सोशल मीडिया पर अपनी बेबाक बातों की वजह से मशहूर हुए हिन्दुस्तानी भाऊ को शायद ही कोई नही जनता होगा. इनका असली नाम विकास जयराम पाठक है.
पहली फुर्सत में निकल वीडियो से मशहूर हुए हिन्दुस्तानी भाऊ ने आगे भी अपनी बातों से बहुत लोकप्रियता हाशिल की. अपनी भड़काऊ ब्यान बाजी की वजह से हिन्दुस्तानी भाऊ का इन्स्ताग्राम अकाउंट बैन कर दिया गया था
इसके बाद हिन्दुस्तानी भाऊ ने Hindustani bhau App लांच किया यह एप्प प्ले स्टोर पर 14 फरवरी 2021 को रिलीज़ हो गयी थी. इस एप्प को प्ले स्टोर पर 3.5 की रेटिंग है और 10,000 डाउनलोड हो चुके हैं.
Table of Contents
हिन्दुस्तानी भाऊ एप्प के बारे में
यह एप्प हिन्दुस्तानी भाऊ की है और इस एप्प में आपको हिन्दुतानी भाऊ से जुडी चीजें ही देखने को मिलेंगी. इस एप्प में आप हिन्दुतानी भाऊ की फोटो वीडियोस को देखने के अलावा आप उनको डायरेक्ट मैसेज भी भेज सकते हो.
इस एप्प की मदद से आप उनको वीडियो कॉल भी कर सकते हो. वीडियो कॉल करने के लिए एप्प में पहले से बुकिंग करनी होती है.
इसके अलावा आप इस एप्प के जरिये आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वो आप हिन्दुस्तानी भाऊ से कहलवाकर भज सकते हैं.
एप्प में प्रीमियम फोटो और वीडियो देखने के लिए आपको कुछ कॉइन चुकाने पड़ते हैं. ज्यादा कॉइन होने पर आप एप्प में ज्यादा फीचर इश्तेमाल कर पाओगे.
आपको बता दूँ इस एप्प में प्राइवेसी का बहुत ख़याल रखा गया है आप इस एप्प में स्क्रीनशूट या स्क्रीन रिकॉर्डिंग नही कर सकते हैं
हिन्दुस्तानी भाऊ एप्प को डाउनलोड कैसे करें ?
इस एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर “hindustani bhau App” सर्च करना है.
इसके बाद एप्प दिखाई देगी जिसको डाउनलोड करने के लिए आपको इंस्टाल बटन पर क्लिक करना है और यह एप्प डाउनलोड होकर अपने फ़ोन में इंस्टाल हो जाएगी.
हिन्दुस्तानी भाऊ एप्प कैसे चलाये?
इस एप्प को चलाने के लिए एप्प पहले अकाउंट बनाना होता है. आप अपने मोबाइल से या फिर गूगल या फेसबुक से लॉग इन करके अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं.
एप्प में कई सारे विकल्प दिए गये हैं जैसे Home, Gallery, TAPA-TAP, Videos, Direct Line, Video Call, Celevyte, Invie a Friend इत्यादि
Home – इस पर क्लिक करने पर एप्प में आपको हिन्दुस्तानी भाऊ की फोटोज, वीडियोस और उपर आपके कॉइन दिखाई देंगे, किसी भी फोटोज और वीडियोस पर क्लिक करके आप लाइक और कमेंट कर सकते हो
Gallery – यहाँ पर आपको हिन्दुस्तानी भाऊ की फोटो दिखाई देंगी आप उनकी फोटो को लाइक और कमेंट कर सकते हो.
Tapa-Tap –इस पर क्लिक करने पर आपको हिन्दुस्तानी भाऊ के वीडियो देखने को मिलेंगे जहाँ वो अपनी मधुर आवाज में बोलते हुए दिखाई देंगे
Videos – इस आप्शन पर क्लिक करने पर आपको हिन्दुस्तानी भाऊ के प्रीमियम और फ्री वीडियो देखने को मिलेंगे जहाँ वो अपनी मधुर आवाज में बोलते हुए दिखाई देंगे
Direct line – इस विकल्प पर क्लिक करके आप हिन्दुस्तानी भाऊ मैसेज भेज सकते हो. एक बार मैसेज भेजने के लिए 129 कॉइन खर्च करने पड़ते हैं.
वीडियो call – इसके जरिये आप हिन्दुस्तानी भाऊ से लाइव वीडियो कॉल कर सकते हो इसके लिए आपको पहले से बुकिंग करनी पडती है और पैसे भी खर्च करने पड़ते हैं.
Celebyte – इस विकल्प के जरिये आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को जो भी मैसेज भेजना चाहते हैं वो आप हिन्दुस्तानी भाऊ से कहलवाकर भज सकते हैं. रिक्वेस्ट भेजने के लिए 15000 कॉइन खर्च करने पड़ते हैं.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ दोस्तों आपको hindustani bhau app के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. अगर आप hindustani bhau के फैन हैं तो आप इस एप्प को डाउनलोड करके इसका यूज़ कर सकत हो.
समन्धित आर्टिकल –
- बेरोजगारों के लिए सोनू सूद की Goodworker App किस तरह आयेगी काम ? जाने
- Govt द्वारा New लांच Mera Ration APP के बारे में पूरी जानकारी
- Koo App क्या है? Koo App को कैसे यूज़ करें?
0 Comments