How to Check Conqueror list in PUBG Mobile Lite 2023

पब्जी मोबाइल लाइट में 1 जुलाई से Season 11 शुरू हो गया है इस सीजन में कई Top प्लेयर ने Conqueror Tier को हाशिल भी कर लिया है वहीं कई लोग Conqueror जाने की कोशिश में लगे हुए हैं.

Conqueror तक पहुँचने के लिए Top 500 खिलाडियों की सूची में आना होता है जब आप किसी दिन Top 500 खिलाडियों की सूची में किसी भी स्थान पर आ जाते हो तो आप Conqueror Tier पहुँच जाते हो

Conqueror प्लेयर की लिस्ट पब्जी मोबाइल लाइट में आप आसानी से चेक कर सकते हो हालाँकि कई लोगों को Conqueror list चेक करना नही आता है.

अगर आप भी यह बात नही जानते हैं और यह जानना चाहते हैं की पब्जी मोबाइल लाइट में Conqueror प्लेयर की लिस्ट कैसे चेक करते हैं (How to Check Conqueror list in PUBG Mobile Lite ) तो इस आर्टिकल के माध्यम से मै यही बताने जा रहा हूँ

How to Check Conqueror list in PUBG Mobile Lite

पब्जी मोबाइल लाइट में रैंक चेक करना काफी आसान है रैंक चेक करने का आप्शन पब्जी मोबाइल लाइट के होम पेज पर ही दिया होता है लेकिन ज्यादातर लोगों की नज़र में वह आप्शन नही आता है.

जैसा की आप फोटो में देख सकते हैं Conqueror Ranking चेक करने के लिए आपको BC के बगल में Ranking आप्शन पर क्लिक करना है इसके बाद Ranking की लिस्ट खुल जाएगी.

यहाँ पर आप Conqueror Rank, Season Conqueror Rank, Friends Ranking, Popularity Ranking, Like Ranking List देख सकते हो. जैसा की हम जानते हैं रात के 12 बजे के बाद Conqueror Ranking Reset हो जाती है इसलिए Conqueror लिस्ट में नये नये लोगों के नाम देखने को मिल सकते हैं.

वहीं अगर Like Ranking या पॉपुलैरिटी रैंकिंग की बात करें तो इसे बदलने में थोडा समय लगता है चलिए जानते हैं लिस्ट में पहले नंबर के Conqueror प्लेयर के बारे में

No 1 Conqueror Player In PuBg Mobile Lite 06 July 2021

06 जुलाई 2021 में एशिया सर्वर के No 1 Conqueror प्लेयर की बात करें तो इसका नाम कुछ जपानी या चायनीज भाषा में लिखा है जैसा की आप फोटो में देख सकते हो इसके स्टैटिक्स की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है.

  • Match Played – 197
  • Wins – 173
  • Top 10
  • Kills – 564
  • K/D Ratio – 20.89

इस statics के हिसाब से इनका K/D Ratio 20.89 जो की बहुत ही ज्यादा बड़ी बात है यानि इनका एक मैच में 20 किल से कम तो होते ही नही होंगे.

खैर यह बहुत आश्चर्य की बात है लेकिन उससे भी बड़ा झटका तब आपको लगेगा जब मै South America और Europe के Top खिलाडी की बात करूँगा

South America के सर्वर की बात करें तो Squad में No 1 की पोजीशन पर Patel नाम की ID से कोई Player है इस खिलाडी के K/D Ratio की बात करें तो 67.32 है जो की आम इंसान के बस की बात तो लगती ही नही है

वैसे मै किसी को कुछ गलत नही बोलना चाहता हूँ लेकिन इतना ज्यादा K/D Ratio एक Hacker का ही हो सकता है. अब बात करते हैं Europe के Top Player की तो उस खिलाडी की ID SNY | KAYMAGIM नाम से है.

इन भाई साहब के K/D Ratio की बात करें तो आपको बुखार भी आ सकता है Squad में इनका K/D Ratio 431.67 है और इन्होने 247 मैच में 246 मैच जीते हैं. 247 में एक मैच नही जीता शायद इन्होने दान में किसी को दे दिया होगा

अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की पब्जी मोबाइल लाइट में Conqueror प्लेयर की लिस्ट कैसे चेक करते हैं (How to Check Conqueror list in PUBG Mobile Lite )

इस आर्टिकल में बस इतना ही बाकी आप खुद जाकर Top Player की लिस्ट देख सकते हो और आप भी Conqueror पहुँच जाते हो तो इसी तरह से अपनी रैंकिंग भी देख सकते हो.

रिलेटेड पोस्ट –

Leave a Comment