फ्री फायर में सोलो, ड्यूल और स्क्वाड तीनो मोड मौजूद हैं. सभी मोड को खेलने में काफी मजा आता है ज्यादातर लोग स्क्वाड में ही खेलते हैं अगर आप solo vs squad खेलना चाहते हैं तो वैसे भी खेल सकते हैं.
फ्री फायर में solo vs squad खेलकर आप अपने गेमप्ले को काफी ज्यादा सुधार सकते हो. अगर आपको नही पता Free Fire me solo vs squad kaise khele तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ.
यहाँ मै आपको स्टेप बाय स्टेप फोटो के साथ Solo Vs Squad खेलना बताऊंगा जिससे आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाये तो आइये जानते हैं
Free Fire में Solo vs Squad कैसे खेलें ?
सोलो Vs स्क्वाड खेलने काफी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको निम्न स्टेप फॉलो करना है.
स्टेप 1 – सबसे पहले फ्री फायर ओपन करें और स्क्वाड मोड सेलेक्ट करें

स्टेप 2 – इसके बाद Start के उपर Auto Match वाले आप्शन पर क्लिक करें

स्टेप 3 – अब स्टार्ट बटन पर क्लिक करके solo vs squad गेम खेल सकते हो
Solo vs squad खेलने की टिप्स
टिप्स 1 – खिलाडियों से दूरी बनाये रखे तथा दूर से ही उन पर नज़र बनाये रखे
2 – मैप पर नजर रखे जिससे आपको अपने दुश्मन की लोकेशन के बारे में जानकारी होती रहेगी
3. दुश्मन की टीम एक साथ हमला करने पर भाग जाये शायद यही आपके लिए बेहतरर होगा
4. अपनी लोकेशन बदलते रहें जिससे दुश्मन को अपनी इजेक्ट लोकेशन का पता न चल पाए
5. कॉन्फिडेंस से खेले और सोचे की आप सभी दुश्मन को मार सकते हो
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Free Fire me solo vs squad kaise khele. फ्री फायर से समन्धित जरूरी जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
ये भी पढ़ें
- Free fire में Youtuber कैसे बने ? (Complete Guide)
- फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें ? 2021 (5 प्रमुख वेबसाइट)