Freeup का नाम तो आपने जरूर सुना होगा. यह ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर आप अपने पुराने सामान को बेचकर पैसे कमा सकते हो इसके अलावा आप सस्ते दाम में चीजों को खरीद भी सकते हो. अगर आप इस एप में अकाउंट बनाने जा रहे हैं तो Freeup Invite Code : EGFzq का इश्तेमाल करके 300 कॉइन फ्री में प्राप्त कर सकते हैं.
हम सभी के घर में बहुत सारा पुराना सामान होता है जैसे कपडे, हैंडीकैप, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक, किड आइटम इत्यादि इन सामान की हमे जरूरत नही होती है ऐसे सामान को हम Freeup App के जरिये बेच सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं.
आइये Freeup App के बारे में विस्तार से जानते हैं की Freeup App क्या है ? Freeup Invite Code का इश्तेमाल कैसे करें ? पूरी जानकारी
App | Freeup |
Category | Shopping |
Referral Code | EGFzq |
Download | Link |
Rating | 4.6 (Google Play Store) |
Size | 25 MB |
Freeup App क्या है ?
Freeup ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हम अपने पुराने, नये सामान को बेचकर पैसे कमा सकते हो साथ ही सस्ते दाम में चीजों को खरीद भी सकते हो. Freeup app की मदद से आप कपडे, हैंडीकैप, होम डेकोर, इलेक्ट्रॉनिक, किड आइटम इत्यादि सामान बेच सकते हो.
Freeup app की मदद से अपने सामान को पूरे भारत में बेचना काफी आसान है. आपको जो भी सामान बेचना हो उसकी फोटो क्लिक करनी है फिर उसकी सारी जानकारी Freeup App में भर देनी है साथ ही जितने में आप बेचना चाहते हो वो Price भी लिख देना है
इसके बाद buyer आपका सामान आर्डर कर देंगे. आर्डर मिलते ही आपको वो सामान पैक करना है और उसमे buyer का एड्रेस भी भर देना है इसके बाद Freeup App के डिलीवरी पार्टनर आपसे आपका सामान ले जायेंगे और buyer को डिलीवर कर देंगे. इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा
Freeup App Invite Code
Freeup App में Invite Code, 5 अक्षर का यूनीक कोड होता है जिसका इश्तेमाल करके Freeup App में 300 Coin Free Sign up बोनस प्राप्त किया जा सकता है. जब आप Freeup App में मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करते हैं तो Invite Code डालने की जगह मिल जाती है.
आपको सही जगह पर Invite Code भर देना है और ओके बटन पर क्लिक कर देना है जिसके बाद आपको 300 Coin Free Sign up Bonus मिल जायेगा इसके साथ ही 500 कॉइन एक्स्ट्रा मिलते हैं. फोटो में आप देख सकते हैं की Invite Code कहाँ पर डालना है.

Freeup Coin का इश्तेमाल कैसे करें ?
Freeup Coin का इश्तेमाल आप कई कामो में कर सकते हो
- Shopping करने में इश्तेमाल कर सकते हो
- 300 + पोपुलर ब्रांड के वाउचर में छूट प्राप्त कर सकते हो
- फ्री प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हो
- अपने सामान को बूस्ट करने में इश्तेमाल कर सकते हो
- कॉइन को कैश में कन्वर्ट कर सकते हो.
Freeup Coin का इश्तेमाल Shopping करने में कैसे इश्तेमाल करें ?
Freeup Coin में Signup बोनस के तौर पर 800 Coins तक मिल जाते हैं इसका इश्तेमाल Freeup App में Shopping करने के लिए कर सकते हो.
Freeup App में Women, Kids, Beauty, Home, Men Electronics, Tickets, Sports इत्यादि Category के समान मिल जाते हैं आप फ्री कॉइन का इश्तेमाल करके इन सामान को खरीद सकते हो.
Freeup Coin का इश्तेमाल करके पोपुलर ब्रांड के वाउचर में छूट प्राप्त कैसे करें ?
Freeup App में Amazon, Nykaa, Jio, VI, Myntra, Swiggy, Airtel इत्यादि ब्रांड के वाउचर मौजूद है. आप Freeup Coin का इश्तेमाल करके वाउचर को कम कीमत पर खरीद सकते हो फिर इन ब्रांड से shopping कर सकते हो.
आप 99 कॉइन खर्च करके अमेज़न का 1000 रूपए का वाउचर मात्र 980 रूपए में प्राप्त कर सकते हो. इसी तरह बाकि ब्रांड के वाउचर में भी छूट प्राप्त कर सकते हो.
Freeup Coin से फ्री प्रोडक्ट कैसे प्राप्त करें ?
Freeup Coin से फ्री प्रोडक्ट प्राप्त कर सकते हो. App में कई प्रोडक्ट फ्री सैंपल के लिए उपलब्ध है आप इन प्रोडक्ट को आर्डर करके घर पर मंगा सकते हो. यह प्रोडक्ट बिलकुल फ्री है हालाँकि आपको डिलीवरी चार्ज 49 रूपए और प्रोटेक्शन फीस 3.5% (10रूपए – 50 रूपए) देनी होती है.
कॉइन को कैश में कन्वर्ट कैसे करें ?
Freeup Coin को बेचकर कैश में कन्वर्ट कर सकते हो. मान लीजिये आपके पास 1000 Freeup Coin है तो आप इन कॉइन को बेचने के लिए आर्डर लगा सकते हो. जैसे की 1000 Freeup Coin की कीमत आप 100 से 200 रूपए तक लगा सकते हो
अगर किसी को कॉइन खरीदना होगा तो वो पेमेंट करके कॉइन खरीद लेगा. इस तरह से आपको पैसे मिल जायेंगे और उसको सस्ते में कॉइन मिल जायेंगे. आपको कॉइन उसकी रियल वैल्यू से सस्ते में बेचने होंगे तभी कोई आपसे कॉइन खरीदेगा. आपको बता दूँ 5 Freeup Coin की वैल्यू 1 रूपए के बराबर है यानि 1000 कॉइन की वैल्यू 200 रूपए है.
Freeup App Refer And Earn
Freeup App Refer And Earn प्रोग्राम के अनुसार आप किसी को Freeup App Refer करके ढेर सारे कॉइन कमा सकते हो. इस एप में प्रत्येक रेफ़र पर आपको और आपके दोस्त को 300 कॉइन मिलते हैं. इसमें आपके फ्रेंड को कॉइन तुरंत मिल जायेंगे जब वह अकाउंट बनाएगा
जब आप किसी को रेफ़र करोगे और वो आपकी Invite लिंक या invite कोड से Freeup App में अकाउंट बनाकर कोई सामान खरीदेगा तो आपको 100 कॉइन मिलेंगे इसके बाद जब वो कोई सामान बेचेगा तब आपको 200 कॉइन और मिलेंगे इस तरह आपके पास 300 कॉइन हो जायेंगे
Related Post
- Angel One Referral Code 2023 : T158828, Get Rs.500 Free
- Zupee Referral code : 78XXXCPUNQ 2023, Get 100 Rs Bonus
- Pickzon App Referral Code : PZxKFO, Get 60 Rs
- Kuku FM Coupon Code : KUSAY2959
- Top 25 Best Referral Code to Refer App & Earn Money Online