Jar app kya hai ? Jar app से 18000/Month kaise kamaye ?

jar app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

jar app kya hai ? सोने की कीमत पिछले 5 सालों में बढ़ ही रही है और आने वाले सालों में और बढ़ेगी जिस वजह से लोग गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट करते हैं और कीमत बढ़ने पर उससे लाभ कमाते हैं.

सोने में इन्वेस्ट का तरीका काफी पुराना है लेकिन आज के समय में डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट का चलन काफी तेज़ी से बढ़ रहा है गूगल प्ले स्टोर में बहुत सी एप्प अ गयी हैं जिनसे आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हैं.डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट के मामले में Jar app काफी समय से चर्चा में है.

अगर आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट की सोच रहे हो तो इस एप्प की मदद से आप डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो. इस आर्टिकल में मै Jar App के बारे में सारी जानकरी देने जा रहा हूँ जैसे Jar app क्या है? कैसे Download करें ? Jar app me paise kaise kamaye और jar app kaise kam karta hai ?

अगर आप jar app ke bare mein jankari चाहते हैं तो पोस्ट को पूरा पढ़े तो चलिये जानते हैं Jar App के बारे में

Jar app क्या है ?

यह एक डिजिटल गोल्ड इन्वेस्टमेंट एप्प है. इस एप्प में आप डिजिटल गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट कर सकते हो और लाभ कमा सकते हो. इस अप्प का इंटरफ़ेस काफी सरल है और आप इसमें आसानी से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो.

Jar app, Safegold का ऑफिसियल पार्टनर है और जार के माध्यम से गोल्ड में सभी इन्वेस्टमेंट Safegold के माध्यम से होती है. Safegold, गोल्ड में इन्वेस्टमेंट के लिए Trusted Platform है.

Paytm, phonepe, amazon Pay, Tanishq, Flipkart, DBS, Axix Bank, Kreditbee, Tata Neu, jar, 5Paisa, Bajajfinserv etc Safegold के ऑफिसियल पार्टनर है.

jar app कैसे काम करता है ?

जार एप्प में गोल्ड में इन्वेस्ट करना काफी आसान है. आप बड़ी आसानी से गोल्ड खरीद सकते हो और गोल्ड के दाम बढ़ने पर उसे बेचकर अपने पैसे अपने बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

इस एप्प में आप 100 रूपए से भी गोल्ड में इन्वेस्ट करना शुरू कर सकते हो. गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए paytm, UPI का use कर सकते हो.

इस एप्प को प्ले स्टोर पर 4..3 स्टार की रेटिंग मिली है और 1 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुकें हैं. इस एप्प में आप एक बार में या फिर डेली गोल्ड में इन्वेस्टमेंट की लिमिट सेट कर सकते हो जिसके बाद आटोमेटिक डेली गोल्ड में पैसे इन्वेस्ट होते रहेंगे

jar App में प्रत्येक इन्वेस्टमेंट पर एक फ्री Spin मिलता है जिसको Spin करने पर आप 1 रूपए से 5 रूपए तक जीत जाते हो यही पैसे My Jar Winnings पर जुड़ जाते हैं

जब आपके पास 100 रूपए हो जाते है तो उन्हें आप बैंक में ट्रान्सफर भी कर सकते हो. आप नीचे देख सकते हैं My Jar Winnings कितनी है

अपनी My Jar Winnings देखने के लिए locker पर क्लिक करें फिर My Jar Winnings पर क्लिक करके jar Earning देख सकते हो

Digital Gold क्या होता है?

जिन लोगों को नही पता की डिजिटल गोल्ड क्या होता है उनको बता दूँ जब आप किसी कंपनी के एप से Digital Gold खरीदते हो तो उस एप में गोल्ड की असली कीमत का सोना उसमे दिखता है

जैसे की मान लीजिये सोने की कीमत 5000/gram है और अपने 5000 का डिजिटल सोना खरीदा है तो उस कम्पनी की एप में 1 ग्राम सोना खरीदा हुआ दिखाई देगा

डिजिटल गोल्ड खरीदने पर कंपनी आपके नाम पर physical Gold खरीद लेती है जिसे आप अपने घर पर माँगा भी सकते हो या फिर दाम बढ़ने पर कम्पनी को बेच कर प्रॉफिट कमा सकते हो.

