दोस्तों, क्या आप किसी खास कारण से अपना Meesho Account डिलीट करना चाहते हैं? लेकिन आपको मीशो ऐप में इसे डिलीट करने का विकल्प नहीं मिल रहा, तो घबराइए नहीं,
हम आपकी इस समस्या का बहुत ही आसान सा समाधान लेकर आएं जिसके माध्यम से मात्र कुछ मिनटों में ही आप अपना मीशो ऐप अकाउंट डिलीट कर पाएंगे।
इस आर्टिकल में हमने How to delete Meesho account permanently in Hindi के बारे में अच्छे से समझाने की पूरी कोशिश की है.
इसके अलावा मीशो से जुड़ी कुछ अन्य महत्वपूर्ण जानकारी भी दी है, जिसे जरूर पढ़ें, वरना हो सकता है कि अपना मीशों अकाउंट डिलीट करने के बाद आपको अफसोस हो।
Table of Contents
Meesho app क्या है? और किस काम आता है
Meesho हमारे भारत की एक प्रसिद्ध Reselling कंपनी है। यहां आपको सभी प्रोड्यूट्स होलसेल रेट में अच्छे क्वालिटी में मिलते हैं।
मीशो एप पर आपको बहुत सी कैटेगरी में सामान मिलेगा। जैसे – महिलाओं और पुरषों के फैशन से प्रोडक्ट्स, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, किचन के प्रोडक्ट्स, इलेक्ट्रॉनिक्स आदि।
आप दूसरों के प्रोडक्ट्स पर अपना कमीशन बैठाकर Reselling का काम कर सकते हैं और अगर आप एक नॉर्मल Meesho यूजर हैं तो इस एप से अपने लिए सस्ते कीमत पर अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं।
Meesho App Account Delete करने की जरूरी बातें
1. अपना मीशो अकाउंट डिलीट करने से इस पर से अपनी सभी व्यक्तिगत जानकारी, खासकर अगर आपने अपने पासबुक की फोटो अपलोड की है, तो उसे हटा दें। वरना आपका अकाउंट डिलीट होने के बाद भी उनके डेटाबेस में आपकी व्यक्तिगत जानकारी जमा रहेगी।
2. एक बार मीशो अकाउंट डिलीट होने के बाद आप इसे दुबारा Recover नहीं कर पाएंगे और आपने जो भी प्रोडक्ट्स खरीदने के लिए वाचलिस्ट में add किए होंगे, वे सभी गायब हो जायेंगे।
3. अगर आपने Meesho से कोई प्रोडक्ट ऑर्डर किया होगा, तो डिलीवरी बॉय आपसे कॉन्टैक्ट नहीं कर पाएगा।
How to delete Meesho account permanently in Hindi – मीशो अकाउंट कैसे डिलीट करे
दोस्तों, Meesho app में आपको अकाउंट डिलीट करने का कोई डायरेक्ट ऑप्शन नहीं मिलता है इसलिए अपना मीशो अकाउंट permanently delete करने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं।
1. By call
कॉल के माध्यम से मीशो अकाउंट डिलीट करने के लिए अपने meesho ऐप पर रजिस्टर मोबाइल नंबर से +91-80617-99600 पर सुबह 10:00 बजे से शाम 7:00 के बीच कॉल करें
इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं कि आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। इसके बाद कस्टमर केयर अधिकारी आपका अकाउंट डिलीट कर देगा।
2. By Email
Email के माध्यम से meesho account delete करने के लिए सबसे पहले अपने उस ईमेल आईडी को खोलें, जो मीशो एप पर रजिस्टर हो।
अब मेल के सब्जेक्ट में, Request to delete Meesho account permanently लिखें।
मेल की बॉडी में लिखें ” I want to delete my Meesho account permanently. Please delete it and remove all my personal data from your database.”
इसके बाद इसे help@meesho.com पर send कर दें। इतना करने के कुछ दिनों के अंदर आपका अकाउंट हमेशा के लिए डिलीट हो जायेगा।
3. By Facebook or Twitter
Facebook या Twitter की मदद से अपना मीशो अकाउंट डिलीट करने के लिए आप इनके Facebook या Twitter के ऑफिशियल हैंडल पर जाएं।
फिर इन्हें मैसेज करें कि आप अपना अकाउंट डिलीट करना चाहते हैं। वे बदले में आपको confirmation का रिप्लाई जरूर देंगे और इसके 3 से 5 दिन के अंदर आपका meesho account permanently delete हो जायेगा।
Meesho Account डिलीट करने के बाद क्या करे ?
एक बार अगर आपका Meesho Account डिलीट हो जाए या डिलीट होने के लिए रजिस्टर हो जाए, इसके बाद इसे दुबारा login करने की कोशिश ना करें वर्ना आपका अकाउंट डिलीट नहीं होगा।
साथ ही अगर अकाउंट डिलीट होने के बाद, आपको meesho की तरफ से ढेर सारे मेल और मैसेज आने लगे तो इनसे बचने के लिए आप इनके कस्टमर केयर को फोन करके बात करें और उन्हें मैसेज और मेल करने से मना करें।
इसके अलावा, meesho की तरफ से आ रहे mails को unsubscribe भी करें। मेल को unsubscribe करने के लिए मेल को open करें और नीचे unsubscribe पर क्लिक करें। बस आपका काम हो जायेगा और meesho की तरफ से mails आना बंद हो जायेंगे।
अंतिम शब्द
दोस्तों, अगर आप हमारे आर्टिकल में दी गई जानकारी How to delete Meesho account permanently in Hindi से संतुष्ट हैं तो कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम आपके लिए ऐसे ही और बेहतरीन आर्टिकल ला सकें। धन्यवाद।
very nice blog