पब्जी के बैन होने के बाद इंडिया के लोगो के लिए बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया नाम से नया गेम लांच किया जा चूका है. इस गेम को लोग मजे से खेल रहे हैं
Battleground Mobile India लांच होते ही इसका नया सीजन 19 भी आ गया और कई लोग इस सीजन conqueror Tier तक पहुँच भी चुके हैं तो कई लोग पहुँचने की कोशिश कर रहे हैं.
कई लोगों को पता नही होता की BGMI में Conqueror Ranking कैसे चेक करें यानि How to Check Conqueror Ranking in Battleground Mobile India
अगर आप किसी सीजन conqueror तक पहुँच गये हैं और अपनी रैंक चेक करना चाहते हैं लेकिन नही पता की कैसे करते हैं तो यहाँ मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ
इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको बताने जा रहा हूँ की BGMI में Conqueror Ranking कैसे चेक करते हैं यहाँ मै आपको बता दूँ BGMI और PUBG Mobile दोनों गेम एक जैसे ही हैं तो दोनों में रैंकिंग को चेक करने का तरीका भी एक ही है.
How to Check Conqueror Ranking in Battleground Mobile India OR PUBG
रैंकिंग चेक करना काफी आसान है आप बड़ी आसानी से रैंकिंग चेक करके इंडिया के NO 1 Conqueror प्लेयर के बारे में जान सकते हो तो आइये जानते कैसे
रैंकिंग चेक करने के लिए Battleground Mobile India को ओपन करना है और Inventory के बगल में उपर की तरफ Aero पर क्लिक करना है इसके बाद Clan के नीच Rank का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक कर देना है.

Rank पर क्लिक करते ही आप इंडिया के Top 100 Conqueror Player की लिस्ट देख पाओगे. अभी जब मै यह पोस्ट लिखा रहा हूँ तब फेमस Youtuber की Conqueror रैंक 83 है जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं.
यहाँ पर Conqueror रैंक के अलावा कई सारी और भी रैंक है जैसे Survival Ranking, Finish Ranking, Season Ranking, Popularity Ranking, RP Ranking और Like Ranking
Like Ranking की बात करें तो इंडिया में Sheikh Muiz नाम की ID से किसी खिलाडी की NO 1 रैंक है इसको Player को 77358 Like मिल चुके है.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की BGMI या पब्जी मोबाइल में Conqueror प्लेयर की लिस्ट कैसे चेक करते हैं (How to Check Conqueror list in BGMI )
इस आर्टिकल में बस इतना ही बाकी आप खुद जाकर Top Player की लिस्ट देख सकते हो और आप भी किसी सीजन Conqueror पहुँच जाते हो तो इसी तरह से अपनी रैंकिंग भी देख सकते हो.