How to refer cred app : क्रेड एप क्रेडिट का बिल पेमेंट करने के लिए काफी अच्छी एप है यह एप क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने पर काफी अच्छे रिवॉर्ड पॉइंट और कैशबैक देती है.
इस एप में Refer and Earn का भी प्रोग्राम दिया गया है जिसके तहत एक रेफ़र पर आपको 700 रूपए मिलते हैं साथ ही ज्वाइन होने वाले को 250 रूपए मिलते हैं
क्रेड एप का Refer and Earn प्रोग्राम काफी अच्छा है और इस प्रोग्राम को इश्तेमाल करने के लिए आपको इसमें अकाउंट बनाना होता है.
क्रेड एप में अकाउंट बनाने के लिए क्रेडिट कार्ड होना जरूरी है. बहुत से लोगों के पास क्रेडिट कार्ड नही होता है इस वजह से वो इसमें अकाउंट नही बना पाते हैं.
अगर कोई ऐसा तरीका हो जिससे क्रेड एप में बिना अकाउंट बनाये इसको रेफ़र कर सके तो कितना अच्छा हो. यहाँ मै ऐसा ही तरीका बताने जा रहा हूँ
बिलकुल सही पढ़ा आपने यहाँ मै ऐसा तरीका बताने जा रहा हूँ जिससे आप क्रेड एप में बिना अकाउंट बनाये इसको रेफ़र करके अच्छे पैसे कमा सकते हो.
आपको बता दूँ क्रेड एप को Onecode App के जरिये आप आसानी से रेफ़र कर सकते हो और कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
One Code App क्या है?
यह एक वर्क फ्रॉम होम जॉब एप है यानि आप घर बैठे काम करके पैसे कमा सकते हो. यह ऐसी एप है जहाँ पर कई सारे अलग केटेगरी के प्रोडक्ट मौजूद हैं.
सभी प्रोडक्ट के अलग अलग प्राइस है आप किसी भी प्रोडक्ट को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो और कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.
One Code App Download कैसे करें ?
इस एप को आप गूगल प्ले स्टोर या एप स्टोर पर जाकर One Code App सर्च करके डाउनलोड कर सकते हो. इसके आलावा आप नीचे लिंक पर क्लिक करके प्ले स्टोर पर जाकर भी डाउनलोड कर सकते हो
क्रेड एप रेफ़र कैसे करें ? (how to refer Cred App)

OneCode App, क्रेड एप पर एक रेफ़र का 700 रूपए देता है. कमीशन के लिए आपके कस्टमर को क्रेड एप पर अकाउंट बनाकर क्रेडिट कार्ड का बिल भरना होगा.
क्रेड एप रेफ़र करने के लिए OneCode App को डाउनलोड करके उसमे अकाउंट बना लेना है तथा KYC भी कम्पलीट कर लेनी है.
इसके बाद एप को ओपन करना है जहाँ आपको स्क्रीन पर काफी सारे अलग अलग प्रोडक्ट दिखाई देने लगेंगे उन्ही में से क्रेड एप भी दिखाई देगा.
क्रेड एप को रेफ़र करने के लिए क्रेड एप पर क्लिक करना है और सभी इंस्ट्रक्शन को फॉलो करके उसको रेफ़र कर देना है
जब भी कोई आपकी लिंक से क्रेड एप डाउनलोड करके अकाउंट बना लेगा और क्रेडिट कार्ड Add करके बिल पेमेंट करेगा तो तो आपको पैसा मिल जायेगा
क्रेड एप रेफ़र करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
- OneCode App को ओपन करें
- Categories पर क्लिक करें
- Credit/PayLater/EMI Card पर क्लिक करें
- थोडा स्क्रॉल करें फिर CRED पर क्लिक करें
- Share Now पर क्लिक करें
- Cred App के बारे में वीडियो देखें
- फिर Share पर क्लिक करके लिंक शेयर कर दें
इस तरह से आप बड़ी आसानी से क्रेड एप डाउनलोड किये बिना रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो. OneCode से ज्यादा पैसे कमाने के लिए बाकि प्रोडक्ट को भी रेफ़र कर सकते हो.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको पोस्ट में दी गयी सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे बिना अकाउंट बनाये Cred App Refer कैसे करें ?
आपको बता दूँ OneCode App में विभिन्न केटेगरी के 40 से ज्यादा प्रोडक्ट है और यह सभी प्रोडक्ट ऐसे हैं जिसको आने वाले समय में पब्लिक इश्तेमाल करेगी ही करेगी
अगर आपके पास काफी अच्छा खासा नेटवर्क है तो OneCode App से काफी ज्यादा पैसे कमा सकते हो.
इस एप का सबसे बड़ा फायदा यह है की आपको किसी भी एप के रेफ़र एंड एअर्न प्रोग्रम को ज्वाइन करने के लिए उसे डाउनलोड करने की जरूरत नही पड़ेगी.
ये भी पढ़ें –