Dream11 Review In Hindi, Is This Best Fantasy App in 2023

Dream 11 Review
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Fantasy Cricket खेलने में Dream 11 का बहुत बड़ा नाम है. यह बहुत ही पुरानी एप है और Fantasy Cricket खेलने के लिए बहुत से लोग इस एप का इश्तेमाल करते हैं.

इस आर्टिकल में मै Dream11 App का Review करने जा रहा हूँ जिससे आपको पता चल पाए की 2022 में इस एप को इश्तेमाल करने से आपको कितना फायदा मिलता है.

Dream11 App के बारे में

Dream11 App एक Fantasy Sports App है. Fantasy Cricket की दुनिया की शुरूवात इसी एप ने की थी और बहुत नाम भी कमाया.

आज के समय में देखे तो कई सारी Fantasy App आ चुकी है लेकिन करोड़ो रूपए की लीग इसी एप में दखने को मिलती है. हालाँकि My11Circle में भी Contest करोड़ो रूपए के होते हैं.

Download Dream11 App

इसमें क्रिकेट के अलावा फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, हॉकी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल जैसे fantasy Game खेलने के भी विकल्प दिए हुए हैं.

इसमें कांटेस्ट काफी बड़े होते हैं. इसमें मेगा कांटेस्ट की राशी करोड़ो रूपए की होती है अभी जब मै पोस्ट लिख रहा हूँ तो मेगा कांटेस्ट की राशी 26 करोड़ रूपए है.

इतने बड़े कांटेस्ट होने से तीसरी से पांचवी रैंक लाने वाले को भी काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं. 26 करोड़ के मेगा कांटेस्ट की बात करें तो इसमें पहली रैंक वाले को 2.2 करोड़, दूसरी रैंक वाले को 35 लाख और तीसरी रैंक वाले को 10 लाख मिल रहे हैं.

इसमें Winners की list भी काफी लम्बी रखी जाती है अगर आपकी रैंक 44 लाख के आस पास आती है तो भी आप कुछ न कुछ amount जीत ही जाते हो तो इस तरह से इसमें पैसे जीतने की गारंटी होती है.

करोड़ो रूपए के कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए बहुत ज्यादा Amount नही देना पड़ता है मेगा कांटेस्ट को ज्वाइन करने की फीस मात्र 49 रूपए होती है साथ ही कांटेस्ट को जल्दी ज्वाइन करने पर इसमें भी छूट मिल जाती है.

Welcome Bonus

Dream11 में My11Cricle और Howzat की तरह वेलकम बोनस तो नही मिलता है लेकिन इसमें कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए एंट्री फीस में 200 रूपए तक का Discount जरूर मिलता है.

किसी कांटेस्ट में डिस्काउंट मिलने से आप सीधे तौर पर कम पैसे में उन कांटेस्ट को ज्वाइन कर सकते हो. Dream 11 में 200 रूपए का डिस्काउंट 4 बार में दिया जाता है.

पहली बार 75% डिस्काउंट ( अधिकतम 33 रूपए ) , दूसरी बार 50% डिस्काउंट ( अधिकतम 33 रूपए ) , तीसरी बार 25% डिस्काउंट ( अधिकतम 33 रूपए ) और चौथी बार 10% डिस्काउंट ( अधिकतम 101 रूपए ) दिया जाता है.

Dream 11 Review

Cash Bonus का उपयोग

Dream11 में कैश बोनस एक अलग ही कहानी है. इसमें आपको पैसे Add करने पर कोई भी कैश बोनस नही दिया जाता है लेकिन जब आप किसी को रेफ़र करोगे तो आपको एक पर्सन से अधिकतम 500 रूपए का कैश बोनस मिलता है.

कैश बोनस का इश्तेमाल आप मैच में कर सकते हो. इसमें कैश बोनस का सिर्फ 10% ही इश्तेमाल कर सकते हो. 50 रूपए का 10%, 5 रूपए होता है.

इसको आसान भाषा में समझे तो मान लीजिये किसी मैच की एंट्री फीस 50 रूपए है तो इसमें 5 रूपए कैश बोनस से काटा जायेगा बाकि 45 रूपए आपके मुख्य अकाउंट से काटेंगे.

KYC Process

KYC PROCESS करने के लिए आपको ईमेल आई डी, PAN Card और Bank Account वेरीफाई करना होता है. PAN card को वेरीफाई करने के लिए उसकी डिटेल भरकर फोटो खींचकर अपलोड करनी होती है.

PAN Card का वेरिफिकेशन एक या 2 घंटे के अन्दर हो जाता है. इसके बाद बैंक अकाउंट को वेरीफाई करना होता है.

Bank अकाउंट वेरीफाई करने के लिए बैंक अकाउंट की डिटेल भरनी होती है और बैंक की डिटेल की फोटो भी अपलोड करनी होती है आप बैंक की पासबुक भी अपलोड कर सकते हो.

इसके बाद ड्रीम 11 की तरफ से 1 रूपए आपके बैंक में भेजा जायेगा. अगर आपके द्वारा दी गयी बैंक की डिटेल सही है तो एक रूपए आपके अकाउंट में आ जायेगा और आपका बैंक अकाउंट वेरीफाई हो जायेगा.

