अगर आप Payment को ट्रान्सफर के लिए Google Pay App का यूज़ करते हैं तो आपको कई दिनों से Go India गेम का Notification जरूर आ रहा होगा.
बहुत से लोग इसको ऐसे ही इगनोरे कर देते हैं तो कुछ लोगों के मन में सवाल आ जाता है की आखिर ये किस तरह का गेम हैं जो Google Pay की स्क्रीन पर दिखाई दे रहा है.
अगर आप भी उनमे से एक हैं जिनको ये गेम समझ नही आ रहा है की go india game kaise khele ?और आप ये जानना चाहते हैं – How to play go india game on google pay Hindi
तो अब आपको ज्यादा चिंता करने की जरूरत नही है क्योंकि इस पोस्ट में मै go india game के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.
Google Pay go india game क्या है?/What is go india game?
How to play go india game On google pay
गेम को खेलने के लिए Simply आपको गूगल पे एप्प के होम पेज पर उपर की तरफ Enter Game का आप्शन दिखाई देगा जिस पर क्लिक करना है.
गेम का रूल ये हैं की आपको शुरुवात में कुछ किलोमीटर और 2 टिकट दी जाएँगी. उन टिकेट की मदद से आपको दुसरे शहर जाना है.
एक शहर से दुसरे शहर जाने पर आप अलग अलग कंपनियों के कूपन भी जीतते हो इन कूपन पर अच्छा ख़ासा डिस्काउंट भी दिया होता है आप इन्हें भी यूज़ कर सकते हो.
जब आपके पास किलोमीटर और टिकेट खत्म हो जाती है तो आप गूगल पे में अपने दोस्तों को Invite करके, या फिर Go India का Map का शेयर करके, या फिर दूसरों का रिचार्ज और बिल भरके करके दुसरे City की Ticket प्राप्त कर सकते हो.
इसी तरह ही जब आप सभी पूरा भारत घूम लेते हो तो आपको रिवॉर्ड के तौर पर 101 रूपए से लेकर 501 रूपए मिल जाते हैं जो की आपके बैंक खाते में जमा होते हैं.
इस गेम को लेकर आपके मन में जो भी सवाल है उसको मै सवाल के माध्यम से जवाब देने जा रहा हूँ जिससे आप आसानी से सब कुछ समझ जाए
ये भी पढ़ें –
- Google Pay App Kaise Use Kare? (पूरी जानकारी )
- Dhani Pay Card क्या है? Dhani Pay Card के फायदे ?
- Dhani 5% Cashback Super Saver Plan क्या है? कैसे Activate करें? (Hindi)
Go India Game में किलोमीटर कैसे प्राप्त करें ?
एक City से दुसरे City में जाने के लिए कुछ किलोमीटर की आवशकता होती है. आप निम्न तरीकों से किलोमीटर प्राप्त का सकते हो.
1. एक सुबह गिफ्ट के तौर पर
2. शाम को गिफ्ट के तौर पर
3. किसी भी बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने पर
4. किसी भी UPI ID पर Pay करने पर
5. किसी को भी City Gift करने पर
6. किसी को अपना Go India का फोटो या Map शेयर करने पर
इन तरीको से आप इस गेम में एक सिटी से दूसरी सिटी में जाने के लिए किलोमीटर प्राप्त कर सकते हो. हमे रोज बबल के रूप में गेम के होम स्क्रीन पर दिखाई देते हैं
इन बबल में 300 से 900 के बीच कुछ न कुछ किलोमीटर होते जिन पर क्लिक करके हम किलोमीटर प्राप्त कर सकते हैं. इसके आलावा गेम खलते समय भी हमे रिवॉर्ड के तौर पर किलोमटर प्राप्त होता है.
Go India Game में टिकट कैसे प्राप्त करें ?
1. किसी को अपना Go India का फोटो या Map शेयर करने पर
2. किसी का रिचार्ज करने पर
3. किसी भी बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने पर
4. किसी भी UPI ID पर Pay करने पर
5. DTH ,Electricity इत्यादि का Bill भरकर
6. रिचार्ज कोड या UPI के माध्यम से Google Play के लिए Pay करने पर
7. गोल्ड या MakeMyTrip पर Pay करने पर
8. QR Code के माध्यम से किसी मर्चेंट को Pay करने पर