Stumble guys में punch Emote एक Rare emote है. इससे आप अपने साथी खिलाडी को Punch कर सकते हो. Punch Emote लेने के लिए Premium Pass लेना होता है.
Premium Pass लेने के लिए 1200 Gems खर्च करने होते हैं जिनकी कीमत लगभग 242 रूपए होती है. Premium Pass लेने के बाद स्किन, गेम्स, इमोट, टोकन और फुटस्टेप भी मिलते हैं.
यह सभी रिवॉर्ड आपको एक साथ नही मिलता है जैसे जैसे आप गेम खेलेंगे और स्टार्स कलेक्ट करेंगे वैसे वैसे यह चीजें अनलॉक होती रहेंगी.
आपको बता दूँ Premium Pass की अवधि एक महीने की होती है और महीने के 1 से लेकर 30 दिन तक रिवॉर्ड मिलते हैं लेकिन रिवॉर्ड को पाने के लिए गेम खेलना होता है और स्टार्स कलेक्ट करने होते हैं.
इसके बाद आप सभी रिवॉर्ड को अनलॉक कर पाओगे. अगर आप नया Premium Pass आने से पहले सभी रिवॉर्ड कलेक्ट नही कर पाते हो तो मिलने वाले रिवॉर्ड दोबारा नही ले पाओगे.
अगर अभी की बात करें तो अभी के Premium Pass में punch emote नही है इसलिए आप Premium Pass लेने के बाद भी punch emote नही ले पाओगे
Premium Pass में punch emote के अलावा काफी अच्छे emote दिए गये हैं आप उन्हें अनलॉक कर सकते हो. stumble guys में Hug Others Players वाला emote भी बहुत अच्छा है.
Premium Pass लेने के लिए 1200 Gems खर्च करने पड़ते है. काश यह gems फ्री में मिल जाते तो कितना अछ्छा होता ? चलिए जानते हैं फ्री में Premium Pass कैसे ले सकते हैं.
How to get free punch emote in stumble guys
punch emote या दुसरे emote लेने के लिए Premium Pass लेना होता है जिसके लिए 1200 Gems खर्च करने पड़ते हैं. 1200 gems की कीमत भी लगभग 242 रूपए होती है.
Free में Gems लेने के लिए आपको गेम खेलना होगा. जैसे जैसे आप गेम में लेवल पार करोगे आपको gems मिलते रहेंगे. इसके अलावा आप Free Prizes पर क्लिक करके भी gems कमा सकते हो.

Free Prizes पर क्लिक करने के बाद Free पर क्लिक करना है जिसके बाद advertisement चालू हो जायेगा. आप 18 घंटे में चार बार advertisement देख सकते हो और चारो बार फ्री में रिवॉर्ड प्राप्त कर सकते हो.
Reward में 45 उम्मीद है की आपको gems ही मिलेगा. इस तरह से आप गेम खेलकर और Ads देखकर फ्री में gems प्राप्त कर सकते हो और Premium Pass अनलॉक कर सकते हो.
उम्मीद है आप समझ गये होंगे की How to get punch emote in stumble guys. गेम से सम्बंधित पोस्ट पढने के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
यह भी पढ़ें –
2 Comments
stumbler · June 21, 2022 at 3:45 pm
kya yaar time waste kardiya
twiggy · September 7, 2022 at 6:36 pm
ong though