फ्री फायर भारत बैन हो चूका है लेकिन इसी कमी को पूरा करने के लिए फ्री फायर मैक्स अभी भी प्ले स्टोर पर मौजूद है जिसे हम खेल सकते हैं.
कुछ दिनों पहले Free Fire Max में एक अपडेट आया था जिसके बाद से लोगो को फ्री फायर मैक्स को खेलने में प्रॉब्लम आने लगी. अपडेट का बाद किसी का भी फ्री फायर मैक्स ओपन ही नही हो रहा है.
नये अपडेट के बाद जब भी कोई फ्री फायर मैक्स ओपन कर रहा है तो उसके में Free Fire max new version detected ऐसा लिखा आ रहा है.
जबकि लोगों ने अपना फ्री फायर अपडेट कर लिया है फिर भी. इसके बाद जब लोग ओके पर क्लिक करते हैं तो लोडिंग होना शुरू हो जाती है जिसके बाद कुछ भी नही होता है,
आखिर क्या वजह है की फ्री फायर मैक्स अपडेट करने के बाद भी ऐसा मैसेज लिखा हुआ आ रहा है. अगर आपको इस तरह की प्रॉब्लम आ रही है तो इस पोस्ट में सलूशन ले सकते हैं.
Free Fire max new version detected problem solution
इस प्रॉब्लम का सलूशन निकालते समय मैंने कई एक्सपेरिमेंट किये जिसके बाद भी इसका बेहतरीन समाधान तो नही निकला लेकिन आप फ्री फायर मैक्स खेल जरूर पाओगे
समस्या का समाधान ढूँढने के लिए मैंने पहले गेम को ओपन करते ही अपनी ID लॉगआउट कर ली इसके बाद मैंने गेम खेलने के लिए Guest Account बना लिया और आप जानकार यकीन नही करेंगे गेम ओपन हो गया
यानि जब आप अपनी आई डी लॉगआउट करके Guest ID बनाते हो तो गेम चालू हो जाता है और Free Fire max new version detected का कोई मिस्ज नही आता है.
इसके बाद मैं गेस्ट अकाउंट से लॉगआउट हो गया और दूसरी जीमेल आई डी से लॉग इन किया और आप तब भी यकीन नही करेंगे नई ईमेल आई डी से गेम ओपन हो गया
मैंने सोचा अब सब ठीक हो गया है और अपनी रियल आई डी से लॉग इन कर लेते है फिर जैसे ही मैंने अपनी रियल जीमेल आई डी से गेम में लॉग इन किया फिर से वही समस्या देखने को मिली
इसका मतलब साफ है अगर कहीं दिक्कत है तो मेरी जीमेल आई डी में हैं और गेम खेलने के लिए अभी दूसरी जीमेल आई डी का इश्तेमाल करना होगा
जैसा की मैंने पहले ही बताया हूँ मेरे पास अभी कोई ठीक ठाक समाधान नही है इसलिए आप दूसरी जीमेल आई डी बनाकर गेम खेल सकते हैं दूसरी जीमेल आई डी से लॉग इन करने पर Free Fire max new version detected जैसी कोई समस्या देखने को नही मिलती है.
अंतिम शब्द – दोस्तों Free Fire max new version detected की प्रॉब्लम आपको आपकी मुख्य अकाउंट में देखने को मिलेगी. बेहतर होगा आप इस आई डी से लॉगआउट होकर किसी और जीमेल आई डी या फेसबुक आई डी से अकाउंट बना लें
उम्मीद करते हैं भविष्य में नये अपडेट के साथ इस समस्या का समाधान हो जायेगा अभी फिलहाल आप नई आई डी बनाकर फ्री फायर मैक्स गेम खेल सकते हो.
यह भी पढ़ें –