भारत के एक और Battle Royale Game, Indus जल्द ही India में लांच होने जा रहा है. कुछ समय पहले Mayhem Studios द्वारा Underworld Gang Wars Game को जल्द ही भारत में लांच करने की योजना थी.
हालाँकि Underworld Gang Wars Game अभी तक भारत में लांच नही हुआ है लेकिन यह गेम गूगल प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध हो चूका है.
Indus Battle Royale Game भी जल्द ही Pre Registration के लिए उपलब्ध हो जायेगा. इस पोस्ट में मै Indus Game के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.
Indus Battle Royale Game के बारे में
Indus, Supergaming द्वारा निर्मित भारतीय बैटल रॉयल गेम है. Supergaming एक गेमिंग कम्पनी है जिसने Silly Royale और Mask Gun जैसे गेम का निर्माण किया है.
Indus Game का ट्रेलर Youtube पर लांच हो चूका है और जल्द ही यह गेम प्ले स्टोर पर प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा. आगामी गेम इंडस पीसी, कंसोल और मोबाइल पर उपलब्ध होगा।
Indus Game का Pre Registration कैसे करें ?
Indus Game का Pre Registration के बारे में कोई जानकारी नही दी गयी है हालाँकि उम्मीद जताई जा रही है की यह गेम जल्द ही साल के अंत तक प्री रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध होगा.
Indus Game Character
गेम के दो करैक्टर निकलकर सामने आये हैं जो की देखने में बहुत ही खूबसूरत है. इनमे से पहले करैक्टर एक इंसान की तरह है हालाँकि वो अपने चेहरे पर मास्क लगाये हुए हैं.

वहीं दूसरा करैक्टर में हाथी के सर लगाये हुए दिखाया गया है. दोनों ही करैक्टर काफी उनीक है और उनको देखकर लगता है गेम काफी मजेदार होगा.
Indus Game Graphics
दिखाए गये टीज़र भी गेम की ग्राफ़िक्स बहुत ही बढ़िया है. बैटल ग्राउंड को बहुत ही सुन्दर डिजाईन किया गया है. गेम में इफ़ेक्ट भी काफी दिए गये हैं. यह सारी चीजें आप टीज़र में भी देख सकते हो.
यह भी पढ़ें –