Free Fire Game में डायमंड को कम दाम में लेने के लिए आप उसकी Membership ले सकते हो. मेम्बरशिप लेने के बाद डेली डायमंड प्राप्त कर सकते हो.
Free Fire Max Membership लेने के लिए आपको थोड़े पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इसमें तीन तरह की मेम्बरशिप दी जाती है 1. Weekly Membership 2. Monthly Membership 3. Super VIP Membership
Table of Contents
Weekly Membership
Weekly Membership लेने के लिए आपको 159 रूपए खर्च करने पड़ते हैं. इस Membership को लेने के बाद टोटल 880 डायमंड मिलते हैं जिसमे से 450 डायमंड आपको पूरे मिल जाते हैं बाकि 430 डायमंड के कीमत के आपको सामान मिल जाते हैं.
मेम्बरशिप लेने के बाद 100 डायमंड तुरंत मिल जाते हैं जिनकी कीमत 80 रूपए होती है बाकि 350 डायमंड आपको 7 दिनों तक डेली लॉग इन करने पर मिलते रहेंगे
Monthly Membership
इसमें आपको टोटल 6080 डायमंड मिलते हैं. मेबरशिप लेने के लिए 799 रूपए खर्च करने पड़ते हैं. मेम्बरशिप लेने के बाद 2600 डायमंड मिल जाते है बाकि 3480 डायमंड नही मिलते हैं बल्कि उनकी कीमत का रिवॉर्मिड मिल जाता है.
मेम्बरशिप लेने के बाद 500 डायमंड तुरंत मिल जाते हैं जिनकी कीमत लगभग 400 रूपए होती है बाकि 2100 डेली गेम में चेक इन करने पर मिलते रहते हैं.
इस हिसाब से देखा जाये तो 2600 डायमंड आपको 799 में मिल जाते हैं वैसे इनकी असली कीमत 1800 रूपए होती है लेकिन यहाँ पर आपको 799 रूपए के 2600 डायमंड मिल जाते हैं
Super VIP Membership
इसमें आपको प्रत्येक महीने 450 डायमंड मिलेंगे. इसके अलावा 1800 डायमंड के रिवॉर्ड मिलेंगे. इस मेम्बरशिप को लेने के लिए 958 रूपए खर्च करने पड़ते हैं
इस मेम्बरशिप को लेने के बाद Super VIP आइकॉन, Discount Store Priviledge और 30 Evo Gun Token Gift Box भी मिलता है
आपको बता दूँ मेम्बरशिप के अलावा आप Level Up pass लेकर भी काफी कम कीमत पर 1000 डायमंड प्रपात कर सकते हो. लेवल अप पास लेने के लिए 290 रूपए चुकाने पड़ते हैं.
सवाल – क्या मेम्बरशिप में मिलने वाले डायमंड, स्टोर की तुलना में सस्ते होते हैं ?
जवाब – जी हाँ, मेम्बरशिप लेने पर आपको कम पैसे में ज्यादा डायमंड मिलते हैं.
सवाल – क्या मेम्बरशिप लेना फायदेमंद का सौदा है ?
जवाब – जी हाँ, आप मेम्बरशिप लेकर कम पैसों में डायमंड ले सकते हो
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Free Fire Max Membership के बारे में दी गयी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी. फ्री फायर से सम्बंधित जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें.
- Top 1000+ free fire Name hindi 2022 Boys & Girls
- Free Fire Max Game kya hai Full Details In Hindi 2022