DP Charges In Zerodha,Groww & All Stock Broker In Hindi

शेयर मार्किट में शेयर खरीदना काफी आसान है लेकिन जब हम शेयर बेचते हैं तो हमे DP Charges देना पड़ता है. DP Charges अलग अलग स्टॉक ब्रोकर के लिए अलग अलग हो सकता है.

यहाँ मै सभी स्टॉक ब्रोकर का DP Charges के बारे में बताने जा रहा हूँ आप किसी भी ब्रोकर का इश्तेमाल करते हो अपने ब्रोकर के DP Charges के बारे में जान सकते हैं.

DP Charges क्या होता है?

DP Charges का फुल फॉर्म Depository Participant charges होता है. जब हम अपने स्टॉक ब्रोकर से कोई शेयर खरीदते हैं तो वो CDSL या NSDL में जमा हो जाते हैं.

अगर कभी हमारा ब्रोकर भाग जाता है या फिर बंद हो जाता है तो फिर हम CDSL या NSDL में अपने Demat अकाउंट से अपने शेयर को एक्सेस कर सकता है.

CDSL या NSDL अपने पास शेयर रखने और उनके रख रखाव के लिए कुछ चार्ज लेता है जिसे DP चार्ज कहते हैं. जब हम शेयर बेचते हैं तो DP चार्ज हमसे ले लिया जाता है.

DP Charges in Zerodha

Zerodha में किसी शेयर को बेचने पर 13.5 + GST DP = 15.8 रूपए DP चार्ज देना पड़ता है. अगर आप किसी एक कम्पनी के एक से ज्यादा शेयर बेचते हैं तो DP चार्ज 15.8 रूपए ही पड़ेगा

वहीं अगर आप अलग अलग कंपनियों के शेयर बेचते हैं तो अलग अलग कंपनियों के लिए अलग अलग DP चार्ज देना पड़ेगा.

अगर आप किसी कम्पनी के 50 शेयर को सुबह और 50 शेयर को शाम को बेचते हैं तो DP चार्ज 13.5 + 18% GST ही लगेगा

DP Charges in Groww

Groww App भी Zerodha के बराबर DP Charges लेता है. यह किसी कंपनी के शेयर को बेचने पर 13.5 + GST DP = 15.93 रूपए DP चार्ज देना पड़ता है.

Dp charges in Upstox

Upstox बाकि ब्रोकर से ज्यादा DP Chages लेता है. यह पर कंपनी के शेयर पर 18.5 रूपए DP Charges लेता है.

DP charges in Angel one

Angel one या कहें Angel broking, Upstox से ज्यादा DP Charges लेता है. यह ब्रोकर पर कंपनी शेयर पर 20 रूपए DP Charges लेता है.

DP Charges in ICICI

ICICI Securities में 20 रूपए +18% GST यानि 23.6 DP चार्जेज पड़ते हैं.

DP Charges Kotak Securities

Kotak Securities में Regular (Non -BSDA Account) चार्ज 0.04% है इसमें 20 रूपए + NSDL DP चार्जेज लगते हैं.

DP Charges in Paytm money

Paytm Money Zerodha के बराबर DP Charges लेता है. यह ब्रोकर पर कंपनी शेयर पर 13.5 रूपए+ 18% GST DP Charges लेता है.

DP Charges In Sharekhan

Sharekhan के Classic Plan में DP Charges 0 रूपए है.

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगे की सभी ब्रोकर में कितना DP Charges लगता है. स्टॉक मार्किट से संबधित पोस्ट के लिए ब्लॉग पर विजिट करें.

Leave a Comment

Feeling Lucky?

Enter your email address to spin the wheel for a chance to win exciting offers.

You cannot copy content of this page