अगर आप फ्री फायर और पब्जी गेम को खेलकर ऊब चुके हैं तो Fortnite Battle Royale Mobile Game को ट्राई कर सकते हैं. Fortnite Game बहुत ही पोपुलर गेम है और आपने भी इसका नाम जरूर सुना होगा
इस पोस्ट में मै इसी गेम के बारे में जानकारी देने जा रहा हूँ तो अगर आप जानना चाहते हैं की Fortnite Game कैसा है? और इसको कैसे डाउनलोड कर सकते हैं तो पोस्ट को आखिरी तक पढ़ें
Fortnite Mobile के बारे में
Game Name | Fortnite Mobile |
Game Size | 7 GB – 14 Gb |
Download Link | Click Here |
Developed And Published | Epic Game |
Fortnite एक फ्री बैटल रॉयल वीडियो गेम है इसे Android, IOS, Windows, Mac, Playstation 4 और Xbox में खेल सकते हैं. इस गेम को Epic Game के द्वारा 2017 में developed और publish किया गया.
Epic Game एक अमेरिकन वीडियो गेम कंपनी है इसका मतलब यह गेम भी अमेरिकन है. फिलहाल यह गेम India में लांच हो चुका है और आप इसे India में आसानी से खेल सकते हैं.
Fortnite mobile की खास बात यह है की इसमें काफी सारे फीचर और मोड दिए गये हैं आप अपने मन मुताबिक किसी भी मोड में खेल सकते हो.
इस गेम का ग्राफ़िक्स काफी शानदार है हालाँकि पब्जी जैसे गेम के ग्राफ़िक्स की तुलना इससे बिलकुल भी नही कर सकते हैं. 60 FPS में खेलने के लिए यह कुछ ही डिवाइस को सपोर्ट करता है.
Fortnite Mobile Feature
इस गेम में पब्जी और फ्री फायर से ज्यादा फीचर दिए गये हैं
Firing Mode – बन्दूक से फायर करने के लिए इसमें तीन मोड दिए गये हैं. पहला मोड – इसमें दुश्मन के सामने आते ही अपने आप ही फायर होता है.
दूसरा – इसमें दुश्मन के सामने आते ही आप स्क्रीन पर कहीं भी क्लिक करके बन्दूक से फायर कर सकते हो, तीसरा – इसमें एक बटन मिलता है जिस पर क्लिक करके ही आप फायर कर सकते हो
Customize Your Sensitivity – पब्जी और फ्री फायर की तरह इसमें आप अपनी sensitivity को अपने खेल के मुताबिक Customize कर सकते हो.
Create Building – इसमें कई ऐसे फीचर दिए गये हैं जिससे आप बिल्डिंग क्रिएट कर सकते हैं. गेम के दौरान सीढियां, फर्श, दीवार और छत का निर्माण कर सकते हो.
Fortnite Mobile Minimum Requirements
Fortnite एक हाई क्वालिटी गेम है और इसको खेलने के लिए आपके पास एक बेहतरीन स्मार्टफोन होना चाहिए. अगर आप Fortnite game खेलना चाहते हैं तो आपके मोबाइल में कम से कम यह चीजें तो होनी ही चाहिए.
- Android OS 8.0 or higher (64-bit on ARM64)
- minimum 4GB of RAM
- GPU: Adreno 530 or higher, Mali-G71 MP20, Mali-G72 MP12 or higher
- 3GB of free onboard storage
Fortnite Mobile Download कैसे करें ?
Fortnite Mobile Game का साइज़ 7 GB से 14 GB तक है इसलिए इस गेम को डाउनलोड करने के लिए एक WiFi कनेक्शन होना जरूरी है.
स्टेप 1 – सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके ऑफिसियल website पर जाएँ – Click here
स्टेप 2 – इसके बाद डाउनलोड बटन पर क्लिक करके करें
स्टेप 3 – इसके बाद Get in On the Epic Games App पर क्लिक करें
स्टेप 4 – क्लिक करने के बाद Epic Game Installer की apk फाइल आपके फ़ोन में डाउनलोड हो जाएगी जिसे फ़ोन में इनस्टॉल कर लें
स्टेप 5 – अब अपने फ़ोन में Epic games App को ओपन करें और Fortnite Game को सर्च करें और download के बटन पर क्लिक करके इंस्टाल कर लें
इस तरह से आप इन स्टेप को फॉलो करके Fortnite Mobile Game अपने एंड्राइड मोबाइल में डाउनलोड कर सकते हैं. इसके अलावा आप Samsung Galaxy Store से भी इस गेम को डाउनलोड कर सकते हैं.
Fortnite Mobile कैसे खेलें ?
Fortnite Mobile Game खेलना बहुत ही आसान है इसमें भी पब्जी की तरह 100 प्लेयर अपनी अपनी टीम के साथ एक आई लैंड में उतरते हैं जिसमे आपकी भी टीम होती है.
आपकी टीम के अलावा बाकि लोग आपके दुश्मन होते हैं जिन्हेंआपको मारना होता है. गेम में अंत तक आपको जीवित रहना होता है जिसके लिए आपको गेम में आगे बढ़ते रहना होता है.
Fortnite Mobile VS BGMI कौन बेहतर है ?
दोनों ही गेम अपनी जगह पर बेहतर है लेकिन यहाँ पर BGMI प्लेयर को Fortnite game थोडा सा कम अच्छा लग सकता है क्योंकि Fortnite Game बिलकुल ही अलग गेम है और इसको खेलने में काफी मजा आता है.
अंतिम शब्द – उम्मीद करता हूँ आपको Fortnite Mobile Game के बारे में दी गयी जानकारी अछ्छे से समझ आ गयी होगी. इसी तरह गेम से सम्बंधित जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
यह भी पढ़ें –