Fantasy App में Howzat App का नाम भी काफी मशहूर है. बहुत से लोग इस एप का इश्तेमाल करते हैं. अगर आप भी इस एप का इश्तेमाल करने की सोच रहे हैं तो इसके बारे में जान लेना ही सही रहेगा
इस पोस्ट के माध्यम से मै Howzat App का Review देने जा रहा हूँ जिससे आप समझ पाएंगे की Howzat App बाकि Fantasy App से किस प्रकार अलग है और आपको इसे इश्तेमाल करना चाहिए या नही ?
Howzat App के बारे में
Howzat App एक Fantasy Gaming App है. इस एप्प में क्रिकेट, फुटबॉल, सॉलिटेयर और रमी जैसे गेम खेल सकते हैं. मल्टीप्ललर गेम होने की वजह से आपको अलग गेम के दूसरी एप डाउनलोड करने की जरूरत नही पडती है.
इसकी ख़ास बात यह है की इसमें पैसे जमा करने पर पहला मैच फ्री खेलने का मौक मिलता है. ऐसा नही है की आप पैसे जमा करने के बाद कोई भी राशी का टूर्नामेंट फ्री में खेल सकते हो
फ्री टूर्नामेंट खेलने की एंट्री फीस फिक्स होती है जो की 20 रूपए तक होती है जब आप पहली बार पैसे जमा करते हो तो यही 20 रूपए माफ़ हो जाते हैं और आप उस टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकते हो.
Howzat में प्रैक्टिस मोड भी दिया गया है जिसमे आप बिना कोई रूपए लगाये कोई भी क्रिकेट टूर्नामेंट खेल सकते हो. आइये जानते हैं Howzat App पर कौन से गेम किस प्रकार खिलवाये जाते हैं
Cricket –
टूर्नामेंट – आईपीएल के समय खेले जाने वाले टूर्नामेंट की राशी काफी ज्यादा होती है और बड़े बड़े मैच खेले जाते हैं. आईपीएल के बाद भी टूर्नामेंट होते हैं हालाँकि उनके प्राइज उतने ज्यादा बड़े नही होते हैं.
एंट्री फीस – एंट्री फीस की बात करें तो बड़ी लीग को ज्वाइन करने के लिए 35- 50 रूपए ही देने होते हैं. शुरू में एंट्री फीस कम हो सकती है लेकिन मैच के दिन एंट्री फीस बढ़ जाती है.
वेलकम बोनस
वेलकम के तौर पर इसमें 500 रूपए जमा करने पर 500 रूपए का बोनस मिलता है. इसके साथ ही 100 रूपए में 50 रूपए बोनस, 200 रूपए में 125 रूपए बोनस और 2000 रूपए पर 3000 बोनस मिलता है.
First Game Free
Howzat में आपको पहला गेम फ्री में खेलने का मौका मिलता है लेकिन इसकी शर्त को जान लेना भी जरूरी है. पहला गेम फ्री खेलने की शर्त यह है की पहले आपको Howzat में पैसे जमा करने होते हैं.
पैसे जमा करने के बाद आप अपना पहला मैच फ्री में खेल सकते हो. यह ऑफर सिर्फ 24 घंटे के लिए ही मान्य होता है यानि पैसे जमा करने के 24 घंटे के भीतर ही फ्री मैच खेलने की सुविधा ले सकते हो.
KYC प्रोसेस
अकाउंट को पूरी तरह से एक्टिवेट करने के लिए अकाउंट को वेरीफाई करना होता है जिसके लिए KYC प्रोसेस कम्पलीट करना होता है और PAN Card वेरीफाई करना होता है.
हालाँकि 10,00 रूपए से कम पैसे निकालने के लिए पैन कार्ड को वेरीफाई करने की जरूरत नही पड़ती है और KYC से ही काम चल जाता है.
KYC प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर ID जैसे डॉक्यूमेंट के विकल्प दिए हैं. इनमे से किसी भी डॉक्यूमेंट का ID Number भरकर उसकी फोटो खींच कर अपलोड करनी है.
