Groww App शेयर मार्किट और म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट के लिए काफी अच्छी एप्प है. अगर आप इस एप का इश्तेमाल करते है तो Groww App Refer and Earn प्रोग्राम के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं.
इस प्रोग्राम के तहत जब आप किसी को यह एप्प रेफ़र करते हो और वो इस एप को डाउनलोड करके इश्तेमाल करता है तो यहाँ पर आपको Groww App की तरह से कमीशन मिलता है.
आइये जानते हैं Groww App Refer and Earn प्रोग्राम कैसे ज्वाइन करना है? Groww App किसी को कैसे रेफ़र करना है ? और एक रेफ़र पर आपको कितना पैसा मिलता है ?
Table of Contents
Groww App Refer & Earn प्रोग्राम क्या है?
इस प्रोग्राम के तहत आप किसी को Groww App refer करके पैसे कमा सकते हो. Groww App किसी को refer करने करने के लिए आपके पास अपना referral link होता है.
इस referral link को आप सोशल मीडिया या किसी भी जगह शेयर कर सकते हो इसके बाद जब कोई आपके रेफरल लिंक पर क्लिक करके Groow App डाउनलोड करता है तो आपको कमीशन मिलता है
Groww App में पर रेफरल पहले दोनों लोगों को 100 रूपए मिलता था लेकिन अब रेफ़र करने वाले को ही 300 रूपए मिल रहे हैं इसमें 100 रूपए अकाउंट ओपन करने के बाद ही मिल जायेंगे.
यानि जब आप अपनी रेफेरल लिंक से किसी को Groww App में अकाउंट ओपन करोगे तो आपको 100 रूपए मिलेंगे इसके बाद बाकि 200 रूपए तब मिलेंगे जब आपका दोस्त Groww App में 30 दिन के भीतर 1000 रूपए इन्वेस्ट करेंगा.
इस तरह से आप अपनी Referral link से ज्यादा से ज्यादा लोगो को Groww App डाउनलोड करवा के ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हो.
Groww App Refer करके पूरे 300 रूपए कैसे कमाए ?
जब आप अपने दोस्त को Groww App रेफ़र करते हैं तो अकाउंट ओपनिंग पर 100 रुपप्य मिल जाते हैं बाकि 200 रूपए पाने के लिए 1000 रूपए आपके दोस्त को इन्वेस्ट करने पड़ेंगे
रेफ़र से 200 रूपए लेने के लिए अपने दोस्त्त को किसी स्टॉक में 1000 रूपए इन्वेस्ट करा दें क्योंकि किसी स्टॉक का प्राइस एक ही दिन में ज्यादा घटता बढ़ता नही है तो आपके दोस्त के 1000 रूपए को ज्यादा नुकसान नही होगा
इसके बाद उस स्टॉक को बेचकर आपके दोस्त के 1000 दोबारा से बैंक में ट्रान्सफर करा दें इस तरह आपके दोस्त के पैसे बैंक में वापिस आ जायेंगे.
ध्यान रहे शेयर को तुरंत खरीदकर बिचवा दें 1 दिन से ज्यादा होल्ड रखने पर DP charges पड़ जाते हैं जो की 18.50 रूपए होते हैं इस तरह से थोडा घाटा हो सकता है.
Groww App में Refer & Earn का Option कैसे पायें ?
जब आप Groww App में अपना अकाउंट बनायेंगे तो आपको Refer & Earn का विकल्प नही दिखाई देगा. Refer & Earn का विकल्प पाने के लिए पहले आपको Groww में Demat अकाउंट खुलवाना पड़ेगा
Demat Account खुलवाने के बाद कुछ अमाउंट इन्वेस्ट भी करना पड़ता है आप कम से कम 100 रूपए म्यूच्यूअल फण्ड या ट्रेडिंग में इन्वेस्ट कर सकते हो. पैसे इन्वेस्ट करने के बाद Refer & Earn का आप्शन दिखाई देने लगता है.
जहाँ तक मेरा मानना है आप म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करें. म्यूच्यूअल फण्ड में इन्वेस्ट करने के लिए Mutual Funds पर क्लिक करें जहाँ पर कई तरह से म्यूच्यूअल फण्ड की लिस्ट दिखाई देगी.

इसके बाद यह देखें की कौन सा म्यूच्यूअल फण्ड कम से कम 100 रूपए इन्वेस्ट करने की अनुमति देता है. जब कोई म्यूच्यूअल फण्ड 100 रूपए इन्वेस्ट की अनुमति देता है तो उसमे रूपए इन्वेस्ट कर देना है.
इन्वेस्ट करने के लिए उस म्यूच्यूअल फण्ड पर क्लिक करें. चूँकि आप एक ही बार इन्वेस्ट इन्वेस्ट करना चाहते हो तो ONE-TIME पर क्लिक कर करना है. इसके बाद अमाउंट भरना है और INVEST NOW पर क्लिक करना है.
इसके बाद इन्वेस्टमेंट के लिए आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी जिसके कुछ दिन बाद (तकरीबन 3 से 4 दिन ) आपका पैसा सफलतापूर्वक इन्वेस्ट हो जायेगा. इन्वेस्ट होने के बाद Refer & Earn का विकल्प भी चालू हो जायेगा.
Groww App Refer कैसे करें ?
Groww App में किसी को रेफ़र करना बहुत ही आसान है. किसी को रेफ़र करने के लिए Groww App में जाकर Profile पर क्लिक करना है.
इसके बाद Refer & Earn का विकल्प दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर देना है. इसके बाद किसी को Refer करने के लिए Invite And Earn पर क्लिक करना है अब आप अपनी Referral Link को Whatsapp, Facebook या Instagram कहीं पर भी शेयर कर सकते हो
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Groww App Refer and Earn क्या है ? इसको कैसे ज्वाइन करना है? और किसी को कैसे रेफ़र करना है ?
Groww से समन्धित किसी भी जानकारी के लिए आप कमेंट करके पूछ सकते हैं. इसी तरह की पोस्ट के लिए हमारे ब्लॉग पर विजिट करते रहें. धन्यवाद.
यह भी पढ़ें –
- Zerodha App Refer and Earn Program क्या है ?
- 5paisa App Refer & Earn क्या है? 50,000 रूपए कैसे कमाए ?
0 Comments