Free Fire Advance Server बहुत ही ज्यादा चर्चा में हैं. चूँकि नाम में ही एडवांस हैं तो फीलिंग भी जबर्दश्त आती है और ऐसा लगता है की इस सर्वर पर गेम खेलने का अनुभव काफी मजेदार होगा. Free Fire को Advance Server में खेलने के लिए उसमे ff advance server registration करना होता है और free fire advance server apk download करनी होती है
अगर आप भी ff advance server registration करके Free Firek Advance Server Download करना चाहते हैं तो इस पोस्ट के मध्यमम से मै इसी के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ तो चलिए जानते हैं.
खेल का नाम | फ्री फायर |
एफएफ एडवांस सर्वर संस्करण | website पर देखते रहे |
एपीके फ़ाइल का नाम | फ्री फायर एडवांस सर्वर |
एडवांस सर्वर ओपन | website पर देखते रहे |
एडवांस सर्वर क्लोज | website पर देखते रहे |
free fire advance server official website | https://ff-advance.ff.garena.com |
What is Free Fire Advance Server

फ्री फायर के डेवलपर्स समय समय पर अपडेट लाते रहते हैं जिसमे गेम के बग को फिक्स करके गेम को और भी ज्यादा खेलने लायक बनाये रखना होता है.
इसके अलावा फ्री फायर के डेवलपर्स बीटा प्रोग्राम भी चलाता है जिसमे हम गेम में आने वाले फीचर को टेस्ट करके उसमे उपस्थित बग को रिपोर्ट कर सकते हैं. यह चीज डेवलपर्स को गेम बेहतरीन बनाने में मदद करता है.
Free Fire Advance Server भी इसी तरह काम करता है. Free Fire गेम को Advance Server में खेलकर उसमे आने वाले नये फीचर को टेस्ट कर सकते हो और उसमे उपस्थित बग को रिपोर्ट कर सकते हैं.
फ्री फायर एडवांस सर्वर में गेम खेलने पर आपको कई सारे रिवॉर्ड मिलते हैं जो की नार्मल फ्री फायर गेम में नही मिलते हैं. फ्री फायर को एडवांस सर्वर में खेलने के लिए free fire advance server apk download करनी होती है जिसके लिए Registration करना होता है.
आप फ्री फायर एडवांस सर्वर की website पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते जो और APK फाइल डाउनलोड कर सकते हो. आपको बता दूँ फ्री फायर गेम एडवांस सर्वर का रजिस्ट्रेशन, फ्री फायर के ग्लोबली लांच होने के 20 -25 दिन पहले शुरू हो जाता है.
रजिस्ट्रेशन करने की समय सीम सीमा 5 दिन की होती है इसके बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाता है. सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप एडवांस सर्वर पर खेलने के योग्य हो जाते हो.
आपको बता दूँ सिर्फ सीमित लोग ही एडवांस सर्वर पर रजिस्टर कर सकते हो. इसके बाद कोई भी रजिस्टर नही कर सकता है. आइये जानते हैं की Free Fire Advance Server में Registration कैसे करें ?
Free Fire Advance Server Registration 2023
Free Fire Advance Server में Registration करने के लिए आपको सही समय पर उसकी वेबसाइट पर जाना होगा. क्योंकि पोर्टल कुछ ही दिनों के लिए खुलता है उसके बाद बंद हो जाता है.
Free Fire Advance Server Website
रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक पर क्लिक करके Official website पर जाए. website पर ही Advance Server के खुलने और बंद होने की तारिख दी होती है.
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करने के लिए गूगल या फेसबुक ID लॉग इन कर लेना है. फ्री फायर एडवांस सर्वर लने के लिए रजिस्ट्रेशन के बाद एक्टिवेशन कोड प्राप्त होता है. इस कोड के जरिये ही आप गेम खेल सकते हो इसलिए इस कोड को ध्यान से कॉपी कर लें.
