FAU-G Game Team Deathmatch Mode Relaunch Soon, जाने पूरी डिटेल

पब्जी के बैन होने के बाद चर्चा में आया स्वदेशी गेम FAU-G: Fearless and United Guards अपना नया मोड Team Deathmatch जल्द ही लांच करने वाला है।

इसकी जानकारी खुद अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर एकाउंट पर साझा की। आपको बता दूँ यह गेम 26 जनवरी को लांच हुआ था लेकिन लांच के बाद यह गेम लोगों को कुछ ख़ास पसंद नही आया.

अब इस गेम का नया मोड Team Deathmatch (5 vs5 )लांच होने जा रहा है जिस वजह से FAU-G Game फिर से लोगों को बीच सुर्ख़ियों में आ गया है. अक्षय कुमार का तवीत आप देश सकते हैं

अगर आप जानना चाहते है कि FAU-G Game Team Deathmatch Mode में क्या खास है? और गेम में क्या नई चीजें देखने को मिलेगी तो यहां मै इसी के बारे में बताने जा रहा हैं

फौजी गेम क्या है?

फौजी गेम एक war गेम हैं जिसमे एक सैनिक होता है जो कि अपने दूसरे साथियों को बचाने के लिए दुश्मनो से फाइट करता है।

गेम में दुश्मनो से लड़ने के लिए भाले और पाइप दिए हुए है जिनका यूज़ करके फौजी अपने दुश्मनों को मारता है। स्वदेशी होने की वजह से लोगों को इस गेम से काफी आश थी क्योंकि इस गेम की घोषणा भी पब्जी बैन के बाद कर दी गयी थी

लांच के बाद फौजी गेम दर्शको के मन मुताबिक खरा नही उतरा हालाँकि लोगो ने इस गेम में मौजूद अच्छी चीजों को तारीफ की और स्वदेशी गेम के इस प्रयास को सराहा भी लेकिन अब गूगल प्ले स्टोर पर इसकी रेटिंग डाउन होकर 3.2 हो चुकी है.

अगर आपने इस गेम को नही खेला है और जानना चाहते हैं फौजी गेम खेलने में कैसा है? तो आप मेरी FAU-G Game Review वाली पोस्ट पढ़ सकते हैं उस पोस्ट में मैंने इसके बारे में विस्तार से बताया हुआ है जिससे आपको सारी चीजे अच्छे से समझ आ जाएगी.

FAUG Game Team Deathmatch क्या है?

फौजी गेम में Deathmatch मोड पहले से था लेकिन उस टाइम यह मोड खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार नही था इसलिए उसमे coming Soon लिखा हुआ था।

चूँकि गेम लांच होने के बाद उसमे Multiplayer का कोई मोड नही दिया गया था लेकिन डैथमैच की लॉन्चिंग के बाद आप इसे अपने दोस्तों के साथ खेल पाएंगे।

डेथमैच दो टीम होंगी जिसमे एक टीम में 5 खिलाड़ी होंगे. 5 -5 खिलाड़ी आपस मे यह गेम खेलेंगे है और जो भी टीम समय रहते ज्यादा से ज्यादा दूसरे टीम के खिलाड़ियों को मार देगी वो टीम जीत जाएगी।

fau-g game team deathmatch release date

आपको बता दूँ Deathmatch की लौन्चिंग से पहले कंपनी ने कोई जानकारी नही दी है लेकिन पोस्टर में पहले से ही हमारा फौजी गन लिए खड़ा है

तो जो लोग यह कह रहे थे की फौजी गेम के स्टोरी लाइन मोड में हथियार की जगह पाइप, रोड का यूज़ किया गया है वो लोग अब डेथमैच में गन का यूज़ कर पाएंगे

फौजी गेम में डैथमैच के अलावा कई और भी मोड है जैसे बैटल रॉयल,बैटल पास इत्यादि कंपनी यह सभी मोड धीरे धीरे लांच करेगी तो जो लोग फौजी गेम लांच होने के बाद इस गेम से निराश हो गए थे यह सारे मोड आने के बाद हो सकता है फौजी गेम खेलने में मजा आये

FAU-G Game Download कैसे करें?

Faug गेम डाउनलोड करना काफी आसान है। एंड्राइड यूजर गेम को गूगल प्ले स्टोर पर FAUG सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं।इसके अलावा आप इस लिंक पर क्लिक करके गूगल प्ले स्टोर पर जाकर फौजी गेम डाउनलोड कर सकते हो।

अंतिम शब्द – FAU-G Game स्वदेशी गेम हैं और पब्जी बैन होने के बाद जिस तरह यह गेम लोगों के बीच आया उससे लोगों की आश में पानी फिर गया

हालाँकि PUBG जैसे बड़े गेम को बनाना आसान नही है लेकिन जिस तरह FAU-G Game Bugs देखने को मिले उससे लोगों में इस गेम के प्रति बची खुची आस भी तोड़ दी

खैर अब FAU-G Game में यह देखना है की इसका Team Deathmatch Mode लोगों को कितना पसंद आता है और जहाँ तक मुझे लगता है यह मोड इस गेम का फैसला कर देगा की इसके मोड में लोगों को इंटरेस्ट लेना चाहिए या नही

ये भी पढ़ें –

Leave a Comment