काफी इन्तेजार के बाद 26 जनवरी 2021 को Faug Game रिलीज़ हो गया है और लोगों ने इस गेम से जितनी आशा राखी थी उनकी आशा पर कितना पानी फिर गया वो इसकी घटती रेटिंग से पता चल जाता है
खैर Faug गेम की रेटिंग लगातार डाउन हो रही है जहाँ 26 जनवरी को इसकी रेटिंग 4.5 थी और उसी रात इसकी रेटिंग 4 गयी और अब इसकी रेटिंग 3.5 है. शायद बाद को इसकी रेटिंग और भी घाट जाए.
जहाँ तक मैंने इस गेम को खेला है उसी आधार पर मै Faug Game का Review देने जा रहा हूँ जिससे आपको समझे में आ जायेगा की फौजी गेम क्या है? और फौजी गेम खेलने में कैसा है?
अगर आपने Faug गेम डाउनलोड नही किया है या फिर कर भी लिया है तो भी Faug Game का Review पढ़कर आपको बहुत मजा आयेगा
शुरू करने से पहले मै आपको बता देता हूँ की FAUG गेम खेलते कैसे हैं ? और बाद को मै इसके फीचर के बारे में भी आपको बता दूंगा.
FAUG गेम खेलते कैसे हैं ?
Faug गेम में एक फौजी होता है जो की अपने बाकी साथियों को घुसपैठियों से छुड़ाने के लिए उनसे फाइट करता है. फाइट करने के लिए गेम में पंच वाला बटन दिया गया है
और उसी पंच वाले बटन को दबा दबाकर दुश्मन को मारना होता है जैसे ही आप दुश्मन के करीब उसको मारने उसके करीब जाते है तो फौजी तुरंत एक्शन मोड में आ जाता हैं और ट्यूनिंग बजने लगती है

जिसके बाद आपको पंच बटन बार बार दबाना होता है जिससे सारे दुश्मन मार जाते हैं सीधा सीधा साफ़ साफ़ कहूँ तो गेम में दुश्मन को मारने के लिए पंच वाले बटन को बार बार दबाना होता है और हमारा फौजी सारे दुश्मन को पेल देता है
हालाँकि बाद में कुछ हथियार जैसे भाला, कुल्हाड़ी और पाइप मिलते हैं जो की दुश्मन लिए होते हैं और उनको मारने के बाद वो हथियार हमारा फौजी उठा लेता है
तो गेम में बस इतना ही करना है और आगे बढ़ते रहन है और दुश्मन को मारने के लिए पंच वाला बटन दबाते रहना है हमारा फौजी अपने आप दुश्मन को पलता रहेगा
लास्ट में आप अपने फौजी भाई को छुड़ा लेते हो और गेम खत्म हो जाता है अब जानते है इस गेम के जरूरी पॉइंट के बारे में जिससे समझने में आसानी हो
1. Battle Filed – जिस तरह FAUG गेम PUBG के बैन होने के बाद उसी के नाम से मिलता जुलता हमारे सामने आया था और लांच की खबरे सुनने को मिली थी
तो सब इसी आस में बैठे थे की यह PUBG की तरह ही बैटल फील्ड गेम होगा और दुश्मन जहाज से उतर कर धाये धाये गोली मरेंगे, शायद ऐसा ही कुछ
आपको बता दूँ अभी इस गेम में ऐसा कुछ भी देखने को नही मिला है हालाँकि बाद को उम्मीद जताई जा रही है की शायद कुछ देखने को मिले
2. Dialogue –गेम में जब हमारा फौजी आगे बढ़ता है तो वो बीच बीच में कुछ बाते बोलता है जिसे हम फौजी का Dialogue कह सकते हैं. हमारा फौजी क्या बोलता है पढ़िए –
- कायरों तुम हमेशा तो नही भाग सकते
- शायद इनके ऑफिसर्स के पास कुछ जवाब होगा
- मुझे कुह ये ठीक नही लग रहा
- फौजी कभी अपना मिशन अधूरा नही छोड़ता
- बॉर्डर अब नजदीक ही है मेरे साथी अब ज्यादा दूर नही होंगे
3. Graphics – ग्राफ़िक्स की बात करूँ तो मुझे इसका ग्राफ़िक्स पसंद आया है मुझे इसका ग्राफ़िक काफी पसंद आया है हालाँकि pubg से इसकी तुलना नही कर सकते हैं लेकिन उतना बुरा ग्राफ़िक नही है.

