Freeup App क्या है ? पैसे कैसे कमाए ? Real or Fake ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस आर्टिकल में हम आपको Freeup App के बारे में पूरी जानकारी देंगे जैसे Freeup App क्या है ? इश्तेमाल कैसे करें ? Freeup App से पैसे कैसे कमाए ? Freeup Invite Code ? चलिए जान लेते हैं इस एप के बारे में

हम सभी के घरो में बहुत सारा ऐसा सामान होता है जिसकी हमे जरूरत नही होती है जैसे कपडे, खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक सामान, किताबें, ब्यूटी प्रोडक्ट इत्यादि. अगर हम इन सामानों को फेक देते हैं तो हमे कोई लाभ नही होगा

वहीं अगर हम इन सामानों को कबाड़ी वाले को देते हैं तो हमे कुछ खास रूपए नही मिलेंगे. अगर कोई ऐसा प्लेटफार्म हो जहाँ पर हम अपने इन सामानों को बेच सके साथ ही किसी और का सामान खरीद सके तो कितना अच्छा हो.

Freeup App इसी काम में आपकी मदद करता है यहाँ आप अपने सामान को बेच सकते हो और पैसे कमा सकते हो साथ ही दूसरों के सामान खरीद सकते हो. चलिए जान लेते हैं Freeup App क्या है ? और यह कैसे काम करता है ?

AppFreeup
CategoryShopping
Referral CodeEGFzq
DownloadLink
Rating4.6 (Google Play Store)
Size25 MB

Freeup App क्या है ?

यह ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ पर हम अपने पुराने सामान जैसे कपडे, खिलौने, ब्यूटी प्रोडक्ट इलेक्ट्रॉनिक इत्यादि बेचकर पैसे कमा सकते हैं साथ ही दूसरों के प्रोडक्ट को खरीद भी सकते हो.

इस प्लेटफार्म की खास बात यह है की आपको अपना सामान ग्राहक को डिलीवरी करने नही जाना पड़ता है बल्कि डिलीवरी पार्टनर आपका प्रोडक्ट आपके घर से ले जाता है और आपके ग्राहक को डिलीवर कर देता है और पैसे आपके बैंक में डिलीवर कर देता है.

शरू में यह एप आपको प्रोडक्ट बेचने पर कैश के बदले कॉइन देती है जिससे आप एप में मौजूद सामान खरीद सकते हो इसके बाद अगर आप अच्छे सेलर बन जाते हो तो सामान बेचने पर कैश मिलने लगता है जो की आपके बैंक खाते में जमा कर दिया जाता है.

Freeup App में sign up bonus 800 Coin मिलता है जिसका इश्तेमाल आप फ्री में shopping करने के लिए कर सकते हो. Freeup App को गूगल प्ले स्टोर पर 4.6 की रेटिंग मिली है और 1 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड हो चुके हैं. यह एप एप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों जगह उपलब्ध है.

Freeup App Download कैसे करें ?

  • लिंक पर क्लिक करें – Freeup App Download
  • प्ले स्टोर पर जाएँ
  • इनस्टॉल पर क्लिक करें
  • बूम, Freeup App डाउनलोड हो चुकी है..

Freeup App से पैसे कैसे कमाए ?

यहाँ पर आप दो तरीकों से अपना सामान बेचकर पैसे कमा सकते हो. पहला तरीका अपना सामान ग्राहक को बेचकर और दूसरा तरीका अपना सामान Freeup को बेचकर.

1. ग्राहक को सामान बेचकर पैसे कमाए (List Myself)

अपना समान ग्राहक को बेचने के लिए पहले उस सामान की फोटो खींचनी है फिर Freeup App में उसकी सारी डिटेल भर देनी है साथ ही जितने में आप बेचना चाहते हो वो प्राइस भी डाल देना है. इसके बाद ग्राहक आपके प्रोडक्ट के लिए आर्डर कर देगा

आर्डर आने के बाद आपको सामान को पैक कर देना है साथ ही डिलीवरी एड्रेस भी भर देना है. इसके बाद Freeup के डिलीवरी पार्टनर आपका सामान ले जायेंगे और ग्राहक को डिलीवर कर देंगे साथ ही आपका पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर कर देंगे

2. अपना सामान Freeup को बेचकर (EasySell)

आप अपना सामान Freeup को भी बेचकर भी पैसे कमा सकते हो. सामान बेचने के लिए पहले बुकिंग करनी होती है साथ ही 199 रूपए Convenience Fees भी देनी होती है. बुकिंग के 3 से 5 दिन के भीतर आपको Freeup bag रिसीव होगा.

