Imobile Pay App क्या है ? इससे क्या फायदे हैं ?

Imobile Pay App kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको Imobile Pay App kya hai? इस बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं. आज के समय में रूपए भेजने के लिए लोग UPI बेस्ड एप्प Google pay, Phone pe, Amazon Pay का यूज़ करते हैं.

लेकिन इन एप्प से यह समस्या आती है की अगर हमारे पास गूगल पे अप्प है तो पैसा भेजने के लिए दुसरे के पास भी गूगल पे एप्प होना चाहिए

इसी प्रकार Phone pe, Amazon Pay कोई भी एप्प हो बार कोड स्कैन करके किसी को पैसा भेजने के लिए उसके पास वही सेम एप्प होनी चाहिए नही तो बार कोड स्कैन नही हो पायेगा

उदाहरण के तौर पर अमेज़न पे एप्प से बार कोड स्कैन करके गूगल पे से पैसे ट्रान्सफर नही हो पाएंगे लेकिन Imobile Pay एप्प इन सब से अलग है और पैसे के लेन देन को आसान बनाने के लिए है तो आइये जानते हैं इसके बारे में

Imobile Pay App kya hai ?

Imobile Pay एप्प ICICI Bank द्वारा लांच एप्प है. यह एक ऐसी एप्प है जिससे हम किसी भी कंपनी के UPI एप्प में बार कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते हैं.

आप किसी को भी पैसे भेज रहे हो और वो कोई सा भी एप्प यूज़ करता हो आप इस एप्प बड़ी आसानी उसका बार बार कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते हो.

Imobile Pay App Download कैसे करें ?

इस एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है आप इस लिंक पर क्लिक करके गूगल पे स्टोर पर जाकर इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो या फिर आप डायरेक्ट गूगल प्ले स्टोर पर जाकर इस एप्प को सर्च करके भी डाउनलोड कर सकते हो.

Imobile Pay app में अकाउंट कैसे बनाये ?

Imobile Pay में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है. सबसे पहले इस एप्प को डाउनलोड कर लेना है फिर अकाउंट बनाने के लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है

स्टेप 1 – एप ओपन करें और मागी गयी परमिशन को allow कर दें

स्टेप 2 – स्क्रीन पर लिखे Let’s Get Started पर क्लिक करें

स्टेप 3 – Do You Have a Referral Code पर क्लिक करे या फिर Continue पर क्लिक करें

स्टेप 4 – अपना सिम सेलेक्ट करें जिससे आप अकाउंट बनाना चाहते हो और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 5 – इसके बाद 4 डिजिट का PIN डालना होगा इसके लिए Continue पर क्लिक करें

स्टेप 6 – 4 डिजिट का PIN डालें और उसको फिर से डालें तथा Submit बटन पर क्लिक करें

स्टेप 7 – यह पिन एक पासवर्ड की तरह है और लॉग इन करने के लिए इस pin की जरूरत पड़ेगी

स्टेप 8 – इसके बाद 4 डिजिट का PIN डालें फिर आपसे तुरंत लॉग इन करने Fingerprint को स्कैन करने लिए कहेगा

स्टेप 9 – आपको Allow बटन पर क्लिक करना है और अपनी फिंगर को Fingerprint स्कैनर पर रखकर Fingerprint सेट कर लेना है.

अब आप सिर्फ अपनी Fingerprint से ही इस एप्प को ओपन कर पाओगे बार बार पिन डालने की जरूरत नही पड़ेगी

स्टेप 10 – अब आपको अपना UPI सेट करना होगा जिसके लिए एप्प में ही You’re Almost Ready to Start पर क्लिक करना है.

स्टेप 11 – अपनी बैंक को सेलेक्ट करना है और Continue पर क्लिक करना है.

स्टेप 12 – SMS के माध्यम से UPI अपने आप ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से वेरीफाई हो जायेगा और आपका बैंक इस एप्प से लिंक हो जायेगा

स्टेप 13 – अब आप इस एप्प के थ्रो UPI के माध्यम से पेमेंट कर सकते हो

ये सारे स्टेप फॉलो करने के बाद Imobile Pay में आपका अकाउंट बन जायेगा और आपका बैंक UPI से लिंक हो जायेगा जिससे आप दुसरे UPI एप्प की तरह ही इससे भी पैसे भेज सकते हो.

Imobile Pay app का इश्तेमाल कैसे करें?

एप्प का इश्तेमाल करने के लिए आपको अपनी Fingerprint स्कैनर से लॉग इन करना है या फिर आप पिन डालकर भी लॉग इन कर सकते हो

  1. सेंड मनी – इस पर क्लिक करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हो
  2. कलेक्ट मनी – इस पर क्लिक करके आप पैसे कलेक्ट कर सकते हो
  3. इसके अलावा आप मोबाइल, DTH, इलेक्ट्रिसिटी Bill इत्यादि जमा कर सकते हो
  4. बीच वाले बटन पर क्लिक करके बार कोड स्कैन करके पैसे भेज सकते हो

निष्कर्ष – उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Imobile Pay App kya hai और कैसे इश्तेमाल करें? नये नये एप्प के बारे में जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.