गेम में फौजी भाई का आग सेकना, घुस पैठ वाली जगह, आस पास कैंप का ग्राफ़िक अच्छा डिजाईन है. हालाँकि इसमें सारा रात का सीन है और उजाले के लिए लालटेन और कैंप फायर और भी कई लाइट का यूज़ किया गया है.
4. Story line – जब आप गेम को शुरू करेंगे तो हमारे फौजियों पर हुए हमले की स्टोरी लाइन सुनाई जाएगी वो भी हिंदी में जो की सुनने में काफी Interesting है और आज तक किसी गेम में आपको ऐसा सुनने को भी नही मिलेगा.
5. Sound – गेम के दौरान दुश्मन को मारते समय जो साउंड इफ़ेक्ट दिया गया है वो भी काफी कमाल है और आपमें एक जोश भर देता है.
6. Laging – गेम को शुरू करते समय ही लैग करता है और इसकी स्टोरी लाइन देखने का मजा ख़राब हो जाता है खैर गेम खेलते समय आपको लैगिंग कम देखने को मिलेगी लेकिन आपको महसूस होगा की गेम लैग कर रहा है.
7. हथियार – एक तरफ जहाँ PUBG और Free Fire गेम में हम लोग दुश्मन को मारने के लिए बन्दूक और तोप का यूज़ करते हैं तो वही इस गेम में सिर्फ आपको गेम में दुश्मन को मरने के लिए भाले, कुलाहड़ी, नुकेलें पाइप दिए गये हैं.

8. Buttons – खेलने के लिए जायदा बटन नही दिए गये हैं इसमें आपको 3 बटन दिए गये हैं पहला आगे पीछे दौड़ने के लिए जोस्टिक वाला बटन, दूसरा दुश्मन को पंच मरने वाला बटन, तीसरा दुश्मन से बचने के लिए शील्ड वाला बटन दिया गया है.
जब आप हथियार उठा लेते हो तो पंच वाला बटन हथियार में बदल जाता है और आप हथियार वाले बटन को दबाकर दुश्मन को मार सकते है.
यहाँ पर लेटने, बैठने और उछलने के कोई बटन नही दिया गया है खैर गेम में इसकी जरूरत भी नही है क्योंकि हमारा फौजी कभी पीछे नही हटता और न ही लेट कर आराम करता है.
यहाँ मै आपको बता दूँ ये जो आगे पीछे जाने के लिए जोस्टिक है ये तब न के बराबर कम करेगा जब दुश्मन पर आप हमला करने के लिए आगे बढ़ते हो.
ऐसा इसलिए तब आपका फौजी एक्शन मोड में आ जाता है और आपको सिर्फ पंच वाला बटन दबाना होता है फौजी अपने आप खुद आगे पीछे मुड़कर दुश्मन को पेल देता है.
अगर ऐसे एक्शन मोड के समय आप खुद आगे पीछे मुड़ने की कोशिश करने लगे तो चीनी सिपाही आपके फौजी को पंच मार मार के भरता बना देंगे
9. दिशा निर्देश – गेम में इसकी कमी है और आगे बढ़ने के लिए ख़ास दिशा निर्देश नही दिए गये हैं अगर आप पीछे की तरफ मुड जाते हो तो आपको दिशा भ्रम हो सकता है और हो सकता है आप वापस लौटने लग जाओ
10. Multiplayer – गेम सिर्फ सिंगल प्लेयर के लिए है इसमें Multiplayer का कोई मोड नही दिया गया है हालाँकि भविष्य में आने की उम्मीद है.
गेम के बारे में मेरी राय – FAUG गेम कहीं से भी एक बैटल फील्ड गेम नही लगता है और इसकी PUBG या FREE FIRE जैसे बड़े तुलना ही नही करनी चाहिए दोनों का कांसेप्ट बिल्कुल अलग है
खैर कुछ चीजें जैसे ग्राफ़िक्स और स्टोरी लाइन मुझे पसंद आई और जिस तरह से हिंदी में बात करते हुए दिखाया गया है एक असली भारतीय गेम की पहचान है.
जहाँ तक मुझे लगता है जिस तरह से लोगों ने इस गेम से आस लगाई थी और जिस तरीके का यह गेम आया है मुझे नही लगता है की आगे भी यह कंपनी कुछ ऐसा कर पायेगी जिससे हमारा ध्यान PUBG जैसे गेम से हट सके.
मैंने यहाँ पर FAUG Game के बारे में अच्छे से Review देने की कोशिश की है पसंद आये तो दूसरों के साथ शेयर जरूर करें वैसे आपने इस गेम से क्या आस लगाकर राखी थी और गेम लांच होने के बाद आपका रिएक्शन कैसे था कमेंट करके जरूर बताना
ये भी पढ़ें –
Badya review bilkul shai kha apne
Thanks
Really great review bro
thanks