Note - यहाँ पर रजिस्ट्रेशन करते वक़्त यह ध्यान रखना है की आपका Free Fire Account जिस भी गूगल या फेसबुक आई डी से बना है एडवांस सर्वर का रजिस्ट्रेशन भी उसी आई डी से करना है. कहने का मतलब है की आप जिस भी आई डी से एडवांस सर्वर के लिए रजिस्ट्रेशन करेगे उसी ID पर आपका फ्री फायर अकाउंट बना होना चाहिए वरना रजिस्ट्रेशन नही होगा.
आइये जानते हैं की फ्री फायर एडवांस सर्वर के लिए आप रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं ? आप नीचे दिए हुए स्टेप को फॉलो करके रजिस्ट्रेशन करना सीख सकते हो
- सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके फ्री फायर एडवांस सर्वर की ऑफिसियल website को ओपन करें
- इसके बाद अपने फेसबुक या गूगल अकाउंट से लॉग इन कर लेना है
- सफलतापूर्वक लॉग इन करने के बाद फ्री फायर रजिस्ट्रेशन पेज पर जाएँ
- इसके बाद आपको अपना नाम, ईमेल आई डी, फ्री फायर सर्वर और चालू मोबाइल नंबर भरना है और कन्फर्म पर क्लिक करना है.
- रजिस्ट्रेशन कम्पलीट हो जायेगा और डाउनलोड लिंक दिखाई देगा जिस पर क्लिक करके APK डाउनलोड कर लेना है
- उसी web पेज पर एक्टिवेशन कोड भी दिखाई देगा उसको कॉपी कर लेना है या नोट कर लेना है.
- इसके बाद Free Fire APK File को फ़ोन में इनस्टॉल कर लेना है और एक्टिवेशन कोड से फ्री फायर में लॉग इन कर लेना है.
- अब आप फ्री फायर एडवांस सर्वर को अपने फ़ोन में खेल पाओगे
ff advance server List
- फ्री फायर मेक्सिको सर्वर
- फ्री फायर ताइवान सर्वर
- फ्री फायर इंडिया सर्वर
- फ्री फायर थाईलैंड सर्वर
- फ्री फायर वियतनाम सर्वर
- फ्री फायर पाकिस्तान सर्वर
- फ्री फायर ब्राजील सर्वर
- फ्री फायर मिडिल ईस्ट सर्वर
- फ्री फायर इंडोनेशिया सर्वर
- फ्री फायर मलेशिया सर्वर
- फ्री फायर रूस सर्वर
- फ्री फायर यूरोप सर्वर
- फ्री फायर बांग्लादेश सर्वर
फ्री फायर OB33 एडवांस सर्वर के फीचर्स
फ्री फायर एडवांस सर्वर में आपको कई सारे रिवॉर्ड देखने को मिलते हैं. रिवॉर्ड के रूप में आपको 3000 डायमंड तक जीतने का मौका मिलता है.
इसके अलावा इसमें लेटेस्ट गन स्किन, नये pet कलेक्शन, नये नये ऑउटफिट को भी आजमाने का मौका मिलता है. सभी रिवॉर्ड को प्राप्त करने के लिए गेम को खेलना होता है और नये फीचर का फीडबैक तथा बग की रिपोर्ट करनी होती है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रशन –
प्रशन – क्या हमे फ्री फायर एडवांस सर्वर में डायमंड मिलते हैं ?
जवाब – हाँ, जब आप किसी बग की रिपोर्ट करते हैं तो आपको 1000 डायमंड मिलते हैं
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Free Fire Advance Server के बारे में दी गयी जानकारी अछ्छे से समझ आ गयी होगी. आपको बता दूँ एडवांस सर्वर उनके लिए ही बेस्ट जो की फ्री फायर में गलितयाँ निकालने में माहिर हैं.
ये भी पढ़ें –
Me uid:- 2634124681Garina free fire mayri I’d may Advance sarver Day Do may YouTuber hu mayri video ka link dhak lo please nichay dal rkha hay may nay Thanks to welcome 🤗 o
May gamer banna chahta hu and mujhay advance servar chahiyay
Nice post
Sir aapke website pe mai jo bhi sikhta hu apne iss website pe unik karne ka koshish jarur karta hu
thanks
Sir pls sapport me
The Durgapuja