यहाँ पर एक बात ध्यान देनी है की आप KYC के लिए जिसका भी पैन कार्ड दे उसी का ही बैंक डिटेल आपको देनी है तभी आपका KYC प्रोसेस आसानी से कम्पलीट हो पायेगा

Tournament

जैसा की आपको पहले ही बताया है ड्रीम 11 में काफी बड़े प्राइज का टूर्नामेंट खेले जाते हैं और इसमें तीसरी रैंक लाने वाले को भी अच्छे पैसे मिल जाते है.

Dream 11 Review

Dream11 App की ख़ास बात यह है की इसमें काफी सारे अलग अलग केटेगरी के कांटेस्ट खेले जाते हैं, इसमें दूसरी एप के मुकाबले काफी बड़ी संख्या में कांटेस्ट खेले जाते हैं.

कांटेस्ट की काफी सारी चॉइस होने की वजह से यूजर अपन इंटरेस्ट के हिसाब से किसी भी कांटेस्ट में हिस्सा ले सकता है. केटेगरी की बात करें तो इसमें कुछ इस तरह के कांटेस्ट खेले जाते हैं.

Contest NameExplain
Mega Contestयह सबसे बड़ा कांटेस्ट होता है जिसका प्राइज भी सबसे ज्यादा होता है.
High Entry = High Rewardsइसमें कम्ज्यापटीशन बहुत ही कम होता है और जीतने के चांसेस ज्यादा होते हैं. इसमें ज्यादा पैसे लगाकर केवल 3 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं और रैंकिंग के हिसाब से जो भी पहले और दुसरे नंबर पर आता है वो amount जीत जाता है.
Head to Headइसमें केवल दो लोग ही हिस्सा ले सकते हैं. अगर आपकी रैंकिंग, विरोधी प्लेयर से ज्यादा होती है तो प्राइज आप जीत जाते हो. इसमें एंट्री फीस 2875 रूपए होती है और Winning Amount 5000 रूपए होता है.
Low entry Contestइसमें भी जीतने के चांसेस ज्यादा होते हैं क्योंकि इसमें मात्र 3 या 4 लोग ही हिस्सा ले सकते हैं. इसमें हिस्सा लेने के लिए एंटी फीस कम होती है इसी वजह से Winning amount भी कम होता है.

Entry Fees

मेगा कांटेस्ट की एंट्री फीस बाकी fantasy app की तरह इसमें भी 49 रूपए होती है. 49 रूपए लगाकर आप करोड़ो रूपए जीतने का सपना देख सकते हो.

Free Contest

ड्रीम 11 को पहली बार इश्तेमाल करने वालो को कोई भी फ्री कांटेस्ट खेलने का ऑफर नही मिलता है लेकिन पहली बार कांटेस्ट में हिस्सा लेने वालों को एंट्री फेस में छूट जरूर मिलती है.

ड्रीम 11 में कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए 200 रूपए तक की छूट मिलती है जिसके बारे में मैंने उपर ही बता दिया है तो अगर उपर नही पढ़ा है तो दोबारा पढ़ सकते हो.

Payment Withdrawal

आप कांटेस्ट में जो भी Amount जीतोगे सिर्फ वही पैसे बैंक में ट्रान्सफर कर पाओगे. इसमें पैसा निकालने के लिए सिर्फ बैंक अकाउंट का विकल्प दिया है जो की एक नेगेटिव पॉइंट है.

इसमें आप एक दिन में कम से कम 50 रूपए और अधिकतम 1 करोड़ रूपए निकाल सकते हो. पेमेंट निकालने के लिए पहले बैंक अकाउंट वेरीफाई करना होता है. बैंक अकाउंट वेरीफाई होने के बाद आप तुरंत पैसा बैंक में ट्रान्सफर कर सकते हो.

बैंक में पैसा ट्रान्सफर करने के लिए आपको वो Amount भरना होता है जो आप बैंक में ट्रान्सफर करना चाहते हो इसके बाद Withdrawal Now पर क्लिक करते ही आपका पैसा दो से तीन मिनट में ट्रान्सफर हो जाता है.

Referral Bonus

ड्रीम 11 में पर रेफ़र 500 रूपए कैश बोनस मिलता है. कैश बोनस को आप बैंक में ट्रान्सफर नही कर सकते हो. कैश बोनस का उपयोग आप गेम खेलने में इश्तेमाल कर सकते हो.

इसमें कैश बोनस का सिर्फ 10% ही इश्तेमाल कर सकते हो. उदाहरण के तौर पर मान लीजिये किसी मैच की एंट्री फीस 50 रूपए है तो इसमें 5 रूपए कैश बोनस से काटा जायेगा बाकि 45 रूपए आपके मुख्य अकाउंट से काटेंगे.

अंतिम शब्द – पोस्ट में मैंने ड्रीम 11 के बारे में सारी जानकारी आसान भाषा में देने की कोशिश की है मुझे उम्मीद है की आपको Dream11 App का Review अच्छे से समझ आ गया होगा.

ड्रीम 11 के अलावा मैंने Howzat App और My11Circle का भी Review किया है पोस्ट का लिंक नीचे दिया हुआ है आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं.

ये भी पढ़े –

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.