इस bag में आपको अपना सारा सामान रख देना है इसके बाद कूरियर पार्टनर उस bag को ले जायेंगे और अपने standard से उस सामान को चेक करेंगे. अगर आपका समान उनके क्वालिटी Standard से मेल खा जाता है तो उसी हिसाब से Freeup coins दे दिए जायेंगे.

इस तरह से आप अपने सामान को बेचकर पैसे कमा सकते हो. आइये जानते हैं Freeup App Download कैसे करें ? और इश्तेमाल कैसे करें ?

Freeup App में सामान कैसे बेचें ?

ग्राहक को

ग्राहक को सामान बेचने के लिए आपको अपना सामान List करना होगा इसके बाद आपके सामान को खरीदने के लिए ग्राहकों के आर्डर आने लगेंगे. इसके बाद आपको आर्डर पैक कर देना है और ग्राहक का एड्रेस भी लिख देना है.

Freeup के करिएर पार्टनर आपका सामान ले जायेंगे और ग्राहक को डिलीवर कर देंगे और आपका पैसा बैंक में ट्रान्सफर करदिया जायेगा या कॉइन आपके वॉलेट पर जोड़ दिया जायेगा. Freeup App में प्रोडक्ट को list करने के लिए निम्न स्टेप फॉलो करें

1. App को डाउनलोड करके ओपन करें फिर Sell पर क्लिक करें

2. फिर Post Item पर क्लिक करें

3. प्रोडक्ट का Photo खींचे और Title, Category, Condition, Price भरें

4. Advanced Settings में Quantity भरें फिर पोस्ट पर क्लिक करें

5. बाकि सभी स्टेप को फॉलो करके अपने आइटम को पोस्ट कर दें

यह सभी स्टेप फॉलो करने के बाद आपका प्रोडक्ट एप में लाइव हो जाता है इसके बाद buyer आपके प्रोडक्ट को देखेंगे अगर उन्हें आपका प्रोडक्ट पसंद आता है तो वो आर्डर कर देंग. इस तरह आप अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हो.

Freeup App में कॉइन की जानकारी ?

Freeup App में Freeup Coin का बहुत बड़ा योगदान है. जब आप Sign up करते हैं तो आपको 500 कॉइन मिलते हैं इसके अलावा Invite code : EGFzq इश्तेमाल करने पर 300 कॉइन और मिलते हैं.

Freeup coin की वैल्यू फिक्स नही होती है अलग अलग चीजों में इसकी वैल्यू घटती बढती रहती है नीचे आप देख सकते हैं किस चीज के लिए कॉइन की वैल्यू कितनी होती है

  • कैश में कन्वर्ट करने पर 100 कॉइन की वैल्यू = 30 रूपए
  • फ्री स्किनकेयर खरीदने पर 100 कॉइन की वैल्यू = 30 रूपए से 50 रूपए
  • ब्रांड वाउचर रेडीम करने पर 100 कॉइन की वैल्यू = 50 रूपए से 0 रूपए
  • Freeup App में सामान खरीदने पर कॉइन की वैल्यू = No Fixed

अगर आपके पास काफी सारे कॉइन है तो आप उनसे Freeup App में फ्री में shopping कर सकते हो लेकिन यहाँ पर कॉइन की वैल्यू फिक्स नही होती है सेलर अपने प्रोडक्ट की कीमत कितने भी कॉइन रख सकता है.

Freeup App में कॉइन का इश्तेमाल कैसे करें ?

इन कॉइन का इश्तेमाल करके आप Freeup App में Shopping कर सकते हो या फिर अपने कॉइन को बेच भी सकते हो. Freeup Coin का इश्तेमाल आप कई कामो में कर सकते हो

  1. Shopping करने में इश्तेमाल कर सकते हो
  2. 300 + पोपुलर ब्रांड के वाउचर में छूट प्राप्त कर सकते हो
  3. फ्री प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हो
  4. अपने सामान को बूस्ट करने में इश्तेमाल कर सकते हो
  5. कॉइन को कैश में कन्वर्ट कर कर सकते हो.

