फ्री फायर एक बहुत ही लोकप्रिय गेम है इस गेम की लोकप्रियता दिनों दिन बढती ही जा रही है. इस आर्टिकल के माध्यम से मै आपको फ्री फायर गेम के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ।
अगर आपको नही पता है की आपको फ्री फायर गेम क्या है ? और फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें ? तो इस आर्टिकल को पढने के बाद सारी जानकारी हो जाएगी ।
फ्री फायर गेम कैसा है ?
फ्री फायर गेम पब्जी गेम की तरह ही बैटल रॉयल गेम हैं इस गेम भी आपको आखिरी तक जीवित रहना पड़ता है और अपने दुश्मनों को मारना होता है।
गूगल प्ले स्टोर पर इसको 500 मिलियन से भी ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चूका है और गूगल प्ले स्टोर पर ही इसको 4.3 स्टार की रेटिंग मिली हुई है।
इस गेम में आपको एक द्वीप पर उतरना पड़ता है द्वीप पर आप ही की तरह टोटल 50 खिलाडी उतरते हैं लेकिन वो सभी खिलाडी आपके दुश्मन होते हैं और आपको उन सभी को मारना होता है।
गेम को आप अकेले या फिर टीम के साथ खेल सकते हो. जब आप टीम के साथ खेलते हो तो बाकि खिलाडी भी अपनी टीम के साथ ही द्वीप पर उतारते हैं।
गेम में दुश्मन को मारने के लिए बन्दूक, हेल्थ किट और कई सारी जरूरी चीजें द्वीप पर मौजूद घरों पर ही मिल जाती है।
फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें ?
फ्री फायर को डाउनलोड करने के बहुत से तरीके हैं यहाँ मै मुख्य तरीकों के बारे में बताऊंगा। पहला तरीका गूगल प्ले स्टोर से है बाकी तरीकों से आप फ्री फायर एपीके फाइल डाउनलोड कर पाओगे ।
1. गूगल प्ले स्टोर से
गूगल प्ले स्टोर ऐसी जगह है जहाँ से आप फ्री फायर गेम के अलावा दुसरे फेमस गेम को डाउनलोड कर सकते हो. गूगल प्ले स्टोर सभी एंड्राइड मोबाइल में उपस्थित होता है ।
गूगल प्ले स्टोर से फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए आपको प्ले स्टोर पर जाकर Free Fire सर्च करना है इसके बाद आपके सामने फ्री फायर आ जायेगा ।
आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है और फ्री फायर आपके फ़ोन में डाउनलोड होकर इनस्टॉल भी हो जायेगा। आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करे भी डाउनलोड कर सकते हैं
2. TAP वेबसाइट से
यह एक एप्प स्टोर हैं और फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए आपको पहले इसका एप्प डाउनलोड करना होता है एप्प डाउनलोड करने के बाद आप फ्री फायर सर्च करके इसके लेटेस्ट वर्शन और पुराने वर्शन को भी डाउनलोड कर सकते हो।
किसी भी वर्शन को डाउनलोड करने के लिए आपको https://www.tap.io/ वेबसाइट पर जाना है आप गूगल पर Tap.io सर्च करके इस वेबसाइट पर जा सकते हो।
इस वेबसाइट पर जाने के के बाद फ्री फायर सर्च करना है और Download Button पर क्लिक करके इसका एप्प डाउनलोड करना है एप्प डाउनलोड करने के बाद आसानी से पब्जी डाउनलोड कर सकते हो।
APK डाउनलोड करने के बाद आपको अपने फाइल मेनेजर में जान है जहाँ पर APk फोल्डर के अन्दर फ्री फायर गेम की APK फाइल मिलेगी जिस पर क्लिक करके आपको इंस्टाल कर लेना है।
- Free Fire Size – 693.0 GB
3. Free Fire Download Apkpure
इस वेबसाइट से आप डायरेक्ट Free Fire Mobile (APK+OBB) डाउनलोड कर सकते हो. इस तरीके से डाउनलोड करने के लिए आपको Free Fire download apkpure सर्च करना है और पहली वाली वेबसाइट पर क्लिक करना है।

वेबसाइट पर जाने के बाद अपने आप Free Fire Game की apk फाइल डाउनलोड होने लगेगी जो आपके फ़ोन में सेव हो जाएगी।आपको अपने फ़ोन के फाइल मेनेजर में जाकर apk फाइल पर क्लिक करके Free Fire डाउनलोड कर लेना है।
4. Free Fire Download Aptoide

यह एप्प भी एक प्ले स्टोर हैं जहाँ पर कई सारी एप्प मौजूद हैं. Aptoide से Free Fire डाउनलोड करने के लिए पहले इसकी एप्प डाउनलोड करनी पड़ती है जो की आप इसकी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हो।
आप नीचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके Aptoide एप्प को डाउनलोड कर सकते हैं. एप्प डाउनलोड करने के बाद आप एप्प में Free Fire सर्च करके Free Fire डाउनलोड कर सकते हो और अपने फ़ोन में इंस्टाल कर सकते हो।
5. Free Fire Download Uptodown

Free Fire गेम को डाउनलोड करने के लिए यह बहुत ही अच्छी वेबसाइट हैं. इस वेबसाइट से फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए इसकी एप्प भी डाउनलोड करने की जरूरत पड़ती ।
इस वेबसाइट से आप डायरेक्ट फ्री फायर को डाउनलोड कर सकते हो. फ्री फायर डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले गूगल पर “Free Fire Download Uptodown” सर्च करना है और पहली वेबसाइट पर करके फ्री फायर डाउनलोड कर सकते हो।
अंतिम शब्द – दोस्तों यहाँ मैंने फ्री फायर डाउनलोड करने के 5 तरीके बता दिए हैं और मुझे उम्मीद है की अब आप अच्छी तरह से समझ गये होंगे की फ्री फायर डाउनलोड कैसे करें ?
सम्न्धित पोस्ट –
Thanks For Sharing this usefull Article