Home Credit क्या है ? लोन कैसे लें ? 0% इंटरेस्ट पर मोबाइल फाइनेंस का सच ?

आज के समय में बहुत सी कंपनियां 0% इंटरेस्ट पर मोबाइल फाइनेंस की सुविधा देती है. उन्ही में Home Credit Company भी है. क्या आपको पता है Home Credit kya hai ? और home credit personal loan kaise le ?

नये लोग लोग जब मोबाइल फाइनेंस कराने जाते हैं तो उनका मोबाइल Home Credit कंपनी से फाइनेंस कर दिया जाता है और वो अपनी Monthly EMI भरते रहते हैं.

ग्राहक अपनी Monthly EMI और दूसरी जरूरी जानकारी Home Credit App में देख सकते हैं. लोन से समन्धित जानकारी और उनका समाधान App में ही मिल जाता है .

अगर आपने भी कोई प्रोडक्ट Home Credit से फाइनेंस किया है और किसी प्रकार की कोई समस्या देखने को मिल ही है तो Home Credit App को डाउनलोड कर सकते हैं.

इस आर्टिकल में मै Home Credit के बारे में सारी जानकरी देने जा रहा हूँ अगर आपके मन में कोई भी सवाल है तो आर्टिकल पढने के बाद उसका समाधान मिल जायेगा.

Home Credit क्या है?

Home Credit एक अंतराष्ट्रीय NBFC (नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी) है, जो मुख्य रूप से उन लोगो को पर्सनल लोन प्रदान करती है जिन्होंने पहले कभी लोन नही लिया है या जिनका Credit Score कम है.

असल में यह कम्पनी चेक गणराज्य देश की है जो की यूरोप महादीप में स्थित है यह कम्पनी 1997 में स्थापित की गयी थी जो की अब 9 देशो में कार्यरत है.

यह कंपनी भारत में मोबाइल पर 0% इंटरेस्ट पर फाइनेंस की सुविधा देती है बहुत से लोगों ने इसी कंपनी से अपना मोबाइल फाइनेंस किया है.

Home Credit App क्या है?

Home Credit App में कंपनी की सभी सर्विसेज का लाभ ले सकते हो. इस एप में लोन लेना, EMI जमा करना, EMI की जानकारी प्राप्त करना और नई सर्विसेज की जानकारी प्राप्त कर सकते हो.

Home Credit App गूगल प्ले स्टोर पर 10-April-2017 को रिलीज़ की गयी थी और इसको प्ले स्टोर पर 4.3 की रेटिंग मिली है. इसका साइज़ 50 MB है और 10 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं.

Home Credit से पर्सनल लोन कैसे लें ?

Home Credit 2 लाख तक का लोन दे रहा है. अगर आपके Home Credit App में 2 लाख रूपए का पर्सनल लोन ऑफर दिखाई दे रहा है तो आपको आसानी से 2 लाख का लोन मिल सकता हैं.

लोन लेने के लिए आपके पास PAN Card, Net Banking, Residental Address Proof और आयु 19 साल से ज्यादा होनी चाहिए लोन लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

स्टेप 1 – Apply Now पर क्लिक करें

स्टेप 2 – अपनी भाषा चुने और Start Loan Application पर क्लिक करें

स्टेप 3 – Loan purpose में आप जिस वजह से लोन लेना चाहते हैं उस आप्शन को सेलेक्ट करें

स्टेप 4 – Select Occupation में आप जो भी काम करते हो उस आप्शन को सेलेक्ट करें

स्टेप 5 – Monthly Salary में अपनी सैलरी भर देनी है और Continue पर क्लिक कर देना है.

स्टेप 6 – अपनी Selfie और पैन कार्ड की फोटो उपलोड करें

स्टेप 7 – अपना नाम, PAN Number, Date Of Birth, पिता का नाम भरना है.

