IPL 2022 का आगाज हो चूका है लोगों में आईपीएल का क्रेज काफी ज्यादा है. आईपीएल के समय में Fantasy Game खिलाने वाली कंपनियां जोरो शोरो से अपने App का प्रचार करने लगती है.
मुख्यता 3 Fantasy कंपनियां (Dream11, My11Circle और Howzat App ) है जिसके सबसे ज्यादा यूजर हैं. इसी वजह से नये लोग जो Fantasy Cricket खेलना चाहते हैं वो कंफ्यूज हो जाते हैं की कौन सी App का इश्तेमाल किया जाये.
अगर आप भी जानना चाहते हैं की Dream11, My11Circle और Howzat App में कौन इस एप सबसे बेस्ट है और आपके लिए कौन सी एप सही रहेगी तो इस पोस्ट पर बने रहिये
इस पोस्ट में मै इन तीनो एप की तुलना करने जा रहा हूँ यानि Dream11 Vs My11Circle Vs Howzat App. पोस्ट को पढ़कर सही जानकारी ले सकते हैं.
Table of Contents
App का इंटरफ़ेस
Dream11 – App का इंटरफ़ेस काफी अच्छा है और आपको सारी चीजें अच्छे से समझ आ जाती है. App में पैसे कैसे Add करना है, कांटेस्ट में हिस्सा कैसे लेना है जैसे सभी आप्शन आसानी से समझ आ जाते हैं.
My11Circle – इस एप का फोकस सिर्फ fantasy क्रिकेट पर है जिस वजह से इसमें आपको ज्यादा विकल्प देखने को नही मिलेंगे. जरूरी विकल्प होने से इन्सका इंटरफ़ेस बहुत सरल हो जाता है
Howzat App – इस एप में fantasy Cricket के अलावा, सॉलिटेयर और रमी जैसे गेम भी मौजूद है जिस वजह से App को समझने में थोड़ी परेशानी हो सकती है.
Welcome Bonus
Dream11 – ड्रीम11 में वेलकम बोनस की जगह, कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 200 रूपए की छूट दी जाती है, यह 200 रूपए की छूट आपको 4 बार में दी जाती है.
जब आप किसी कांटेस्ट में पहली बार हिस्सा लेंगे तो आपको 33 रूपए की छूट मिलेगी. इसके बाद 33,33 और अंत में 101 रूपए की छूट मिलेगी.
My11Circle – इसमें 1500 रूपए का वेलकम बोनस दिया जाता है हालाँकि यह बोनस आपको तभी मिलेगा जब आप 1000 रूपए My11Circle App में जमा करते हैं.
वेलकम बोनस का उपयोग आप कांटेस्ट की फीस देने के लिए इश्तेमाल कर सकते हैं. मिले हुए बोनस का एक बार में सिर्फ 10% ही कांटेस्ट की फीस देने में कर सकते हैं
Howzat App – वेलकम के तौर पर इसमें 500 रूपए जमा करने पर 500 रूपए का बोनस मिलता है. इसके साथ ही 100 रूपए में 50 रूपए बोनस, 200 रूपए में 125 रूपए बोनस और 2000 रूपए पर 3000 बोनस मिलता है.
KYC Process
तीनो का KYC प्रोसेस लगभग सामान है. KYC कम्पलीट करने के लिए आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट या वोटर ID में किसी एक डॉक्यूमेंट को अपलोड करना होता है.
KYC प्रोसेस काफी जल्दी एक ही दिन कम्पलीट हो जाता है जिसके बाद आप अपने जीते हुए amount को बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो
Tournament

Dream11 – ड्रीम11 में बहुत ही बड़े टूर्नामेंट होते हैं और पहली रैंक वाले का प्राइज बहुत बहुत बड़ा रखा जाता है. इसके मेगा कांटेस्ट कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए मात्र 49 रूपए देने होते है.
My11Circle – ड्रीम11 के बाद My11Circle के कांटेस्ट को बड़ा माना जाता है. इसके कांटेस्ट भी करोड़ो में होते हैं और पहली रैंक वाले को अच्छा पैसा दिया जाता है.
Howzat App – इस एप में दोनों के मुकाबले मेगा कांटेस्ट का amount ज्यादा बड़ा नही होता लेकिन पहली रैंक वाले के लिए लाख रूपए का प्राइज रखा जाता है.
Entry Fees
तीनो में मेगा कांटेस्ट की एंट्री फीस 49 रूपए है. आप किसी भी App में मेगा कांटेस्ट ज्वाइन करते हो तो आपको एंट्री फीस 49 रूपए देनी होती है.
हालाँकि पहली बार ड्रीम11 और Howzat में गेम खेलने पर मेगा कांटेस्ट की एंट्री फीस में छूट मिल जाती है वहीं पहली बार My11Circle में भारी भरकम छूट मिलती है. My11Circle में आप मात्र 1 रूपए लगाकर मेगा कांटेस्ट में हिस्सा ले सकते हो.
Add Money
Dream11 – इसमें कम से कम रूपए Add करने का कोई नियम नही है मैंने इसमें 20 रूपए Add किये थे जो की आसानी से Add हो गये थे. इसमें पैसे Add करने के लिए UPI, Wallet और Net Banking जैसे विकल्प दिए हुए हैं
My11Circle – इसमें आप कम से कम 100 रूपए Add कर सकते हो जिसमे 50 रूपए का बोनस आपको प्राप्त होता है. पैसे Add करने के लिए लगभग सभी प्रकार के विकल्प दिए हुए हैं
Howzat App – इसमें कम से कम 25 रूपए Add कर सकते हो लेकिन कैश बोनस पाने के लिए 100 रूपए या इसे ज्यादा पैसे Add करने पड़ते हैं. इसमें भी पैसे Add करने के लिए UPI, Wallet और Net Banking जैसे विकल्प दिए हुए हैं
Payment Withdrawal
Dream11 – इसमें आप एक दिन में कम से कम 50 रूपए और अधिकतम 1 करोड़ रूपए निकाल सकते हो. इसमें पैसा तुरंत पैसा बैंक में ट्रान्सफर हो जाता है.
