Instagram में Monetization कैसे चालू करें ?

Instagram ने क्रिएटर के लिए Monetization फीचर ओन कर दिया है जिससे अब क्रिएटर रील्स बनाकर पैसे कमा सकते हैं. इन्स्ताग्राम ने क्रिएटर को रील्स के बोनस भी शेयर किया है.

यह बोनस किसी क्रिएटर को मिल है तो किसी क्रिएटर को नही . आइये जानते हैं Instagram में Monetization कैसे चालू करें ? और इसके लिए क्या प्रोसेस कम्पलीट करना पड़ेगा.

Instagram Monetization Requirement क्या है?

अगर आप चाहते हो तो आपके Instagram में Monetization फीचर आ जाये तो इसके लिए आपका इन्स्ताग्राम अकाउंट क्रिएटर अकाउंट होना चाहिए या फिर बिज़नस अकाउंट होना चाहिए

अगर आपका अकाउंट पर्सनल अकाउंट है तो उसको बदलकर क्रिएटर अकाउंट या फिर बिज़नस अकाउंट कर लेना है. अपना अकाउंट क्रिएटर अकाउंट में स्विच करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

Instagram Account को क्रिएटर अकाउंट कैसे स्विच करें ?

  1. सबसे पहले इन्स्ताग्राम में उपर दाई तरफ 3 बार पर क्लिक करें
  2. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें
  3. इसके बाद नीचे स्क्रॉल करें और अकाउंट पर क्लिक करें
  4. इसके बाद सबसे नीचे Switch Account Type पर क्लिक करें
  5. जहाँ पर Switch to Creator Account का विकल्प आ जायेगा.
  6. आप्शन पर क्लिक कर देना है और आपका अकाउंट Creator Account में स्विच हो जायेगा.

Instagram Monetization के लिए योग्य है या नही ?

अगर आपको जानना है की आपका Instagram Monetization के लिए योग्य है या नही ? तो इसके लिए सबसे पहले इन्स्टाग्राम सेटिंग में जाकर क्रिएटर पर क्लिक करना है.

इसके बाद नीचे Monetization Status का आप्शन दिखाई देगा फिर उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद अगर आपका इन्स्टा अकाउंट Monetization के लिए योग्य है तो You Are eligible for Monetisation का विकल्प दिखाई देगा.

Instagram Monetization Bonus क्या है?

Instagram ने क्रिएटर के लिए Monetization तो ओन कर दिया है साथ ही बोनस भी दिया है. यह बोनस किसी क्रिएटर को मिला है तो किसी को नही

यह बोनस dollar में होता है किसी को 30 $ तो किसी को 20$ या किसी को कितने भी dollar बोनस के रूप में मिले होंगे. यह आपके कंटेंट और मेटा की पालिसी पर डिपेंड करता हा की आपको कितना बोनस मिला है?

Instagram Monetization Bonus कैसे चेक करें ?

यह बहुत ही आसान है इसके लिए सबसे पहले इन्स्टा की सेटिंग में जाना है फिर Creator पर क्लिक करना है जिसके बाद एक न्य पेज खुलेगा. अगर उस पेज पर सबसे पहला आप्शन Bonuses का आ रहा है तो आपको Bonus मिल चूका है.

अब आपको बोनस पर क्लिक करना है और चेक करना है की आपको कितना बोनस मिला है और नीचे दिए हुए आप्शन पर क्लिक करके अपने बैंक डिटेल और बाकि चीजें भी भर देनी है ताकि आपका पैसा आपके अकाउंट में आ सके.

Instagram Monetization Bonus को बैंक में कैसे ट्रान्सफर करें ?

Instagram Monetization bonus को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए 28 दिनों के भीतर 1000 dollar कम्पलीट करने होंगे. आपको जितना भी बोनस मिला है उसको निकालने के लिए 1000 dollar कम्पलीट करने होंगे

जब आपके 1000 Dollar कम्पलीट हो जायेंगे तब आप अपने पैसे को अपने खाते में ट्रान्सफर कर सकते हो. क्योंकि अभी 1 Dollar = 80 रूपए चल रहा है इसलिए 1000 dollar में आपको 80,000 रूपए मिलेंगे.

उम्मीद है आपको Instagram monetization in india के बारे में पूरी जानकारी देने की कोशिश की है उमीद है आपको सब समझ आ गया होगा.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page