Free Fire Max Game क्या है ? पूरी जानकारी

Free Fire गेम के बारे में कौन नहीं जानता लेकिन क्या आप Free Fire Max Game kya hai इसके बारे में जानते हैं। 

यदि आप नहीं जानते तो आप इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि आज हम जानेंगे कि  Free Fire Max Game kya hai? व हम इसे कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

Free Fire Max, Free Fire गेम का एक एडवांस वर्जन है जोकि Garena कंपनी के द्वारा ही बनाया गया है . इस गेम का ग्राफिक्स फ्री फायर वा pubg मोबाइल की तरह है लेकिन कंपनी द्वारा इस गेम में और भी कई सारे फीचर्स को इंस्टॉल किया गया है।

तो चलिए दोस्तों जानते हैं कि Free Fire Max Game kya hai?  यह भारत में कब लांच होगा वह इसे हम कैसे डाउनलोड कर सकते हैं?

Free Fire Max गेम क्या है ( Free Fire Max game kya hai)

Free Fire Max गेम  Garena कंपनी द्वारा ही बनाए जाने वाला फ्री फायर का एक एडवांस लेवल गेम है जो कि फ्री फायर, पब्जी की तरह ही है लेकिन इस गेम में आपको फ्री फायर से भी अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे .

कुछ लोगों का मानना है कि Free Fire और Free Fire Max एक ही गेम है लेकिन हम आपको बता दें कि Free Fire और Free Fire Max एक ही कंपनी द्वारा बनाया गया है लेकिन यह दोनों अलग-अलग गेम है।

फ्री फायर मैक्स में आप फ्री फायर की ID से लॉग इन करके भी खेल सकते हो और इसमें दोनों में गेम किसी प्रकार का कोई दिक्कत नही होती है

Free fire max game को डाउनलोड कैसे करे ?

दोस्तों Free Fire Max गेम का प्री-रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो गया है। यदि आप पहले से ही इस गेम का प्री रजिस्ट्रेशन करके रखते हैं तो जैसे ही यह गेम प्ले स्टोर पर आएगा यह अपने आप ही आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा ।

लेकिन यदि आपने प्री-रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो आप प्ले स्टोर पर सर्च के माध्यम से भी से इंस्टॉल कर सकते हैं। प्री-रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्लिक करें

इसके लिए आपको सर्च बॉक्स में Free Fire Max गेम लिखकर सर्च करना होगा । सर्च करते ही आपको सबसे ऊपर ही फ्रीFree Fire Max दिखाई देगा जिसे आप बड़े आसानी के साथ अपने मोबाइल फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। 

Free fire max pre registration Reward

फ्री फायर मैक्स में प्री-रजिस्ट्रेशन करने पर Reward के तौर पर कार की स्किन फ्री दी जा रही है । 

Free fire max game india में कब आ रहा ?

यह गेम भारत में जल्द ही लांच कर दिया जाएगा क्योंकि इस गेम प्रि रजिस्ट्रेशन स्टार्ट हो चुका है और आप प्ले स्टोर के माध्यम से प्रि रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

इस गेम को खेलने के लिए प्लेयर्स काफी अधिक उत्साहित है क्योंकि इसमें फ्री फायर से अधिक फीचर्स देखने को मिलेंगे और यह गेम फ्री फायर का एक एडवांस वर्जन है। 

इस गेम का बीटा वर्जन कुछ देशों में लांच किया गया है जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है जो कि देखने में काफी शानदार दिखाई दे रहा है इसलिए इस गेम का इंतजार प्लेयर्स कर रहे हैं ।

इस गेम में आपको फ्री फायर की तरह ही सारी चीजें दिखाई देंगी लेकिन इसमें आपको फ्री फायर से अधिक फीचर्स  देखने को मिलेंगे जैसे कि इसका ग्राफिक फ्री फायर से काफी अच्छा है और इस गेम को खेलते हुए आपको रियल गेम खेलने की फीलिंग आती है। 

Free Fire Max वा Free Fire Game में क्या अंतर है ?

