अगर आप फ्री फायर गेम खेलते हैं? तो आपको इमोट, गन स्किन, ऑउटफिट, ग्लो वाल स्किन, करैक्टर और फ्री डायमंड लेना जरूर पसंद होगा. आपको बता दूँ Free Fire में New Event इवेंट आते रहते हैं जिनसे आप यह सब चीजें आसानी से ले सकते हैं।
अगर आपको नही पता की Free Fire New Event क्या होता है और हम इवेंट में मोट, गन स्किन, ऑउटफिट, करैक्टर और फ्री डायमंड कैसे ले सकते हैं तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं।
Free Fire में New Event क्या है?
free Fire समय समय पर नये नये इवेंट लाता रहता है इसमें गेम में इवेंट के लिए अलग से आप्शन भी मौजूद है जिस पर क्लिक करके आप सभी इवेंट के बारे में जान सकते हो।
किसी भी नये इवेंट में कई सारे रिवॉर्ड आपको देखने को मिलते हैं अगर आप उन इवेंट में बताई गयी बातों के अनुसार काम करते हो तो रिवॉर्ड जीत जाते हो।
आपको बता दूँ फ्री फायर में कोई ख़ास इवेंट ज्यादा दिन तक नही रहता है बल्कि उसका एक निश्चित टाइम होता है और उस टाइम के बाद वह इवेंट खत्म हो जाता है।
ज्यादातर इवेंट में आपको अलग अलग प्रकार के Coin और token जमा करने होते हैं और उसके बाद उन Coin और token से ऑउटफिट, गन स्किन और कई सारी चीजे ले सकते हो।
Coin और टोकन को जमा करने के लिए आपको फ्री फायर गेम खेलन होता है. इवेंट के अनुसार जितना ज्यादा आप गेम खेलंगे उतना ही आपको फायदा होगा।
अभी जब मै यह पोस्ट लिख रहा हूँ इस समय कई इवेंट चल रहे हैं यहाँ मै उन सभी इवेंट के बारे में आपको बताने जा रहा हूँ इसके साथ ही इस आर्टिकल में आपको नये इवेंट के बारे में ही जानकारी मिलती रहेगी ।
1. July Booyah Challenge
यह इवेंट पूरे जुलाई भर चलने वाला है इस इवेंट में आपको Diamond Royal Voucher, पैराशूट स्किन, Incubator Voucher, Weapon Royal Voucher, 10 Badges, मास्क इत्यादि चीजें मिलने वाली हैं।
इस इवेंट में Reward पाने के लिए आपको गेम खेलना है और ज्यादा से ज्यादा Booyah जीतना है. इस इवेंट में Booyah के हिसाब से Reward बाटें गये हैं।
जब आप एक बार गेम खेलकर Booyah जीतते हो तो आपको Loadout Loot Create मिलता है इसी प्रकार इस इवेंट में 10 बार Booyah करने पर 3 Diamond Royal Voucher मिलेगा
2. Guns For Hire
इस इवेंट के तहत आप 3 Diamond Royal Voucher या फिर 50% Diamond की छूट पर Elite पास ले सकते हो।
3. Grand Celebration
यह इवेंट 28 June से 5 july तक है। इस इवेंट में आपको missions को complete करके Bald Eagle Tokens जमा करने होते हैं. Token जमा करने के बाद आप कई सारे Grand Reward जैसे White Eagle, Falco इत्यादि को ले सकते हो।
इस इवेंट में मुझे White Eagle की ऑउटफिट काफी ज्यादा अच्छी लगी है। इसको आप 80 Bald Eagle Tokens जमा करने के बाद आसानी से क्लेम कर सकते हो।

इवेंट में 3 july बहुत महत्वपूर्ण दिन है इस दिन आप गेम में लॉग इन करके और गेम खेल करके Bald Eagle Box क्लेम कर सकते हो. इसलिए इस दिन को मिस न करे
4. Free Fighter
यह इवेंट 2 जुलाई से 19 जुलाई तक रहेगा। इस इवेंट के तहत आप स्ट्रीट फाइटर पैराशूट, पैन स्ट्रीट फाइटर जैसे रिवॉर्ड को अनलॉक कर सकते हो ।

इवेंट की फोटो काफी मजेदार है जिसमे दो मुक्केबाज एक दुसरे के सामने खड़े हैं। इसमें आपका मुक्केबाज बायीं तरफ वाली एक लड़की है. अपने दाई तरफ वाले मुक्केबाज को मुक्का मारने के लिए टोकन जमा करने होते हैं।
इस इवेंट में डेली मिशन और टास्क दिए गये हैं जिसको कम्पलीट करके टोकन जमा कर सकते हो और Token से आप सामने वाले मुक्केबाज को मार सकते हो ।
सामने वाले मुक्केबाज को ज्यादा से ज्यादा मारने पर आप ज्यादा रिवॉर्ड जीत सकते हो. जितनी ज्यादा बार अपने सामने वाले मुक्केबाज को हारोगे उतना ज्यादा आप रिवॉर्ड जीतोगे । Reward को जानकारी के लिए Rewards Overview पर क्लिक करना है।
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Free Fire New Event के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. अगर अभी भी आपको Free Fire New Event के उपर लिखी गयी पोस्ट में कोई चीज समझ नही आ रही है तो कमेंट करके बता सकते हैं।
समन्धित पोस्ट –