Goodworker App
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लॉकडाउन में लोगो को बीच मसीहा बन कर आये सोनू सूद ने प्रवासी बेरोजगारों के लिए एक एप्प लांच किया है. इस एप्प का नाम है Goodworker App

सोनू सूद का कहना है की इस एप्प के जरिये प्रवासी बेरोजगारों को रोजगार मिलने में मदद मिलेगी. जो लोग नौकरी की तलाश में दुसरे शहर चले जाते हैं उनको यह एप्प नौकरी दिलाने में मदद करेगी.

चलिए अब जानते हैं की यह Goodworker App क्या है? कैसे डाउनलोड करना है ? और हम किस तरह से इस एप्प का यूज़ कर सकते हैं?

Goodworker App क्या है?

यह एक ऐसी एप्प है जिसके जरिये बेरोजगार लोग नौकरी प् सकते हैं. यह एप खासतौर पर उनके लिए है जो की नौकरी की तलाश में दूसरी जगह चले जाते हैं.

जो लोग एक जगह से दूसरी जगह पर रहने के लिए गये हैं वो लोग इस एप्प के जरिये अपने लिए जॉब को ढूंढ सकते हैं और जीविका चलाने के लिए पैसे कमा सकते हैं.

यह एप्प आपकी योग्यता के अनुसार आपकी लोकेशन में उपलब्ध जॉब के बारे में जानकरी देती है. एप्प में रोज कई जॉब पोस्ट होती है और उन जॉब की जानकारी स्क्रीन पर दिखाई देती है.

एप्प को अभी तक एक लाख से भी ज्यादा लोगों ने डाउनलोड कर लिया है और इस एप्प की रेटिंग 3.6 है. आइये अब जानते हैं की इस एप्प को डाउनलोड कैसे करना है?

Goodworker App डाउनलोड कैसे करें?

एप्प को डाउनलोड करना बहुत ही आसान है. इस एप को डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Goodworker सर्च करना है और इंस्टाल बटन पर क्लिक करके इस एप्प को इनस्टॉल कर लेना है.

इसके अलावा आप नीचे दी गयी इस लिंक पर क्लिक करके भी इस एप्प को डाउनलोड कर सकते हो. लिंक पर क्लिक करने के बाद आप गूगल प्ले स्टोर पर चले जाओगे

Goodworker App में अकाउंट कैसे बनाये?

इस एप्प में अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है अकाउंट बनाने के लिए आपको नीचे दिए हुए निम्न स्टेप को फॉलो करना है.

Step 1 – एप्प को ओपन करें और Find Your Matching Jobs पर क्लिक करें

स्टेप 2 – अपनी भाषा चुने और Continue पर क्लिक करें

स्टेप 3 – अपना मोबाइल नंबर डाले और Verify पर क्लिक करें

स्टेप 4 – 4 अंको का OTP डाले और आगे बढे

स्टेप 5 – अपना नाम, लिंग भरें और वर्तमान स्थान चुने

स्टेप 6 – आप जो नौकरी चाहते हैं उस पर क्लिक करें

स्टेप 7 – आप “कोई और नौकरी चाहिए या Other Jobs” पर भी क्लिक कर सकते हो

स्टेप 8 – इसके बाद आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जायेगा

स्टेप 9 – इसके बाद Find Jobs या नौकरी खोजिये पर क्लिक करें

इन स्टेप को फॉलो करने के बाद आपका अकाउंट बन जायेगा. अकाउंट बनने के के बाद जब आप Find Jobs या नौकरी खोजिये पर क्लिक करेंगे तो एप्प ओपन हो जाएगी जहाँ आपको जॉब्स दिखाई देंगी.

Goodworker App को यूज़ कैसे करें ?

एप को यूज़ करना बहुत ही आसान है एप को यूज़ करने के लिए यहाँ मै आपको स्टेप बाय स्टेप बताऊंगा

1. होम – इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको स्क्रीन पर आपको अपनी जानकारी दिखाई देगी जैसे की नाम. यहीं पर आपको अपने क्षेत्र की नौकरी की जानकारी भी दिखाई देगी.

किसी भी नौकरी को अप्लाई करने के लिए Apply Now पर क्लिक करना है और सारी जॉब्स देखने के लिए नीचे View All Jobs पर क्लिक करना है.

2. Jobs – Home आप्शन के बगल में Jobs का आप्शन है इस आप्शन पर क्लिक करने पर आपको अपने क्षेत्र की नौकरी की जानकारी भी दिखाई देगी.

3. Learn – Jobs के बाद Learn का विकल्प दिया हुआ है इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको काफी अच्छे अच्छे विडियो देखने के लिए मिल जायेंगे

इन वीडियो के जरिये आप Interview कैसे देना है, Resume कैसे बनाना है, Positive कैसे रहना है इत्यादि सीख सकते हो

4. My Account – इस आप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको कई सारे आप्शन दिखाई देंगे जैसे –

  • My Biodata – यहाँ पर क्लिक करके आप अपना Resume या CV अपलोड कर सकते हो
  • Anywhere in india – इस पर क्लिक करके आप जिस जगह पर जॉब करना चाहते हो वहां का एरिया चुन सकते हो
  • जॉब को बदलने का विकल्प पर क्लिक करके अपनी जॉब प्राथमिकता को बदल सकते हो
  • Choose App language – इस पर क्लिक करके आप अपनी भाषा चुन सकते हो

Goodworker App के बारे में मेरी राय

इस एप को खासतौर पर प्रवासी लोगो को नौकरी में मदद के लिए लांच किया गया है लेकिन अभी इस एप्प में काफी सुधार की जरूरत है.

एप्प के इंटरफ़ेस की बात करूँ तो उसमे बिकुल हलके रंगों का यूज़ किया गया है जिससे इसका इंटरफ़ेस कुछ ख़ास नही है और चीजों को समझने में समय लगता है.

एप्प की स्पीड ठीक है लेकिन गूगल प्ले स्टोर में दिए गये रिव्यु में काफी लोगों ने इसकी स्पीड और लोडिंग टाइम को लेकर नेगेटिव बातें की है.

खैर जहाँ तक मेरा मानना है जॉब वाली काफी एप्प गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है जैसे Workindia, Workex और गूगल का kormo Jobs. जो की इस एप्प Goodworker से काफी अच्छा काम करती है.

अंतिम शब्द – Goodworker App के बारे में मैंने काफी अच्छे से जानकारी देने की कोशिश की है और मुझे उम्मीद है आप समझ गये होंगे की Goodworker App क्या है? और किस काम करता है?

रिलेटेड पोस्ट –

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.