Dollar एक इंटरनेशनल Currency है. सभी देशो का आपस में व्यापर dollar में ही होता है. भारत का व्यापर भी अन्य देशो से dollar में ही होता है.
व्यापार और अन्य कारणों की वजह से मार्किट में उतार चढ़ाव चलता रहता है जिस वजह से भारत रूपए की वैल्यू dollar की तुलना में कम या ज्यादा होती रहती है.
मार्किट के उतार चढ़ाव की वजह से भारत में रूपए की वैल्यू Dollar के मुकाबले कभी भी एक सामान नही रहती है. अगर आप इन्टरनेट पर How many rupees in one dollar सर्च कर रहे हैं तो इसका जवाब हर बार अलग ही मिलेगा
How many rupees in one dollar (एक डॉलर में कितने रूपए होते हैं)
जैसा की मैंने पहले भी बताया रूपए की वैल्यू dollar के मुकाबले घटती बढती रहती है. अभी जब मै यह पोस्ट लिख रहा हूँ तब एक डॉलर = 79.78 रूपए है.
लेकिन रूपए की वैल्यू हमेशा ऐसी नही रहेगी. इसलिए हम एक निश्चित तौर पर नही कह सकते हैं की एक dollar में कितने रूपए होते हैं.
हालाँकि बहुत से ऐसे तरीके हैं जिससे हम जान सकते हैं की एक dollar में कितने रूपए होते हैं. dollar के तुलना में रूपए की वैल्यू बहुत तेज़ी से घटती बढती नही है.
मान लीजिये अगर किसी दिन एक dollar = 78 रूपए है तो हो सकता है उस दिन उसकी वैल्यू 78 रूपए ही रहे. लेकिन रूपए वैल्यू घटती बढती रहती है इस वजह से हो सकता है कुछ दिन बाद एक dollar 78.50 या 77.80 हो जाये
यह वैल्यू कोई फिक्स राशी नही है यह सिर्फ मैंने आपको समझाने के उदाहरण के तौर पर बताया है जिससे आप समझ जाए की रूपए की वैल्यू में कुछ दिन बाद बदलाव हो ही जाता है.
यह भी पढ़ें –
- 1 मिलियन में में कितने रूपए होते है जानने के लिए 1 million kitna hota hai in hindi पर क्लिक करें
One Dollar में कितने रूपए कैसे पता करें ?
एक dollar में कितने रूपए होते हैं यह पता करना बहुत ही आसान है. यह मै सबसे आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप जान पाएंगे की एक डॉलर में कितने रूपए होते है.
पहले तरीका – गूगल पर सर्च करके
गूगल पर “how many rupees in one dollar” या फिर “1 dollar in rupees” search करना है जिसके बाद आपके सामने एक डॉलर की वैल्यू रूपए में लिखी हुई दिखाई देगी.
इसके साथ ही एक ग्राफ भी दिखाई देगा जिसके जरिये आप जान सकते हैं की कब कब dollar की वैल्यू भारतीय रूपए में कितनी थी. ग्राफ की मदद से आप 5 साल पहले रूपए की वैल्यू भी पता कर सकते हैं.

अंतिम शब्द – पोस्ट में मैंने एक डॉलर में कितने रूपए होते हैं यानि How many rupees in one dollar के बारे में सारी जानकारी अच्छे से समझाने की कोशिश की है उम्मीद है आपको सब समझ आ गया होगा.
FAQ
Q. 1 Dollars in rupees in India 2022
Ans. 79.79 (17 July 2022)
Q. 100 dollars in Rupees
Ans. 7978.55 (17 July 2022)
Q. 1 Pound in Rupees
Ans. Pound UK और इंग्लैंड जैसे देशो की करेंसी है. एक पौंड = 94.58 Indian Rupee के बराबर है. (17 July 2022)
Q. 1 Euro in Rupees
Ans. Euro, Germany, France, itly, Portugal जैसे देशो की मुद्रा है. 1 Euro = 80.52 Indian Rupee के बराबर है.