साथ ही PAN Card को वेरीफाई करने के लिए PAN Card Number भरकर उसकी फोटो खींचकर अपलोड करनी होती है. जिसके बाद आपका PAN Card वेरीफाई हो जाता है.
टूर्नामेंट
इसमें बड़े बड़े टूर्नामेंट खेले जाते हैं हालाँकि ड्रीम 11 जैसी बड़ी App के मुकाबले जितने बड़े टूर्नामेंट नही होते हैं. इसमें हाईएस्ट टूर्नामेंट प्राइज 60 लाख से 40 लाख के बीच रहते हैं.

प्राइज का साथ गाड़ी या कार के भी ऑफर साथ में रहते हैं यानि पैसा तो मिलेगा ही साथ ही कार या बाइक जो भी प्राइज में होगा वो मिलेगा.
इसकी खास बात यह है की इसमें जीतने की रैंकिंग काफी दूर तक रखी गयी है यानि अगर आपकी टीम की रैंकिंग काफी नीचे भी रहती है तो भी बहुत सम्भावना है की आपको कुछ न कुछ प्राइज मिलेगा ही मिलेगा.
इसी वजह से इसमें रैंकिंग 1 लाने वाले को ड्रीम 11 की तरह ज्यादा पैसे ऑफर नही किये जाते हैं हालाँकि रैंकिंग 1 लाने वाला 1 लाख से 5 लाख रूपए तो जीत ही जाता है.
Entry Fees
किसी बड़े मैच को ज्वाइन करने की एंट्ट्री फीस 34 रूपए से 50 रूपए के बीच होती है और इनामी राशी लाखो में होती है. इसमें काफी कम रैंकिंग तक इनामी राशी रखी जाती है.
यदि अगर आपकी रैंकिंग बहुत नीचे भी है तो चांसेस है की आप कुछ न कुछ इनाम जीत हो जाओगे. काफी नीचे रैंकिंग तक इनामी राशी रखने पर फर्स्ट रैंकिंग की इनामी राशी कम कर दी जाती है.
एक तरह से देखा जाये तो Howzat ऐसे लोगो के लिए जो टूर्नामेंट में कुछ न कुछ पैसे जीत कर ले जाना चाहते हैं. इसमें पहली रैंकिंग लाने वाले को 1 लाख से 5 लाख रूपए तक मिल ही जाते हैं.
Payment Withdrawal
Howzat App में पैसे निकालने के लिए Bank और UPI जैसे विकल्प मौजूद हैं. आप कम से कम 50 रूपए निकाल सकते हो. पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट होना चाहिए
रेफरल बोनस
रेफरल बोनस की बात करें तो Howzat App किसी को रेफ़र करने पर अच्छा खासा पैसा देता है. नये ऑफर के तहत Howzat App किसी को 24 अप्रैल से पहले रेफ़र करने पर 600 रूपए कमा सकते हो.
इसमें आपको 150 रूपए तुरंत मिलते हैं बाकि 450 रूपए बोनस मिलता है. ऑफर खत्म होने के बाद रेफ़र करने पर 500 रूपए मिलेंगे
नये ऑफर के तहत पहले दोस्त से 50 रूपए और दुसरे दोस्त से भी 50 रूपए तुरंत मिलेंगे लेकिन दुसरे दोस्त से आपको 100 रूपए एक्स्ट्रा कैश मिलेगा
100 रूपए एक्स्ट्रा कैश को बडी बोनस का नाम दिया गया है बाकि 450 रूपए बोनस के तौर पर हर बार रेफेर्र करने पर मिलते रहेंगे.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Howzat App का Review अच्छे से समझ आया होगा. पोस्ट में मैंने सभी चीजों की जानकारी को अछ्छे से समझाने की कोशिश की है उम्मीद है आपको समझ आ गयी होगी.
ये भी पढ़ें –