Indriver App क्या है? पार्ट टाइम ड्राइविंग करके पैसे कैसे कमाए ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में मै आपको Indriver App India के बारे में बताने जा रहा हूँ की ये एप्प आखिर है क्या? और किस काम में हम इस एप्प का यूज़ कर सकते हैं पूरी जानकारी देने जा रहा हूँ जिससे आपके मन में इस एप्प को ले कर जो भी सवाल हो दूर हो जाएँ।

भारत में कैब बुक करने के लिए दो कंपनी बहुत ही मशहूर है जिसमे एक का नाम OLA और दूसरी कंपनी का नाम UBER है हालाँकि OLA कंपनी ज्यादा पोपुलर हैं।

जैसा की हम सभी जानते हैं जब हमे कहीं जाना होता है तो हम इन कैब को ऑनलाइन घर बैठे बुक करते हैं और ये हमे अपनी मंजिल पर पहुंचा देती है। ठीक इसी तरह ही Indriver App भी काम करती है और OLA, UBER की तरह हम आने जाने के लिए इस कंपनी की कैब को बुक कर सकते हैं।

Indriver App India क्या है ?

Indriver App एक Ride-Hailing App है और यह 300+ शहरों और 31 देशों में उपलब्ध है। इस एप्प में कई सारे फीचर है जो बाकी Ride-Hailing App से अलग बनाती है।

इस एप्प में आसानी से मिलने वाले ऑफर के बारे में जान सकते हैं, आने जाने के लिए अपने पसंद का ड्राईवर चुन सकते हैं और अपनी ट्रिप का लिए उसको रेटिंग भी दे सकते हैं।

Indriver App की ख़ास बात ये हैं की आप इसमें अपने पैसे की बोली लगाते हैं जैसे मान लीजिये अगर आपको पॉइंट A से पॉइंट B तक जाना है। तो पॉइंट A से पॉइंट B तक आप एक निर्धारित राशि बता कर अपनी राइड की रिक्वेस्ट डाल देते हो।

आपकी ये रिक्वेस्ट सभी ड्राईवर के पास उस एरिया में दिखाई देती है। अगर किसी ड्राईवर को आपका ये रिक्वेस्ट सही लगता है तो जाहिर सी बात है वो आपका रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लेगा और आपके बताये हुए स्थान पर आपको लेने के लिए पहुँच जायेगा।

अगर आपको ड्राइविंग करके कुछ पैसे कमाने है तो ये एप्प इस प्रकार की सुविधा भी देती है। Indriver पर आप ड्राईवर बनकर आराम से पैसे कमा सकते हो। अगर आप बहुत ड्राइविंग करते हैं तो इस एप्प की मदद से लोगों को उनके निर्धारित स्थान पर पहुंचाकर पैसे कमा सकते हैं।

Indriver App Download और इनस्टॉल कैसे करें?

इस एप्प को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप इस लिंक पर क्लिक करके Google Play Store पर जाकर ये एप्प डाउनलोड कर सकते हो। इस एप्प को Google Play Store से डाउनलोड करने के निम्न स्टेप हैं।

1. सबसे पहले आप इस लिंक पर क्लिक करें।

2. गूगल प्ले स्टोर पर जानकर एप्प इंस्टाल करें।

3. एप्प डाउनलोड आपके फोन में इंस्टॉल हो जायेगा।

Indriver App में अकाउंट कैसे बनाये ?

जब आप इस एप्प को डाउनलोड करके ओपन करते हो तो आपको तो आपको इसमें अपना अकाउंट बनाना होता है। अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना हैं।

  • 1. Indriver App को ओपन करें
  • 2. Get Started पर क्लिक करना है।
  • 3. अपना मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें
  • 4. Passenger या Driver पर क्लिक करें
  • 5. अपना नाम डालें और Next Button पर क्लिक करें
  • 6. अब आपका अकाउंट Indriver app पर बन चूका है।

Indriver App को यूज़ कैसे करें?

Indriver app को यूज़ करना बहुत ही आसान है जब आप इस एप्प में अपना अकाउंट बना लेते हैं तो आपके सामने कुछ इस तरह से एप्प में दिखाई देता है जैसा की आप नीचे दी गयी फोटो में देख सकते हैं।

Indriver App पर कैब कैसे बुक करें ?

Indriver App पर कुछ ही स्टेप में अपनी कैब की रिक्वेस्ट डाल सकते हो और जब किसी ड्राइवर को आपकी रिक्वेस्ट मिलेगी तो वो आपकी रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करके आपको लेने आपके दिए हुए स्थान पर पहुँच जायेगा। राइड बुक करने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है।

1. सबसे पहले एप्प को ओपन करें और उपर 3 बार पर क्लिक करें

2. आपका मेनू बार खुल जायेगा जिसमे City पर क्लिक करें

3. इसके बाद Book a Ride का आप्शन आपको दिखाई देगा।

4. यहाँ पर आपको जिस भी तरह की Ride या Intercity बुक करना हो उसको सेलेक्ट करना हैं।

5. Destination में आपको जहाँ पर पहुंचना है उस जगह का नाम डालना है आप आप वो जगह नक़्शे पर देखकर बुक करना चाहते हैं तो Show on Map पर क्लिक करके ऐसा कर सकते हैं।

6. Offer Your fare पर आपको वो पैसा डालना है जो आप ड्राईवर को देना चाहते हो आप रूपए अपने हिसाब से डाल सकते हो अगर किसी को आपका ऑफ़र मंजूर होगा तो वो आपको लेने आ जायेगा। मेरे ख्याल से आपको ऐसा अमाउंट डालना चाहिए जिससे किसी को घाटा न हो।

7. Comment और Wishes में आप अपनी मर्जी से कुछ भी लिख सकते हैं जो आपको सही लगे।

8. सारे स्टेप को फॉलो करने के बाद आपको Book a Ride पर क्लिक कर देना है। और इस तरह से आप Indriver पर अपनी Ride Book कर सकते हैं।

Conclusion – तो दोस्तों ये अब आपको Indriver App India के बारे में जरूरी जानकारी समझ आ गयी  होगी. और आप ये  भी समझ गये होंगे की Indriver App India पर ड्राईवर कैसे बुक करते हैं और पैसे कैसे कमाते हैं.

अगर आपको इस पोस्ट में किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो कमेंट के जरिये बता सकते हैं। पोस्ट पसंद आये तो शेयर करने न भूलें और App से Related जरूरी जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करते रहें।