Gromo App kya hai ? 50,000 रूपए/ Month कैसे कमाए ?

gromo app kya hai
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज के समय में घर बैठे अपने मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन काम करके पैसे कमाने वाली बहुत सी App आ चुकी है. अगर आप भी घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाना चाहते हैं तो यहाँ मै ऐसी ही App के बारे में बताने जा रहा हूँ

इस पोस्ट में मै ऐसी App के बारे में बताने जा रहा हूँ जिसमे आप घर बैठे ऑनलाइन काम करके पैसे कमा सकते हैं और अपने कमाए हुए पैसे को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हैं.

इस एप्प के नाम है “Gromo App” आइये जानते हैं Gromo App kya hai? और इसका इश्तेमाल करके आप घर बैठे मोबाइल से पैसे कैसे कमा सकते हैं ?

Gromo App क्या है ?

Gromo एक Best Online Earn Money App है. यह एप आपको बिना कोई इन्वेस्टमेंट किये बिज़नस करने में मदद करती है. आप इस एप के पार्टनर बनकर इससे पैसे कमा सकते हो

Gromo App में अलग अलग कंपनियों के बहुत सारे फाइनेंसियल प्रोडक्ट है जो की डेली लाइफ में इश्तेमाल होते हैं जैसे Groww App, Fi Money, Jupiter, Upstox, Credit Card इत्यादि

आप इन फाइनेंसियल प्रोडक्ट को सही लोगों तक पहुंचाकर अच्छे पैसे कमा सकते हो. Gromo में सभी जानी मानी कंपनी के फाइनेंसियल प्रोडक्ट है जिसे सभी लोग जानते भी है जिस वजह से इन प्रोडक्ट को बेचने में ज्यादा परेशानी भी नही होती है बस आपको सही प्रोडक्ट सही आदमी को पहुँचाना होता है.

ये लोग काम कर सकते हैं

Gromo में काम करना काफी आसान है इसमें कोई भी काम कर सकता है चाहे आप स्टूडेंट हो, महिला हो, बिज़नसमैन हो या फिर नौकरी करते हो.

इसमें बस आपको अकाउंट बनाना होता है और जरूरत मंद इंसान को सही प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है तथा उसमे अकाउंट खोलने में उसकी मदद करनी होती है

प्रोडक्ट बेचने का मतलब

यहाँ पर प्रोडक्ट को बेचने का मतलब उसको प्रोडक्ट बेचकर पैसे लेना नही है बल्कि उसको जरूरत के मुताबिक सही प्रोडक्ट के बारे में बताना है और अपनी रेफरल लिंक से ज्वाइन करवाना है.

जब कोई आपकी लिंक से ज्वाइन होकर सफलतापूर्वक प्रोडक्ट को इश्तेमाल करता है तो ग्रोमो की तरफ से कमीशन मिलता है. इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा लोगों तक प्रोडक्ट को रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो.

ग्रोमो का कांसेप्ट

Gromo का कांसेप्ट बिलकुल Banksathi App और OneCode App की तरह है. आप इनमे भी ज्वाइन होकर उनके पार्टनर बन सकते हो और लोगों को उनके जरूरत के अनुसार सही प्रोडक्ट पहुंचकर कमीशन प्राप्त कर सकते हो.

Gromo App के क्या फायदे हैं ?

Gromo App इश्तेमाल करने के बहुत सारे फायदे हैं.

1. इसमें साथ कोई भी काम कर सकता है चाहे आप स्टूडेंट हो, महिला हो, बिज़नसमैन हो या फिर नौकरी करते हो आप इसके पार्टनर बनकर पैसे कमा सकते हैं.

2. इसमें काम करने के लिए आपको एक भी रूपए खर्च करने की जरूरत नही पडती है आप इसके साथ बिलकुल फ्री में जुड़ सकते हो.

3. ग्रोमो में काम करना काफी आसान है आप घर पर रहकर, ऑफिस में या फिर किसी और जगह रखकर अपने मोबाइल से काम कर सकते हो.

4. ग्रोमो में प्रत्येक प्रोडक्ट को सेल करने का काफी अच्छा कमीशन मिलता है छोटे से छोटे प्रोडक्ट को सेल करने पर भी 100 रूपए कमीशन मिलता है वहीं अधिकतम 1500 रूपए तक कमीशन देने वाले प्रोडक्ट भी मौजूद हैं.

5. इसमें पार्टनर बनने के बाद ट्रेनिंग वीडियो भी मिलती है और प्रत्येक प्रोडक्ट की क्या खासियत है और उसको इश्तेमाल करने के क्या फायदे हैं इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी होती है.