Jar App Download कैसे करें ?

इस एप्प को app गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं या फिर नीचे लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Jar App डाउनलोड कर सकते हैं.

Download Jar App

Jar App में अकाउंट कैसे बनाये ?

अकाउंट बनाना काफी आसान है अकाउंट बनाने के लिए नीचे दिए स्टेप को फॉलो करना होगा.

स्टेप 1 – App को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें

स्टेप 2 – अपना मोबाइल नंबर डालें और नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें

स्टेप 3 -I Have a promo code पर क्लिक करें और Promo Code : One@Every डालें

स्टेप 4 – Enter Your Name में अपना नाम डालें और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 5 – अपनी Age और Gender सेलेक्ट करें और Next बटन पर क्लिक करें

स्टेप 6 – सभी परमिशन को Allow करें और Spin to Win पर क्लिक करें

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा. अकाउंट बनने के बाद आप गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो

Jar App को इश्तेमाल कैसे करें ?

Home – यहाँ पर आपको Gold का buying Price, Daily Investment, Send Invite, Gift gold to someone जैसे आप्शन दिखाई देंगे

Discover – इस आप्शन पर क्लिक करने पर View Referrals, UPI Auto invest Setup, Paytm Auto Invest setup, Enable Battery Optimization, Spare Change Auto-invest जैसे विकल्प दिखी देंगे

Transactions – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके द्वारा इन्वेस्ट किये गये पैसे दिखाई देंगे अगर आपने किसी को gold gift किया है तो उसका स्टेटस यही पर देख सकते हैं.

Locker – Locker पर क्लिक करने के बाद gold को सेल करने का विकल्प दिखाई देगा इस तरह खरीदे हुए गोल्ड को बेचकर पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो या फिर गोल्ड को घर पर डिलीवर करवा सकते हो

Jar app से पैसे कैसे कमाए ?

Jar App से आप दो तरीकों से पैसे कमा सकते हैं. 1. पहला – Gold में इन्वेस्ट करके 2.दूसरा – Refer करके

1.गोल्ड में इन्वेस्ट करके – यह तरीका जार एप से पैसे कमाने का मुख्या तरीका है. गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे को आप कुछ दिनों या हफ्तों में नही कमा सकते हैं.

गोल्ड का प्राइस समय के साथ बढ़ता है अगर हम 10 साल पहले गोल्ड ला प्राइस देखे तो कितना कम था लेकिन आज काफी ज्यादा है. इसी तरह हम आज गोल्ड में इन्वेस्ट करते हैं तो कुछ सैलून बाद अच्छा रेतुर्न मिल सकता है.

गोल्ड में इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के लिए आप धीरे धीरे थोड़े थोड़े पैसे भी इन्वेस्ट कर सकते हो. जार एप आपके खर्च किये हुए पैसे को नजदीकी 10 से राउंड ऑफ कर लेता है.

मान लीजिये आपने 15 रूपए खर्च किये तो यहाँ पर जार एप इसे 20 रूपए ही मानता है और बचे हुए 5 रूपए गोल्ड में इन्वेस्ट करने के लिए बोलता है. इस तरह आप चिल्लर से गोल्ड में इन्वेस्ट कर सकते हो.