Free Fire गेम वा Free Fire Max गेम में काफी अंतर है। फ्री फायर गेम  को 2017 में लांच किया गया था लेकिन Free Fire Max गेम को ग्रेना कंपनी अभी हाल ही में लांच करने की तैयारी में है।

Free Fire Max गेम Free Fire गेम का एडवांस वर्जन है जिसमें आपको Free Fire गेम से अधिक फीचर वा हाई लेवल के ग्राफिक डिजाइन देखने को मिलेंगे। इस गेम को खेलने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 1.5 gb का स्पेस होना चाहिए।

Free Fire Max गेम की ग्राफिक डिजाइन में कई सारे बदलाव किए गए हैं जैसे कि पेड़ पौधे, घर , गाड़ियां गन फ्री फायर की तुलना में और भी अधिक असली दिखाई देंगे जिससे गेम खेलते समय व्यक्ति को वास्तविक गेम खेलने का अनुभव प्राप्त होगा ।

Free Fire Max गेम में गेम प्लेयर्स का फेस वा डिजाइन भी चेंज किया गया है जो देखने में रियल प्लेयर्स की तरह दिखाई देता है। 

Free Fire Max गेम के आ जाने से लोग इस गेम की तरह और भी अधिक आकर्षित होंगे और जो लोग फ्री फायर के पुराने ग्राफिक डिजाइन को देखते-देखते बोर हो गए हैं वो लोग अब Free Fire Max गेम डाउनलोड करके इसका मजा उठा सकते हैं।

Free Fire Max गेम खेलने के लिए बेस्ट मोबाइल कौंन से है?

दोस्तों Free Fire Max गेम का शुरुआती साइज 1300- 1400 एमबी का है इसीलिए आपको कम से कम 3GB रैम वाले मोबाइल की जरूरत पड़ती है ।

जिससे यह गेम आपके मोबाइल में अच्छी तरह से चले और आप Free Fire Max का आनंद उठा सकें।

यदि आपका मोबाइल का रैम 3GB या उससे ऊपर है तो आप फ्री फायर मैच गेम को बड़ी आसानी के साथ डाउनलोड करके खेल सकते हैं लेकिन यदि आपका मोबाइल 3GB से कम रैम का है तो आपको इस गेम को खेलें में थोड़ी कठिनाइयां हो सकती हैं क्योंकि इस गेम ग्राफिक्स काफी हाई क्वालिटी का है तो चलने में काफी दुविधाएं होंगी। 

Free Fire Max Game से जुड़े प्रश्न –

1. Free Fire Max गेम कितने एमबी का है ?

उत्तर- Free Fire Max गेम 1.5 gb का है। लेकिन पूरी तरह से सभी चीजें डाउनलोड करने के बाद इसका साइज़ 3 GB से ज्यादा का हो जायेगा

2. Free Fire Max  Downlod किस date को होगी?

उत्तर- फ्री फायर मैक्स को डाउनलोड करने का अभी ऑफिशियल डेट अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन इस गेम को जल्दी प्ले स्टोर पर लांच किया जाएगा जिससे आप डाउनलोड कर सकेंगे

3.  Free Fire max किसके द्वारा बनाया जा रहा है?

उत्तर- Free Fire Max को ग्रेना कंपनी द्वारा बनाया जा रहा है। 

4. Free Fire Max  गेम  खेलने के लिए कौंन सा मोबाइल best होगा?

उत्तर- Free Fire Max गेम खेलने के लिए 3 Gb  से ऊपर के रैम वाले मोबाइल best है।

निष्कर्ष –  (Conclusion )

इस आर्टिकल के माध्यम से आप ने जाना कि Free Fire Max game kya hai? Free Fire Max भारत में कब लांच होगा वा इसे हम  कैसे डाउनलोड कर सकते हैं।

दोस्ती यदि आपको गेम खेलना पसंद है तो आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी और आपको Free Fire Max गेम से जुड़ी या जानकारी पसंद आई होगी यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो उसे सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें जिससे अन्य गेम प्रेमी को भी यह जानकारी मिल सके धन्यवाद….

1 thought on “Free Fire Max Game क्या है ? पूरी जानकारी”

Leave a Comment