Gromo App डाउनलोड कैसे करे ? 

Gromo App Download करना काफी आसान है आप नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर यह App डाउनलोड कर सकते हो.

Download Gromo App

Gromo App पर पार्टनर कैसे बने ?

Gromo App में पार्टनर बनने के लिए पहले इसको डाउनलोड करना होगा. इसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर से रजिस्टर्ड करना होगा और अपनी निजी जानकारी भरनी होगी.

इसके अलावा आपको आधार कार्ड की फोटो और बैंक डिटेल की की जानकारी भी देनी होती है जिसके बाद Gromo पर आपका अकाउंट बन जाता है और आप ग्रोमो के पार्टनर बनकर काम करना शुरू कर सकते हो.

Gromo App Product List

Savings AccountDemat AccountCredit Card Credit
NiyoXUPstoxAxis BankFreo Pay
Kotak 811ICICI Direct MoneyICICI BankZest Money
JupiterAngel OneIndusind bankFreecharge
Axis bankPaytm MoneyBajaj Finserv
Indusind BankAxis DirectMoKredit

Gromo App से पैसे कैसे कमाए?

Gromo App पूर्णता Refer And Earn सिस्टम पर काम करता है. इसमें अलग अलग ब्रांड के प्रोडक्ट मौजूद है जैसे – NiyoX, Kotak 811, Axis bank इत्यादि

पैसे कमाने के लिए इन प्रोडक्ट को अपनी रेफरल लिंक से लोगो को डाउनलोड करवाना होता है जब कोई रेफरल लिंक से प्रोडक्ट को डाउनलोड कर लेता है तो आपको कमीशन मिलता है.

इस तरह से काम करें

उदाहरण के तौर पर समझे तो मान लीजिये आपके फ्रेंड को Demat Account खुलाना है तो वो आपसे पूछेगा की उसे किस्मे अकाउंट खोलना चाहिए

आप उसकी जरूरत के हिसाब से UPstox, Paytm Money, Axis Direct, ICICI Direct Money में से किसी का भी लिंक शेयर करके Demat Account खुलवा सकते हैं.

अपने दोस्त का सफलतापूर्वक Demat Account खोलने के बाद 1 लीड जेनेरेट हो जाती है और आपको कमीशन मिल जाता है मिले हुए कमीशन को आप बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

इस तरह से आप कई लोगों को क्रेडिट कार्ड, Demat Account, 0 बैलेंस Bank Account और लोन दिलवाने में मदद करके अच्छा कमीशन प्राप्त कर सकते हो और ढेर सारे पैसे कमा सकते हो.

Gromo App के प्रोडक्ट को कैसे प्रोमोट करें ?

Gromo App के प्रोडक्ट को आप फेसबुक, Whatsapp या इन्स्ताग्राम कहीं पर भी प्रमोट कर सकते हो. इसके अलावा अगर आपके पास अच्छा खास नेटवर्क है तो प्रोडक्ट के लिंक अपने नेटवर्क में शेयर करके बहुत ही जल्दी पैसे कम सकते हो.

Gromo Premium क्या है ?

Gromo में प्रीमियम मेम्बर बनने के बाद आपको ज्यादा फायदे मिलते हैं. Gromo Premium Member बनने के लिए आपको अपनी पहली सेल कम्पलीट करनी होगी.

पहली सेल कम्पलीट करने के बाद आप Gromo Premium Member बन जाते हो और सारे प्रीमियम फीचर अनलॉक हो जाते हैं. Gromo Premium Member बनने के यह फायदे हैं –

1. रेफ़र करके पैसे कमाना – Premium मेम्बर बनने के बाद आप Gromo App रेफ़र करके पैसे कमा सकते हो. किसी को अपने रेफरल लिंक से ज्वाइन कराने पर उसकी कमाई का 5% लाइफटाइम मिलता रहेगा.

2. Free Website – Premium मेम्बर बनने के बाद आपको अपनी खुद की website भी मिलती है जिसमे आपकी जानकारी होती है और आपकी पहचान एक फाइनेंसियल एडवाइजर के रूप में दिखाई जाती है.

3. कंटेंट – Premium मेम्बर बनने के बाद आपको अपने प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए कंटेंट जैसे पोस्टर मिल जायेंगे जिसमे आपका नाम और नंबर भी लिखा होगा

Gromo app customer care number & Email ID

  • customer care number – 8035216664
  • Email ID – Contact@gromo.in

अंतिम शब्द –उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Gromo App kya hai? और इससे पैसे कैसे कमाते हैं ? पैसे कमाने से सम्बंधित नई नई जानकरी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें

Related Post

👉Banksathi app kya hai ?
👉Onecode App क्या है ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.