hood app shark tank india में आने के बाद लोगों के बीच तेज़ी से पोपुलर हो गया है. इस पोस्ट में मै इसी एप के बारे में बात करने जा रहा हूँ
सोशल मीडिया प्लेटफार्म ऐसी जगह है जहाँ पर हम अपने विचारो को रख सकते हैं लेकिन यहाँ पर किसी की पहचान गुप्त नही होती है अगर कोई किसी पोस्ट पर कमेन्ट करता हैं तो लोगों को पता होता है की यह कमेंट किसने किया है.
अगर कोई ऐसा प्लेटफार्म हो जहाँ पर आप अपनी पहचान जाहिर किये बिना अपने विचारो को रख सके तो कितना अच्छा हो. Hood App में आप ऐसा कर सकते हैं. Hood App में आप अपनी पहचान छिपाकर अपनी सच्ची कहानियां को दूसरों के साथ साझा कर सकते हो.
Table of Contents
Hood App क्या है ?

Hood App ऐसा सोशल नेटवर्क है जहाँ पर लोग अपनी वास्तविक पहचान छिपाकर अपनी सच्ची कहानियों को दूसरों के साथ साझा कर सकते हैं. इस एप पर कोई भी नकली नाम रखकर अपने विचार साझा कर सकता है.
इस एप में आप ग्रुप बना सकते हो जिसमे लोग आसानी जुड़ सकते हैं और छिपी हुई पहचान से आपस में बात कर सकते हैं. इसमें कई अलग अलग केटेगरी के ग्रुप बने हुए हैं जिसमे आप आसानी से जुड़ सकते हो और लोगों को बातों को पढ़ सकते हो और अपनी बात भी रख सकते हो.
यह एप एंड टू एंड एनक्रिपसन पर आधारित है जिससे आपकी चैट पूरी तरह एनक्रिप्टेड रहती है. Hood App के फाउंडर सोनी लिव के पोपुलर शो शार्क टैंक इंडिया में फंडिंग के लिए भी आया चुके हैं. हुड एप शार्क टैंक इंडिया शो के वीडियो क्लिप को नीचे देख सकते हैं.
Hood को बड़ी बड़ी कंपनियों के CEO जैसे Paytm, CRED, OYO, Boat, Book My Show etc ने फंडिंग दी है. Hood App की खास बात यह है की यहाँ हम किसी भी तरह के विचारों को रख सकते हैं कोई भी आपको पहचान नही पायेगा. अगर आप लड़की तो आप बेजिझक अपने विचार रख सकती हो
Hood में पसंदीदा पोस्ट को लाइक करने का सिस्टम कुओरा की तरह है अगर कोई पोस्ट पसंद आती है तो हम उसे Upvote कर सकते हैं नही तो Downvote कर सकते हैं जितने ज्यादा Upvote होंगे वो पोस्ट उतनी ही पोपुलर होगी. पोस्ट को whatsapp पर शेयर करने का भी विकल्प दिया गया है.
Hood App Download कैसे करें ?
- लिंक पर क्लिक करें – Download Hood App
- प्ले स्टोर पर ओपन करें
- Hood App डाउनलोड करें
- बूम, Hood App आपके फ़ोन में डाउनलोड हो चुकी है.
Hood App में अकाउंट कैसे बनाये ?
- App को ओपन करें Get Started पर क्लिक करें
- मोबाइल नंबर डालकर वेरीफाई करें
- Gender चुने
- बूम, आपका अकाउंट बन चूका है.
Hood App Feature
- My Hood – आपके दोस्त ऐप पर गुमनाम रूप से क्या पोस्ट कर रहे हैं, देख सकते हो ।
- Trending Posts –कौन से पोस्ट ट्रेंड कर रहे हैं और वायरल हो रहे हैं देख सकते हो
- Live Post- नवीनतम पोस्ट देखें जैसे वे हूड पर किसी के द्वारा होती हैं
Related Posts
Hood App को इश्तेमाल कैसे करें ?
Create Post
Hood App का इश्तेमाल करने के लिए Contacts को एक्सेस करने की परमिशन को Allow करना होता है जिसके बाद आपके Contacts में जितने लोग Hood App पर हैं उन सभी की पोस्ट दिखाई देने लगेगी.
Hood App में पेंसिल का आइकॉन दिया है जिसमे पर क्लिक करके हम फोटो और GIF के साथ एक पोस्ट बना सकते हैं. आप जो भी पोस्ट करोगे वो आपके दोस्तों के पास जाएगी यानि जो Contacts आपके फ़ोन में मौजूद है और वो Hood App पर है वो सभी आपकी पोस्ट को देख सकते हैं और आपकी उनकी पोस्ट देख सकते हो.
इसमें Best Posts को अलग रखा गया है. Best Posts में वो पोस्ट आएँगी जिसको सबसे ज्यादा Upvote मिला होगा या फिर सबसे ज्यादा लोगों ने चर्चा की होगी.

Create/Join Group
Hood App पर कई अलग अलग तरह के हजारों ग्रुप बने हुए हैं आप किसी भी ग्रुप में ज्वाइन कर सकते हो और लोगों की चैट पढ़ सकते हो. आप अपना भी ग्रुप बना सकते हो और लोगों को ग्रुप में जुड़ने के लिए Invite कर सकते हो.

Search
App में सर्च का विकल्प भी दिया है. यहाँ आप किसी की प्रोफाइल, ग्रुप, Hashtag सर्च कर सकते हो. यही पर आपको ट्रेंडिंग ग्रुप्स, पोपुलर यूजर की list मिल जाएगी आप पोपुलर यूजर को फॉलो कर सकते हो.
Notifications
जब कोई आपकी पोस्ट को Upvote/ Downvote करेगा या कमेंट करेगा तो आपके पास Notification आ जायेगा. यहाँ आप सभी Notification को एक साथ देख सकते हो.
Hood app referral code
मौजूदा समय में Hood app किसी भी तरह का रेफरल प्रोग्राम नही चल रहा है यानि आप इस एप में अकाउंट बनाने के लिए किसी भी प्रकार से referral code की जरूरत नही पड़ेगी.