या यह सच में एक रियल एप है ? इस बारे में हम आगे बात करेंगे
Jawa Eye App Referral Code
Jawa Eye App में रजिस्टर करने के लिए Referral Code की जरूरत पडती है आप हमारे रेफरल कोड का इश्तेमाल करके इसमें अकाउंट बना सकते हो। Jawa Eye App Referral Code: PE0gMW

इस एप में आप ईमेल आई डी से या मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर कर सकते हो। रजिस्टर करने के बाद पैसे कमाने के लिए इस एप में कुछ Amount Deposit करना पड़ता है।
Jawa Eye App Real or Fake ?
Jawa Eye App एक Fake App हो सकती है । इस तरह की बहुत सी एप मार्किट में पहले भी आ चुकी है । Dokodemo App इसका अच्छा उदाहरण है। इस तरह की फेक एप का लोगों को फंसाने का तरीका बहुत ही सीधा होता है।
पहले यह एप मार्किट में भ्रम फैलाती है और लोगों को सच में पैसा देती है धीरे धीरे जब लोगों को विश्वास होने लग जाता है और जब ज्यादा से ज्यादा लोग इनसे जुड़ने लगते हैं और अपने पैसे लगा देते हैं तो यह कंपनियां सारा पैसा लेकर फरार हो जाती है।
इस तरह की एप प्ले स्टोर पर किसी भी फेक सर्विस के नाम से लिस्ट हो जाती है लेकिन असल में इनका काम दूसरों को पैसे कमाने का सपना दिखाकर उनसे पैसे लूटने होता है ।
Jawa Eye App Interface
अगर आप इस एप का इंटरफ़ेस देखेंगे तो आपको साफ़ समझ आएगा की कहीं से भी यह एप वास्तविक नही दिखती है। इस एप में चल रहे Advertisment देखकर ऐसा लगता है की इन्होने ग्रफिफ डिज़ाइनर को पैसे ही नही दिए हैं।
निष्कर्ष – Jawa Eye App एक फेक एप है और आप इससे पैसे नही कमा सकते हैं अगर आप इन्टरनेट पर इस एप की जानकरी के लिए jawa eye app kya hai in hindi सर्च कर रहे थे तो आपको अब जानकारी मिल गयी होंगी ।
अगर आप वाकई में App से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको म्हणत करनी कोई स्किल का विकास करना होगा । अगर आप बिना किसी स्किल के पैसे कमाना चाहते हैं तो Winzo App को ट्राई कर सकते हैं। Winzo App के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नीचे दी हुई पोस्ट पढ़ सकते हैं।