IIFL Refer And Earn Program से कमाए 500 Rs ? जाने पूरी जानकारी

IIFL यानि India Infoline एक भारतीय विविध वित्तीय सेवा कंपनी है जिसका मुख्यालय मुंबई में है। यह कंपनी IIFL Securities Trading App के माध्यम से शेयर मार्किट में निवेश की सुविधा देती है.

IIFL Securities में Refer And Earn Program भी मौजूद है जिससे आप दूसरों को रेफ़र करके अछ्छे पैसे कमा सकते हैं इसके साथ ही जो भी रेफ़र की हुई लिंक से IIFL Securities में अकाउंट खोलता है उसको भी फायदा मिलता है.

खैर अगर आप यहाँ पर इसके IIFL Refer And Earn Program के बारे में जानने आये तो आपको इस एप के बारे जरूर जानते होंगे फिर भी मै आपको इसके बारे में बता देता हूँ

IIFL Securities Online Trading App के बारे में

IIFL Securities india के बेस्ट फुल सर्विस स्टॉक ब्रोकर है. अगर आप शेयर मार्किट में इन्वेस्ट करने के लिए डीमेट और ट्रेडिंग अकाउंट खोलने की सोच रहे हैं तो इसमें खोल सकते हैं

इस एप को गूगल प्ले स्टोर पर 4.4 की रेटिंग मिली हुई है जो की काफी और 5 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं जो की काफी अच्छी बात है.

इसमें अकाउंट खोलने के लिए पहले वर्ष कोई भी चार्ज नही देना होता है बाकि चार्ज की बात करें तो वो इस प्रकार है

  • ETF और Mutual Fund में 0 रूपए ब्रोकरेज चार्ज
  • डिलीवरी, Intraday, F&O, Currency & Commodity ट्रैड में 20 रूपए चार्ज
  • Account Maintenance Charges पहले वर्ष के लिए free है और बाद में 250 रूपए/ Year है

IIFL Refer And Earn Program के बारे में

IIFL Refer And Earn Program में आप पर रेफ़र 500 रूपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है. इस प्रोग्राम के अनुसार जब आप किसी को IIFL Securities App रेफ़र करते हो तो आपको 500 का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है.

इस गिफ्ट वाउचर को आप तुरंत रेडीम कर सकते हो. IIFL Refer And Earn Program की कुछ नियम व शर्ते भी जिसके अनुसार ही आपको पर रेफ़र कमीशन दिया जाता है.

यहाँ पर आपको रेफ़र का कमीशन तभी दिया जाता है जब आपके द्वारा रेफ़र किये लिंक से कोई 30 दिन के भीतर सफलतापूर्वक अकाउंट बना लेता है और अकाउंट खोलने के 30 दिन के भीतर 1000 रूपए से ज्यादा का ट्रैड करता है

सफलतापूर्वक रेफ़र होने पर आपको 500 रूपए का गिफ्ट वाउचर दिया जाता है जिससे आप Amazon Pay, Flipkart, Myntra आदि जगह इश्तेमाल कर सकते हो.

IIFL Refer And Earn Terms and Condition

1. जब कोई आपके रेफ़र किये लिंक से 30 दिन के भीतर IIFL में अकाउंट खोलता है और अकाउंट खोलने के 30 दिन के भीतर ट्रैड करता है तभी आपको प्रॉफिट मिलता है.

2. कस्टमर द्वारा सफलतापूर्वक अकाउंट खोलने के बाद और ट्रैड (Intraday/Delivery/F&O) करने के 7 दिन के भीतर आपको Rs. 500 का गिफ्ट वाउचर प्राप्त हो जाता है.

3. मिले हुए गिफ्ट वाउचर को आप पोर्टल पर जाकर 60 दिन के भीतर क्लेम कर सकते हैं 60 दिन के बाद गिफ्ट वाउचर समाप्त हो जायेगा

4. रेफ़र का लाभ आपको तभी मिलेगा जब आपके कस्टमर द्वारा सफलतापूर्वक अकाउंट खोलने के बाद कम से कम 1000 रूपए का ट्रैड (Intraday/Delivery/F&O) करता है.

5. यहाँ पर Free ETF ट्रैड को एक सफलतापूर्वक ट्रैड नही माना जायेगा. अगर आपका कस्टमर Free ETF trade करता है तो आपको रेफ़र का लाभ नही मिलेगा

5. रेफरर क्लाइंट एक दिन में केवल 2000 रुपये तक के वाउचर को क्लेम कर सकता है। 2000 रूपए से उपर के वाउचर को क्लेम करने के लिए रेफरलकर्ता को अगले दिन का इन्तेजार करना होगा ।

6. रेफरलकर्ता एक महीने में सिर्फ 25 लोगों को ही रेफ़र कर सकता है इससे ज्यादा रेफ़र होने पर मान्य नही होंगे

7. रेफरर को आईआईएफएल का मौजूदा क्लाइंट/ग्राहक होना चाहिए। यह ऑफर आईआईएफएल कर्मचारियों और सब-ब्रोकर के लिए लागू नहीं है।

8. यदि कोई संदर्भित क्लाइंट पहले से ही आईआईएफएल सिक्योरिटीज लिमिटेड डेटाबेस के साथ मौजूदा क्लाइंट या संभावित क्लाइंट के रूप में मौजूद है, तो इसे रेफ़रल नहीं माना जाएगा

9. इस कार्यक्रम में भाग लेकर, रेफ़रलकर्ता पुष्टि करता है कि रेफ़रलकर्ता ने अपना विवरण प्रदान करने के लिए संदर्भित व्यक्ति की सहमति प्राप्त कर ली है

रिवॉर्ड को क्लेम कैसे करें ?

IIFL में काफी सारे ब्रांड हैं जैसे – अमेज़न पे, फ्लिप्कार्ट, Boat इत्यादि आप इनमे से किसी का भी गिफ्ट वाउचर ले सकते हो. अपने रिवॉर्ड को क्लेम करना काफी आसान है.

  1. App को ओपन करके लॉग इन करें
  2. Refer And Earn पर क्लिक करें
  3. Referral Dashboard पर क्लिक करें
  4. फिर अपना रिवॉर्ड क्लेम करें

Reward Claim करने के लिए यह वीडियो देख सकते हैं –

रेफ़र की लिंक से डाउनलोड करने पर क्या फायदा मिलता है?

रेफ़र की हुई लिंक से IIFL में अकाउंट बनाने से न सिर्फ रेफ़र करने वाले को फायदा होता है बल्कि अकाउंट बनाने वाले को बहुत से लाभ मिलते हैं.

यहाँ पर रेफ़री को FREE Demat + Trading Account मिलता है. इसके अलावा 5000 रूपए तक का डिस्काउंट वाउचर और फ्री में 5000 रूपए की कीमत का स्टॉक मिलता है

रेफ़री के यह सभी लाभ खाता खोलने के 7 दिन के भीतर मिल जाता है. यहाँ पर रेफ़री का मतलब उस इन्सान से हैं जो की दुसरे की रेफरल लिंक से अपना डीमेट अकाउंट चालू करेगा

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको IIFL Refer And Earn प्रोग्राम के बारे में सारी चीजे अच्छे से समझ आ गयी होगी और आपको समझ आ गया होगा की इस प्रोग्राम एक क्या फायदे हैं.

ये भी पढ़ें –

1 thought on “IIFL Refer And Earn Program से कमाए 500 Rs ? जाने पूरी जानकारी”

Leave a Comment