फ्री फायर और पब्जी ऐसे बैटल रॉयल गेम है जिनकी लत लगना लाजमी है कुछ लोग खास कर बच्चे इस गेम के इतने दीवाने हो जाते हैं जिससे उनको इस गेम के अलावा कुछ दिखाई ही नही देता है
ऐसे लोग जब तक यह गेम न खेल लें तब तक खाना भी ठीक से नही खाते. लोगों की ऐसी आदत की वजह से उनके दोस्त, माता पिता और गर्लफ्रेंड तक परेशान हो जाते हैं.
अगर आपके आस पास ऐसे लोग हैं जो फ्री फायर की लत का शिकार है और आप उनकी इस लत से परेशान हैं तथा यह जानना चाहते हैं की Free Fire walo ko Kaise Kabu Kare तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ.
Table of Contents
Free Fire walo ko Kaise Kabu Kare
किसी इंसान को किसी चीज की लत लग जाने पर उसे जबरदस्ती समझाने से उस पर ज्यादा प्रभाव नही पड़ता आप उस पर जबरदस्ती काबू नही कर सकते हैं
यहाँ पर मै 5 फ्री फायर वालों को काबू करने के 5 तरीक बताने जा रहा हूँ ये तरीके जो मै बताने जा रहा हूँ वो काफी ज्यादा प्रभावी होंगे आइये जानते हैं.
1. फ्री फायर को मोबाइल से डिलीट करके प्ले स्टोर में छिपा दें
मुझे पता है कई माँ बाप यह कदम नही उठाएंगे लेकिन अपने बच्चे के लिए आप यह कर सकते हैं जब आप यह गेम मोबाइल से डिलीट हो जाता है तो बच्चे इस गेम को नही खेल पाएंगे
फ्री फायर गेम को प्ले स्टोर में छिपाना काफी आसान है इस पर मैंने पहले ही पोस्ट लिखा दिया है आप उस पोस्ट को नीचे दिए हुए लिंक लिंक पर क्लिक करके पढ़ सकते हैं.
2. डर बनाये
फ्री फायर खेलने वालों के अंदर डर बनाये अगर आपका बॉयफ्रेंड आप पर कम इस गेम में ज्यादा ध्यान देता है तो आप उससे अपने बिछड़ने के डर उसको दिखा सकती है.
आप फ्री फायर ज्यादा खेलने से उनके होने वाले नुश्कान के बारे में उन्हें समझा सकते हैं ऐसा करने के लिए आपको पहले फ्री फायर खेलने के नुसकान के बारे में जानना होगा
हो सकता है आप जो भी नुस्कान उसे बताये वो पहले ही उसका तोड़ आपको बता दे इसलिए आपको पूरी जानकारी के साथ उसके पास जाकर फ्री फायर के नुस्कान को समझा सकते हैं
जब आप पूरी जानकारी के साथ उसके पास जाते हैं तो वो आपकी बात से सहमत हो सकता है और आगे से जब भी वो ज्यादा फ्री फायर गेम ख्लेगे तो उसे आपकी ही बात याद आयेगी
3. उनके फ्यूचर के बारे में उन्हें समझाए ?
कुछ चीजें एक दम से काम नही करती है आप फ्री फायर खेलने वालों को उनके फ्यूचर के बारे में समझा सकते हैं और उनकी जिम्मेदारियों का अहसास भी करा सकते हैं.
उन्हें यकीन दिला सकते हैं फ्री फायर खेलने में ही फ्यूचर नही है उन्हें आप दूसरी मजेदार चीजों के बारे में बता सकते हैं जिसमे फ्री फायर खेलने में ज्यादा मजा है.
4. आप उनके साथ भी फ्री फायर खेल सकते हैं?
अगर आपका साथी फ्री फायर खेलता रहता है और आप ध्यान नही देता है तो आप उससे फ्री फायर खेलना सीखने के लिए कह सकते हैं इससे वो आपको फ्री फायर सिखाते वक़्त आप पर ध्यान देगा और आप साथ में अच्छा वक़्त भी बिताओगे
अंतिम शब्द – यहाँ मैंने फ्री फायर वालों को काबू करने के 4 टिप्स दिए हैं लेकिन मै सबसे जरूरी बात बता दूँ की फ्री फायर को काबू करने के लिए उस इंसान के हाव भाव से ही जानना होगा की आप उसे कैसे काबू कर सकते हो
उम्मीद करता हूँ यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद साबित होगी और आप यह समझ जायेंगे की Free Fire walo ko Kaise Kabu Kare. इसी तरह की पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
समन्धित पोस्ट –
- Rooter App kya hai ? Rooter app se paise kaise kamaye ?
- Rooter App से फ्री फायर के लिए Diamond कैसे लें ?
- Free fire में Youtuber कैसे बने ? (Complete Guide)
- Free Fire में Gloo Wall Skin कैसे लें ?
- Free Fire me Free me Diamond kaise le