Is Heico Earning App Real or Fake ? Can I Earn Money ? [Hindi]

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इन्टरनेट पर एक और फेक एअर्निंग एप वायरल हो रही है. इस एप का नाम है Heico. इस एप का scam करने का तरीका बाकी Ponzi एप की तरह ही है।

वैसे तो लोग समझदार होते हैं लेकिन Youtuber की बातों में आकर इन Fake Apps के scam का शिकार हो जाते हैं. आपके मन में भी इस एप को लेकर काफी सवाल होंगे की आखिर यह एप फेक कैसे है ?

About Heico Earning App

Heico Earning App एक Fake Ponzi स्कीम है. इस एप कई प्लान दिए गये है जिसमे पैसे लगाने पर रोजाना कमाई का दावा किया जाता है। बहुत से Youtuber ने भी इस फेक एअर्निंग एप पर वीडियो बनाई है और इस एप को एक रियल एप बताया है।

कई Youtuber ने तो अपना फेक एअर्निंग प्रूफ भी दिखाया है जिससे लोगों को यह लगने लगे की यह एक रियल पैसे कमाने वाली एप है जबकि ऐसा नही है ?

जब आप इस एप में अकाउंट बनाने होते हो तो इसके सारे प्लान स्क्रीन पर दिखाई देते हैं। इसका सबसे सस्ता प्लान 518 रूपए का है जिसमे पैसे इन्वेस्ट करने पर रोजाना 165 रूपए की कमाई का दावा किया जा रहा है।

Heico Earning App Download

बहुत से लोगों को नही पता की इस एप को डाउनलोड कैसे करना है. इस एप को डाउनलोड करना बहुत आसान है. आपको नीचे दी हुई लिंक को कॉपी करके गूगल में सर्च करना है।

https://m.heico-invest.ru/heico.apk

इसके बाद इस एप को डाउनलोड करने का आप्शन आ जायेगा. अप्प को डाउनलोड करने के लिए Download बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद यह एप डाउनलोड हो जाएगी।

Apk फाइल डाउनलोड होने के बाद इस एप को अपने फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है. इस तरह आप इस एप को अपने फ़ोन में डाउनलोड कर सकते हो।

Heico Earning App Real or Fake

Heico Earning App एक फेक एअर्निंग एप है और कोई भी इस एप में पैसे इन्वेस्ट करके पैसे नही कमा सकता है. इस एप के फेक होने के कई कारण है।

1. अगर यह एप रियल है तो KYC क्योंकि नही करती है जबकि भारत सरकार के अनुसार सभी पैसे कमाने वाली एप को KYC करना जरूरी है।

2. यह एप पैसे इन्वेस्ट करने पर रोजाना कमाई का दावा करती है लेकिन सवाल यह है की आखिर यह पैसा कहाँ से दे रही है. क्या इसके पापा अम्बानी है जो फ्री में पैसा बाँट रही है ?

3. इस एप की सच्चाई यह है की यह शुरू में जिन्होंने इस एप का सबसे छोटा प्लान लिया हो उसको पैसे दे देती है ताकि उसको भरोसा हो जाये की यह एक रियल एप है और वो ज्यादा पैसे कमाने के लालच में इस एप का महंगा प्लान ले ले ।

4. जो लोग इस एप में महंगा प्लान ले लेते हैं उनके साथ Scam हो जाता है और उनको एक भी रूपए नही दिया जाता है। इसके बाद यह एप वही पैसा लेकर नये लोगों का भरोसा जीतने के लिए बाँट देती है ताकि वो लोग भी लालच में आकर इसका महंगा प्लान ले लें

5. यह एप पोंज़ी स्कीम एप है. इसमें सबसे बड़ा सवाल यह है की आखिर यह एप फ्री में पैसा क्यों और कहाँ से दे रही है ? इसका जवाब मैंने उपर दे दिया है।

6. यह एप बहुत सारे Youtuber को इस एप को प्रमोट करने का पैसा देती है। Youtuber भी लालच में आकर इस फेक एप को प्रमोट करते हैं क्योंकि अगर वीडियो बनाने के लिए कोई इनको 5हज़ार दे रहा है तो वो इन Youtuber के लिए काफी बड़ा अमाउंट होता है।

Conclusion – Heico Earning App एक Fake app है और कोई भी इस एप से पैसे नही कमा सकता है. इस तरह की Ponzi स्कीम वाली एप पर मैंने पहले भी कई पोस्ट लिखी है तो आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते हो।

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.