इंडिया के प्रमुख स्टॉक ब्रोकर में से एक Groww App ने Loan Service को जारी कर दिया है अब आप घर बैठे Groww App की मदद से इंस्टेंट लोन भी ले सकते हैं.
अगर आपका Groww में डीमेट अकाउंट है तो आप Groww App लोन ले सकते हैं. अगर आपके Groww App में लोन का आप्शन नही आ रहा है तो एप को अपडेट कर लें
आइये जानते हैं Groww App से लोन कैसे ले ? लोन लेने के लिए क्या नियम और शर्ते हैं ? और यह हमे कितना लोन दे सकती है ?
Groww की जानकारी
Groww इंडिया के टॉप स्टॉक ब्रोकर में से एक है यह एक डिस्काउंट ब्रोकर है जो की फुल सर्विस ब्रोकर के मुकाबले कम पैसे में अपनी सर्विस प्रदान करता है.
Groww, शेयर मार्किट में इन्वेस्टिंग, ट्रेडिंग और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्टिंग जैसी कई सुविधाए प्रदान करता है. इसमें आईपीओ में निवेश की सुविधा भी दी गयी है.
Groww में Loan की जानकारी
Groww में Loan का नया फीचर जुड़ गया है. अगर आपका डीमेट अकाउंट Groww में हैं तो आप इससे लोन ले सकते हो. Groww खुद क्रेडिट लिमिट ऑफर करता है.
यह लिमिट 10,000 से 50,000 रूपए तक कुछ भी हो सकती है. बहुत से लोगों को Groww ने लोन ऑफर नही किया है तो अगर आपके Groww Account में क्रेडिट लिमिट नही दिख रही है तो इसका मतलब आपको लोन ऑफर नही हुआ है.
Groww Loan के फायदे
- बैंक में पैसा तुरंत प्राप्त करें
- Zero Documentation
- Free Early Closure
Groww Loan Interest Rate कितना है ?
Groww 16.5% P.A इंटरेस्ट रेट के हिसाब से लोन उपलब्ध काराता है.
यह भी पढ़ें –
- Groww App में TPIN क्या है ? कैसे निकालें ?
- Groww में US stocks में कैसे Invest करें ?
- Groww App में FD कैसे करें ?
- Groww App kya hai ?
Groww से Loan ऐसे मिलेगा ?
Groww से Loan लेने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें
स्टेप 1 – Groww App ओपन करें फिर लोन विकल्प पर क्लिक करें
स्टेप 2 – Loan Amount सेलेक्ट करें फिर Get Started पर क्लिक करें

स्टेप 3 – अपना मनपसंद EMI प्लान चुने फिर Continue पर क्लिक करें

स्टेप 4 – इसके बाद KYC के लिए सारी डिटेल सामने आ जाएगी, Looks good पर क्लिक करें

स्टेप 5 – बैंक अकाउंट चुने या फिर Add Bank Account चुनकर नया अकाउंट भी जोड़ सकते हैं

स्टेप 6 – नया बैंक अकाउंट चुनने के बाद Setup Autopay पर क्लिक करें

स्टेप 7 – I Allow के चेकबॉक्स पर क्लिक करें फिर Continue पर क्लिक करें

स्टेप 8 – इसके बाद सारी डिटेल चेक करें फिर चेक बॉक्स पर क्लिक करें

स्टेप 9 – Submit पर क्लिक करें
स्टेप 10 – अब 4 से 5 दिन में आपका लोन अप्प्रोवे हो जायेया और पैसे आपके बैंक खाते में आ जायेंगे.
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको Groww App में लोन से सम्बंधित सारी जानकारी समझ अ गयी होगी. Groww App से Instant Loan कैसे लें ? पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना.
यह भी पढ़ें –
- Groww App में TPIN क्या है ? कैसे निकालें ?
- Groww App में Auto Pay कैसे बंद करें ?
- Groww में US stocks में कैसे Invest करें ?
- Zerodha App Refer and Earn Program क्या है ?
- 5paisa App Refer & Earn क्या है? 50,000 रूपए कैसे कमाए ?
Nice very nice I understand this coment and help full for me. Because I am groww users