Dream11 एक Fantasy Sports App है. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, हॉकी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल जैसे Fantasy Game खेलने के भी विकल्प दिए हुए हैं.
इस एप में आप खुद का कांटेस्ट भी बना सकते हो और पैसे कमा सकते हो. आइये जानते हैं Dream11 में अपना कांटेस्ट कैसे बनाये ? और पैसे कैसे बनाये ?
Table of Contents
Dream11 App के बारे में
Dream11 App एक Fantasy Sports App है. Fantasy Cricket की दुनिया की शुरूवात इसी एप ने की थी और बहुत नाम भी कमाया. इसमें क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, बेसबॉल, हॉकी, हैंडबॉल और वॉलीबॉल जैसे Fantasy Game खेलने के भी विकल्प दिए हुए हैं.
इसमें कांटेस्ट काफी बड़े होते हैं. इसमें मेगा कांटेस्ट की राशी करोड़ो रूपए की होती है अभी जब मै पोस्ट लिख रहा हूँ तो मेगा कांटेस्ट की राशी 26 करोड़ रूपए है.
इतने बड़े कांटेस्ट होने से तीसरी से पांचवी रैंक लाने वाले को भी काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं. 26 करोड़ के मेगा कांटेस्ट की बात करें तो इसमें पहली रैंक वाले को 2.2 करोड़, दूसरी रैंक वाले को 35 लाख और तीसरी रैंक वाले को 10 लाख मिल रहे हैं.
इसमें Winners की list भी काफी लम्बी रखी जाती है अगर आपकी रैंक 44 लाख के आस पास आती है तो भी आप कुछ न कुछ amount जीत ही जाते हो तो इस तरह से इसमें पैसे जीतने की गारंटी होती है.
करोड़ो रूपए के कांटेस्ट में हिस्सा लेने के लिए बहुत ज्यादा Amount नही देना पड़ता है मेगा कांटेस्ट को ज्वाइन करने की फीस मात्र 49 रूपए होती है साथ ही कांटेस्ट को जल्दी ज्वाइन करने पर इसमें भी छूट मिल जाती है.
Dream11 में अपना कांटेस्ट कैसे बनाये ?
1. ड्रीम 11 app को डाउनलोड करे फिर मोबाइल नंबर और उसको वेरीफाई करके अकाउंट बना लें
2. किसी एक कांटेस्ट को चुने जिसका आप अपना कांटेस्ट बनान चाहते हो.

3. कांटेस्ट पर क्लिक करें फिर इसके बाद Create a Contest पर क्लिक करें

4. Create Name, Contest Size और Entry Fees भरें

- Create Name – कांटेस्ट का नाम डालें
- Contest Size – जितने लोग कांटेस्ट में होने चाहिए वो संख्या डालनी है..
- Entry Fees – इसमें कांटेस्ट की एंट्री फीस डालनी है.
- Allow Multiple Teams Per User – इस पर टिक करने पर कोई एक यूजर अलग अलग टीम बनाकर एक से ज्यादा बार कांटेस्ट में हिस्सा ले सकता है.
- Make Contest Flexible – इसमें क्लिक करने पर जब सभी लोग कांटेस्ट में हिस्सा ले लेंगे तब ही कांटेस्ट शुरू होगा वरना नही होगा और सबके पैसे वापिस हो जायेंगे
- Max Prize Pool – इसमें टोटल इनाम की राशी दिखाई देगी
5. इसके बाद Choose prize Breakup पर क्लिक करें और खुद के बनाये हुए कांटेस्ट को ज्वाइन करें
6. अपनी टीम बनाये और फिर Save बटन पर क्लिक करें
7. अपनी टीम बनाने के बाद आपको Invite Code और कांटेस्ट शेयर करने का लिंक मिल जायेगा
8. इसके बाद आप जिसको भी अपने कांटेस्ट में ज्वाइन करना हो उसको कांटेस्ट का Invite Code और कांटेस्ट लिंक शेयर करके ज्वाइन करा सकते हैं.
Dream11 में अपना कांटेस्ट बनाकर पैसे कैसे कमाए ?
Dream11 में अपना कांटेस्ट जरूर बना सकते हैं लेकिन उससे पैसे नही कमा सकते हैं. ऐसा मै इसलिए कह रहा हूँ क्योंकि जब आप कांटेस्ट बनाते हो तो Dream11 आपके द्वारा बनाये हुए कांटेस्ट के prize pool के प्राइस में एडिट करने की परमिशन नही देता है.
उदाहरण से समझे मान लीजिये आपने 100 लोगों का कांटेस्ट बनाया जिसमे Entry Fees 10 रूपए रखी तो उस हिसाब से कांटेस्ट का प्राइस 1000 रूपए होना चाहिए
लेकिन ड्रीम11 टोटल amount का 10% सर्विस चार्ज काट लेता है. 10% काटने के बाद जो amount बचता है वो कांटेस्ट का amount होता है यानि 900 रूपए Prize Pool हुआ.
चूँकि आप पैसे कमाने के लिए कांटेस्ट बना रहे हो और अपना कमीशन काटना चाहते हो लेकिन ड्रीम11 इसकी अनुमति नही देता है और आप अपना कमीशन नही काट पाते हो.
इस तरह से ड्रीम11 कांटेस्ट बनाने के पैसे लेता है और टोटल amount के हिसाब से 5%, 10% और 15% सर्विस चार्ज काट लेता है लेकिन आपको प्राइज पूल में एडिट करने का विकल्प नही देता है जिससे आप अपना कमीशन नही काट पाते हो.
ड्रीम 11 का रिव्यु पढने के लिए क्लिक करें
ड्रीम11 में प्राइवेट कांटेस्ट ज्वाइन कैसे करें ? how to join private contest in dream11 ?
- ड्रीम 11 को ओपन करें
- Contests चुने जिसमे ज्वाइन करना है.
- Contests पर क्लिक करें फिर Enter Contests Code पर क्लिक करें
- Invite Code भरें
- इसके बाद आप Entry Fees भरकर और टीम बनाकर कांटेस्ट में ज्वाइन हो सकते हो.
निष्कर्ष – उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Dream11 क्या है ? और Dream11 me contest kaise banaye ? लेटेस्ट Apps की जानकारी के लिए ब्लॉग पर विजिट करते रहें
0 Comments