Firefox Lite Browser App के बारे में सारी जानकारी

Firefox Lite Browser
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोस्ट में मै Firefox Lite Browser के बारे में बात करने जा रहा हूँ जैसा की हम सभी जानते हैं की एंड्राइड फ़ोन हो या Iphone हो उसमे पहले से एक ब्राउज़र प्रीइंस्टाल मिलता है.

एंड्राइड फ़ोन में क्रोम ब्राउज़र बहुत ही पोपुलर है और बहुत ही अच्छा काम करता है लेकिन फिर भी कभी न कभी हम लोगों को दुसरे ब्राउज़र की जरूरत पड़ ही जाती है.

वैसे तो गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे इन्टरनेट ब्राउज़र मौजूद है और उन्ही में से Firefox Lite Browser भी काफी पोपुलर है अगर आप इस ब्राउज़र के बारे में जानना चाहते हैं तो पोस्ट को ठीक से पढ़िए

इस पोस्ट में मै इस ब्राउज़र के बारे में सारी जानकारी देने जा रहा हूँ एक तरह से यह पोस्ट Firefox Lite Browser Review है तो आइये जानते हैं इस ब्राउज़र के बारे में

Firefox Lite Browser के बारे में

Firefox Lite Browser

Firefox Lite Browser एक फ़ास्ट वेब ब्राउज़र है और काफी अच्छा काम करता है. इस ब्राउज़र में One Click पर वेबसाइट विजिट कर सकते हैं.

इस ब्राउज़र में नाईट मोड का भी फीचर दिया गया है जिससे आप रात में इन्टरनेट सर्फ कर सकते हो. इसके अलावा इसमें स्क्रीनशॉट, बुकमार्क्स, हिस्ट्री, डाउनलोड, Add to Home Screen, Night Mode जैसे विकल्प दिए गये हैं.

इस ब्राउज़र के होम पेज पर डेली यूज़ वेबसाइट को सेव कर सकते हो और एक क्लिक पर ही उस वेबसाइट पर पहुँच सकते हो. क्रोम ब्राउज़र की तरह इसमें incognito विंडो का भी विकल्प दिया गया है.

किसी भी वेबपेज का स्क्रीनशॉट लेने के लिए आपको स्क्रीनशॉट पर क्लिक करना है और उस स्क्रीनशॉट को देखने के लिए स्क्रीनशॉट वाले आप्शन पर क्लिक करना है.

Firefox Lite Browser Vs Chrome Browser

Firefox Lite Browser एक लाइट ब्राउज़र है जो की क्रोम का अच्छा alternative है लेकिन इसकी क्रोम से तुलना करना ठीक नही है क्रोम में वो सारे विकल्प पहले से मजूद है

तो अगर आप क्रोम के अलावा कोई दूसरा फ़ास्ट वेब ब्राउज़र ढून्ढ रहे हैं तो आप Firefox Lite Browser का यूज़ कर सकते हैं हालाँकि इसमें भी अभी काफी सुधार की जरूरत है.

Firefox Lite Browser feature

  • one में ही Incognito window से नार्मल window में बदलाव
  • होम पेज पर ही सारे जरूरी वेबसाइट के लिंक
  • नाईट मोड की सुविधा उपलध
  • डाउनलोड का आप्शन सामने
  • बुकमार्क्स, स्क्रीनशॉट, हिस्ट्री, नाईटमोड जैसे सारे विकल्प आसानी से उपलब्ध

निष्कर्ष – Firefox Lite browser क्रोम ब्राउज़र की तुलना में बहुत सही ब्राउज़र है और इसका कमाल का अल्टरनेटिव है इसका साइज़ 5.7 MB का है जो की काफी कम है इसको अभी तक 5 मिलियन से भी जायदा डाउनलोड कर हो चुकें हैं.

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.