अगर आप गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं तो आपने JAR App का नाम जरूर सुना होगा. बहुत से लोगों ने इस एप का इश्तेमाल भी किया होगा
Jar App के माध्यम से गोल्ड में इन्वेस्ट करना बहुत ही आसान है लेकिन पैसे को निकालना भी काफी आसान है. अगर आपने Jar में इन्वेस्ट किया है और पैसे को निकालना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए है.
इस पोस्ट के माध्यम से मै आपको यही बताने जा रहा हूँ की Jar app se paise kaise nikale ? तो आइये जानते हैं की जार एप से पैसे निकाल सकते है ?
Jar app क्या है ?
Jar app एक डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट एप्प है. इसमें आप डिजिटल गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो . अगर आप गोल्इड में इन्सवेस्ट करने की सोच रहे हैं तो इस एप के माध्यम से कर सकते हैं.
अप्प का इंटरफ़ेस काफी सरल है और आप इसमें आसानी से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो. इस एप्प में गोल्ड में इन्वेस्ट करना काफी आसान है.
आप बड़ी आसानी से गोल्ड खरीद सकते हो और गोल्ड के दाम बढ़ने पर उसे बेचकर अपने पैसे अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो. इस एप्प में आप 100 रूपए से भी गोल्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हो.
इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4..3 स्टार की रेटिंग मिली है और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं. इस एप्प में आप एक बार में या फिर डेली गोल्ड में इन्वेस्टमेंट की लिमिट सेट कर सकते हो जिसके बाद आटोमेटिक डेली गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट होते रहेंगे
Jar app se paise kaise nikale ?
Jar App में इन्वेस्ट किये हुए पैसे को निकालना काफी आसान है. पैसे निकालने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
1. Jar App को ओपन करें
2. इसके बाद उपर बायीं तरफ तीन बार पर क्लिक करें

3. फिर Sell gold पर क्लिक करें

4. अब आपके पास जितना भी गोल्ड है वो अपने प्राइस के साथ उपर दिखाई देगा.

5. आपको जितना भी गोल्ड बेचना है वो Amount भर देना है.
6. इसके बाद Withdraw Cash पर क्लिक कर देना है.
7. इसके बाद withdraw Anyway पर क्लिक कर देना है.
8. पैसे ट्रान्सफर करने के लिए UPI ID भर देनी है
9. इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगा.
Jar app se paise nikalne ki niyam aur sharte ?
Jar app से आप उस पैसे को नही निकाल सकते हैं जो आपने 24 घंटे के अंदर जमा किये हैं. 24 घंटे के अंदर जमा किये हुए पैसे को आप 24 घंटे के बाद ही निकल सकते हो.
Jar App minimum withdrawal की कोई लिमिट नही है आप सोने में इन्वेस्ट किये हुए पैसे को कभी भी निकाल सकते हो.
उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की जार एप क्या है? और जार एप से पैसे कैसे निकालें ? जार एप के बारे में विस्तार से जानकारी के लिए ब्ब्लोग पर विजिट करते रहें..
Mujhe jar app se bahar nikalna hai
Or ab na mujhe paise invest karna hai to mujhe logut kaise karna hai
Mujhe jar app se bahar nikalna hai
Or ab na mujhe paise invest karna hai to mujhe log outkaise karna hai
Aur es apps me jo paisa ad huaa o v nikalana hai
Reply
बहुत आसानी से पैसे निकाल सकते हो. जैसा पोस्ट में बताया हुआ है वैसा करो