स्टेप 8 – इसके बाद माता का नाम, Gender, Martial Status और पानी भाषा चुने

स्टेप 9 – इसके बाद I Give My Consent पर टिक करें और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 10 – Review Personal Detail में अपनी डिटेल चेक करें और Confirm पर क्लिक करें

स्टेप 11 – इसके बाद Online KYC Using Aadhar पर क्लिक करें

स्टेप 12 – आधार नंबर भरें और OTP आने पर वेरीफाई करें

स्टेप 13 – finish KYC पर क्लिक करने के बाद Address अपने आप आ जायेगा

स्टेप 14 – Review Residential Address में डिटेल चेक करें और Confirm पर क्लिक करें

स्टेप 15 – इसके बाद प्रोसेसिंग चालू हो जाएगी जिसमे 10 सेकंड से 1 मिनट तक समय लगेगा

स्टेप 16 – इसके बाद एक SMS आयेगा जिसमे Loan approve होने की जानकारी दी होगी

अगर आपका Loan approve नही होता है तो इसकी जानकारी भी SMS के माध्यम से दे दी जाती है. अगर आपका Loan approve हो जाता है तो आगे का प्रोसेस करके अपने पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

अगर आपने यहाँ तक पोस्ट पढ़ लिया है तो आप समझ गये होंगे की Home Credit kya hai अब जानते है, की लोन की बची किश्ते कैसे देखें ?

लोन की बची किश्ते कैसे देखें ?

स्टेप 1 – एप को ओपन करें अपना नाम और मोबाइल नंबर डालें

स्टेप 2 – Send OTP पर क्लिक करें और वेरीफाई करें

स्टेप 3 – अपना 4 अंको का पिन दर्ज करें और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 4 – My loans पर क्लिक करें Ujjwal Card/Loan Number, PAN भरें

स्टेप 5 – Verify Button पर क्लिक करें

इस तरह से आप अपना लोन अमाउंट देख सकते हैं और कितनी किश्त जमा करनी है और कितनी किश्त बची है यह भी देख सकते हैं.

0% इंटरेस्ट पर मोबाइल फाइनेंस का सच

ऑफलाइन मोबाइल स्टोर पर दुकानदार होम क्रेडिट कंपनी से 0% इंटरेस्ट पर मोबाइल फाइनेंस कर देता है और लोगो को लगता है की उनको सिर्फ मोबाइल की कीमत का ही पैसा देना पड़ेगा

असल में ऐसा बिलकुल भी नही है. कंपनी आपसे Processing fees और इधर उधर का चार्ज लगाके काफी पैसे वसूलती है जिसके बाद आपके मोबाइल की कीमत सही कीमत से काफी ज्यादा हो जाती है.

यहाँ मै आपको एक कस्टमर का उदाहरण देकर बताता हूँ जिहोने हाल ही में इस कंपनी से अपना मोबाइल फाइनेंस करवाया. बता दें उनके मोबाइल की कीमत 14,990 है

उन्होंने 4000 रूपए जमा किया जिसमे कंपनी ने 3001 रूपए को डाउनपेमेंट में, 599 रूपए प्रोसेसिंग फीस, 400 रूपए प्रोसेसिंग फीस का बिल बनाया.

इस हिसाब से 6 महीने के लिए EMI 1999 रूपए बनी यानि हमको EMI 1999 रूपए देनी है लेकिन इसमें कंपनी Safe Pay Health नाम की सर्विस भी जोड़ देती है

जिसका चार्ज 180 रूपए/माह है और 6 महीने तक इसे चुकाना है यानि टोटल EMI 2179 रूपए हो गयी है टोटल अमाउंट की बात करें तो अब 14990 रूपए मोबाइल की कीमत 17000 रूपए हो जाती है.

Loan Details
Total Product Price14990 रूपए
Pay Amount (B+D+E)4000
B. Downpayment3001
Loan Amount11989
D. Processing Fees599
E. Joining Fees400
Interest Rate 0%
EMI 1999
Safe Pay Health Fee Per Month180 (for 6 Month)
Total Amount of Mobile17000

इस तरह से आप समझ सकते हैं की कम्पनी Processing Fees, joining fees और Safe Pay health सर्विस के नाम पर आपसे ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूल लेती है और हमको लगता है मोबाइल 0% इंटरेस्ट पर फाइनेंस हुआ है.

अंतिम शब्द – Home Credit में 2 लाख तक के लोन के लिए सिर्फ वही लोग अप्लाई कर सकते हैं जिनके अकाउंट में यह ऑफर Show कर रहा है.

यहाँ मैंने 0% इंटरेस्ट रेट पर मोबाइल फ़ोन फाइनेंस की सच्चाई भी बताई है जिससे आप समझ भी गये होंगे की फ़ोन 0% इंटरेस्ट पर फाइनेंस एक धोखा है.

उम्मीद करता हूँ आपको Home Credit के बारे में दी गयी जानकार अच्छे से समझ आ गयी होगी और आप समझ गये होंगे की Home Credit kya hai और Home Credit से लोन कैसे लें ?

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page