Freeup Coin को कैसे बेचें ?

Freeup Coin को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए पहले कैश में कन्वर्ट करना पड़ता है. आप एप में जाकर Convert to Cash पर क्लिक करके अपने कॉइन को बेचने के लिए बोली लगा सकते हो.

Convert to Cash पर क्लिक करने के बाद जितने भी कॉइन, जितने रूपए के बेचने है उसको भर देना है और सबमिट कर देना है. अगर किसी न उसी दाम पर कॉइन खरीदने के लिए आर्डर लगा रखा होगा तो आप दोनों का आर्डर मैच हो जायेगा इसके बाद वो बन्दा पेमेंट कर देगा और आपके कॉइन बिक जायेंगे और कैश आ जायेगा

Freeup Coin को बैंक में कैसे ट्रान्सफर करें ?

अब कैश को बैंक में ट्रान्सफर करने के लिए विकल्प पर क्लिक करना है इसके बाद Freeup की तरफ से एक ईमेल आयेगा जिस पर क्लिक करके आपको अपने बैंक की डिटेल भर देनी है इसके बाद आपका पैसा आपके बैंक में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा. यहाँ पर ध्यान दें की पैसे को बैंक में ट्रान्सफर करने का कुछ amount चार्ज करते हैं वो 2 % हो सकता है

Freeup कॉइन का इश्तेमाल करने के लिए कुछ नियम व शर्ते भी है तो आपको इन नियम को जानना भी जरूरी है तो आइये जान लेते है

  • केवल वही यूजर अपने कॉइन बेच सकते है जिन्होंने कम से कम दो आर्डर Shipped किये हो इसके साथ ही 3.5 स्टार्स सेलर रेटिंग होनी चाहिए
  • Eligible Coins वो कॉइन हैं जो की आइटम को बेचकर कमाए गये हैं आप इन कॉइन को बेच सकते हो. किसी दूसरे तरीके से कमाए हुए कॉइन को नही बेच सकते हो.

FreeUp app real or fake

FreeUp app एक Real App है मैंने इस एप को खुद इश्तेमाल किया है । मैंने इस एप से एक प्रोडक्ट आर्डर किया था जो की बिलकुल वैसा था जैसा Seller द्वारा बताया गया था।

FreeUp app प्रोडक्ट की डिलीवरी में थोडा समय ले सकता है हालाँकि आपका प्रोडक्ट आपके घर तक सही सलामत पहुँच जाता है। FreeUp की खास बात यह है की अगर कोई प्रोडक्ट उसकी बताई जानकरी के साथ सही नही निकलता है तो आप उसे Return भी कर सकते हो।

freeup app customer care number

Freeup app FAQ

Freeup app में सामान की पैकिंग खुद करनी है

जी हाँ, जब आपके पास आर्डर आ जायेगा तो आपको सामान की पैकिंग खुद करनी है और अच्छे से पैकिंग करनी है जिससे सामान को कोई दिक्कत न हो

Freeup app में सामान बिकने पैसा मिलेगा या कॉइन

शुरुवात में कॉइन मिलेगा लेकिन 2 या 3 प्रोडक्ट सफलता पूर्वक बेचने पर आपको पैसे भी मिलने लग जायेंगे जो की आपके बैंक खाते में जमा हो जायेंगे

Freeup App पैसे कैसे कमाएगा

Freeup App पर सामान बेचकर आप जो पैसा कमाओगे उसको बैंक में ट्रान्सफर करने पर कुछ चार्ज काटेगा. इसके अलावा आपके प्रोडक्ट को बेचकर वो पैसा कमाएगा और कुछ हिस्सा आपको देगा

Freeup App में फ्री सामान का कोई चार्ज नही देना

नही, आपको फ्री सामान में भी डिलीवरी चार्ज 49 रूपए और प्रोटेक्शन फीस 3.5% (10रूपए – 50 रूपए) देनी होती है.

Related Post

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.