2. Jar App Refer & Earn – Jar App में Refer & Earn का भी प्रोग्राम दिया है जिसके अनुसार जब कोई किसी की रेफरल लिंक से यह एप्प डाउनलोड करेगा और इश्तेमाल करेगा तो रेफ़र करने वाले को पैसा आयेगा

किसी की रेफरल लिंक से यह एप्प डाउनलोड करके पहली बार गोल्ड में इन्वेस्ट करने पर उसको 1 रूपए मिलेगा और जब वो 5 इन्वेस्ट करेगा तब रेफ़र करने वाले को 20 रूपए मिलेंगे

यहाँ पर 500 रूपए/रेफर की बात एक दम झूठी है. रेफ़र किये फ्रेंड के पहली बार इन्वेस्ट करने पर आपको 1 रूपए मिलता है और 5 इन्वेस्ट करने पर 20 रूपए मिल जाते हैं इसके बाद वो जितना भी इन्वेस्ट करेगा आपको उसका 1% कमीशन मिलता रहेगा

Related Post

👉Glowroad App क्या है ? 20,000Rs./Month कैसे कमाए ?
👉Rojgar Pay App kya hai ? 10,000 Rs./Month कैसे कमाए ?
👉Citymall App से पैसे कैसे कमाए ? 15,000 रूपए/Month
👉Freeup App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ?

Jar App से पैसे कैसे निकाले ?

1. Jar App को ओपन करें

2. इसके बाद उपर बायीं तरफ तीन बार पर क्लिक करें

3. फिर Sell gold पर क्लिक करें

4. अब आपके पास जितना भी गोल्ड है वो अपने प्राइस के साथ उपर दिखाई देगा.

5. आपको जितना भी गोल्ड बेचना है वो Amount भर देना है.

6. इसके बाद Withdraw Cash पर क्लिक कर देना है.

7. इसके बाद withdraw Anyway पर क्लिक कर देना है.

8. पैसे ट्रान्सफर करने के लिए UPI ID भर देनी है

9. इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर हो जायेगा.

Jar App वास्तविक है या नकली

kya jar app safe hai ? Jar App Gold का ऑफिसियल पार्टनर SafeGold है यानि आप जो भी गोल्ड खरीदेंगे वो SafeGold के माध्यम से ही होंगे. SafeGold एक Trusted प्लेटफार्म है जो की गोल्ड में इन्वेस्ट करने में हेल्प करता है.

Jar App में जितने भी Transaction होंगे वो सही SafeGold के साथ होंगे तो Jar App में जितने भी गोल्ड से सम्बंधित इन्वेस्टमेंट होंगे वो सभी SafeGold के साथ कनेक्टेड हो जायेंगे.

Jar App के फायदे ?

  • कम से कम 10 रूपए से इन्वेस्टमेंट शुरू कर सकते हो.
  • यह एप फिजिकल गोल्ड में भी provide करती है.
  • इस एप में डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्टमेंट पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं.
  • इस एप को इश्तेमाल करने के लिए KYC की ज़रूरत नही पडती है.
  • इस एप के माध्यम से आप UPI ID भी लिंक कर सकते हैं
  • .5 Gram गोल्ड की इन्वेस्टमेंट पर गोल्ड की डिलीवरी अपने घर पर भी ले सकते हैं.
  • Jar App Safegold का ऑफिसियल पार्टनर है इसमें सारे Transaction Safegold की तरफ से ही किये जाते हैं

अंतिम शब्द – डिजिटल गोल्ड में इन्वेस्ट के लिए बहुत सी एप्प लांच हो रही है. किसी भी एप में इन्वेस्ट करने से पहले उसके Terms & Condition को जरूर पढ़ें ताकि बाद में पछताना न पड़े

Jar App की बात करूं तो मैंने अभी इस एप को ज्यादा इश्तेमाल नही किया है अगर आपने इस एप को इश्तेमाल किया है तो अपना एक्सपिरेंस जरूर साझा करें ताकि दूसरों को भी जानकारी मिल सके

उम्मीद करता हूँ आपको Jar App के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की jar app kya hai ? कैसे डाउनलोड करें और कैसे इश्तेमाल करें ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

6 thoughts on “Jar app kya hai ? Jar app से 18000/Month kaise kamaye ?”
  1. Your blog site is excellent. Say thanks to you truly for providing plenty of both useful and interesting advise.

Comments are closed.