Free Fire को प्ले स्टोर में कैसे छुपाये सिर्फ 1 मिनट में

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Free Fire एक रॉयल बैटल गेम है. इस गेम को बड़ों के साथ बच्चे भी खेलना बहुत पसंद करते हैं. फ्री फायर गेम ज्यादा खेलने से बच्चो की इसकी आदत पड़ जाती है और वो इस गेम के आदी हो जाते हैं.

न्यूज़ में भी ऐसी कई ख़बरें सामने आ चुकी है जिसमे बच्चों ने फ्री फायर गेम खेलकर अपनी जान तक गवां दी है. बच्चों को फ्री फायर की लत से माता पिता बहुत चिंतित रहते हैं.

अगर आप भी अपने बच्चे की फ्री फायर की आदत से परेशान है और आप यह जानना चाहते हैं की Free Fire को प्ले स्टोर में कैसे छुपाये तो मै इसी के बारे में बताने जा रहा हूँ

इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको Free Fire हो या कोई भी गेम हो उसे प्ले स्टोर में छुपाने का तरीका स्टेप बाय स्टेप बताने जा रहा हूँ तो आइये जानते हैं.

Free Fire को प्ले स्टोर में कैसे छुपाये ?

1. सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाकर प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करें

2. इसके बाद सेटिंग्स पर क्लिक करें जहाँ Family का आप्शन दिखाई देगा

3. फॅमिली आप्शन पर क्लिक करें और फिर Parents Control पर क्लिक करें

4. Parents Control on करने के लिए बगल में आप्शन दिया है जिस पर क्लिक करना है.

5. इसके बाद 4 अंको का पिन टाइप करना है और इसके बाद फिर से पिन टाइप करना है

6. इसके बाद Apps & Games पर क्लिक करना है और Rated For 3+ पर क्लिक करना है.

7. ऐसा करने के बाद Understood पर क्लिक करना है और save बटन पर क्लिक करना है.

यह सारी सेटिंग करने के बाद जब फ्री फायर गेम को प्ले स्टोर पर सर्च करेंगे तो वो आपको प्ले स्टोर में नही मिलेगा तो इस तरह से आप Free Fire Game को गूगल प्ले स्टोर में छुपा पाएंगे

अंतिम शब्द – यहाँ पर बताये हुए तरीके से फ्री फायर और पब्जी जैसे गेम को गूगल प्ले स्टोर पर छुपा सकते हैं लेकिन मै आपको बता दूँ एप्प को डाउनलोड करने का गूगल प्ले स्टोर ही एक मात्र सोर्स नही है.

इन्टरनेट पर बहुत सी वेबसाइट हैं जहाँ से कोई भी फ्री फायर की APK फाइल को डाउनलोड कर सकता है और अपने फ़ोन में इनस्टॉल भी कर सकता है.

इसलिए आप आपको इस बात का भी ध्यान रखना पड़ेगा. उम्मीद करता हूँ पोस्ट में बताई गयी सारी बातें आपको अच्छे से समझ आ गयी होंगी और आप समझ गये होंगे की Free Fire को प्ले स्टोर में कैसे छुपाये ?

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.