My11Circle – जीते हुए पैसे को निकालने के लिए बैंक और UPI जैसे विकल्प दिए हैं जिसके जरिये आप अपना पैसा सीधे बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो,
पैसे निकालने के लिए कम से कम 100 रूपए होने चाहिए तभी आप अपना पैसा निकाल सकते हो इसके साथ ही KYC भी कम्पलीट होना चाहिए.
Howzat App – Howzat App में पैसे निकालने के लिए Bank और UPI जैसे विकल्प मौजूद हैं. आप कम से कम 50 रूपए निकाल सकते हो. पैसे निकालने के लिए KYC कम्पलीट होना चाहिए
Practice Mode
Practice Mode में आप एक भी पैसा लगाये अपनी टीम बना सकते हो और प्रैक्टिस कर सकते हो. जब आपको लगे की आप परफेक्ट हो चुके हैं और आपकी टीम की रैंकिंग बहुत अच्छी आ रही है तो आप पैसे लगाकर खेलना शुरू कर सकते हो.
तीनो ही एप में प्रैक्टिस कांटेस्ट दिए हुए हैं आप आसानी से प्रैक्टिस कांटेस्ट में फ्री में अपनी टीम बनाकर खेलना शुरू कर सकते हो और अपनी क़ाबलियत को जान सकते हो.
Referral Bonus
Dream11 – ड्रीम 11 में पर रेफ़र 500 रूपए का कैश बोनस मिलता है. कैश बोनस को आप बैंक में ट्रान्सफर नही कर सकते हैं . कैश बोनस का उपयोग आप गेम खेलने में इश्तेमाल कर सकते हो.
My11Circle – इसमें रेफ़र करने पर टोटल 551 रूपए मिलते हैं. जब आपका दोस्त पहली बार मैच खेलता है तो 51 रूपए आपको तुरंत मिल जाते है बाकि 500 रूपए 4 -4 रूपए करके मिलते रहते हैं.
Howzat App – My11Circle – इसमें रेफ़र करने पर 500 रूपए मिलते हैं. इसमें 50 रूपए इंस्टेंट कैश के रूप में मिलते हैं बाकि 450 रूपए बोनस मिलता है. रेफ़र का पैसा तभी मिलेगा जब आपका दोस्त एप में 100 रूपए डालकर गेम खेलेगा.
Dream Team
ड्रीम टीम वह टीम होती है जो की मेगा कांटेस्ट में पहली रैंकिंग हाशिल करती है. तीनो ही एप में ड्रीम टीम देखने का विकल्प दिया होता है. आप ड्रीम टीम को देखकर अपनी टीम से तुलना कर सकते हो और अपनी गलियों को जान सकते हो.
ड्रीम11 में आप पहली रैंक हाशिल करने वाले खिलाडी से चैट करने का भी विकल्प दिया है आप उससे चैट करके उसकी स्ट्रेटेजी को जान सकते हो. वहीं My11Circle और Howzat App में ड्रीम टीम देखने का विकल्प तो दिया है लेकिन चैट करने का कोई विकल्प नही दिया है.
Winners list
ड्रीम11 में Winners का एक अलग से आप्शन दिया हुआ है जिसमे पिछले खेले गये कांटेस्ट और उस कांटेस्ट के Winners की जानकारी दी होती है.
पिछले कांटेस्ट के बारे में जानकारी लेकर आप स्ट्रेटेजी समझ सकते हो. खैर टूर्नामेंट का प्राइज, विनर्स के बारे में जानकारी ले सकते हो और उनसे चैट भी कर सकते हो.
बात करें My11Circle और Howzat App की तो इनमे ऐसा कुछ भी आप्शन नही दिया गया है जिसे आप पिछले खेले गये कांटेस्ट के बारे में जानकारी ले सके
अंतिम शब्द – सभी App की तुलना करने पर ड्रीम11 ही सबसे बेस्ट और भरोसेमंद Fantasy Cricket App है. वैसे तो तीनो ही App में सभी फीचर हैं लेकिन ड्रीम11 में जरूरत के वो सारे फीचर देखने को मिलते हो जो एक यूजर आश रखता है.
आप तीनो ही एप में गेम खेल सकते हो या फिर अपनी पसंद की एप में गेम खेल सकते हो. पोस्ट में मैंने सभी चीजों को विस्तार से बताने की कोशिश की है उम्मीद है आपको सारी जानकारी अच्छे से समझ आ गयी होगी.
“Dream11 Vs My11Circle Vs Howzat App, तीनो में कौन है बेस्ट ?” पर लिखी यह पोस्ट कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताना वैसे आप कौन सी एप का इश्तेमाल करते हैं यह भी बताना मत भूलना.
FAQ
Q. which is best dream11 or my 11 circle
Ans. Dream11
Q. which is best dream11 or Howzat app
Ans. Dream11
ये भी पढ़ें –
- Dream11 Review In Hindi, Is This Best Fantasy App in
- My11Circle App Review In Hindi
- Howzat App Review In Hindi, Is this Best Fantasy App ?
Hii
My final app dreem11 best.