Shopsy App क्या है? क्या Shopsy से पैसे कमाए जा सकते है ?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

फ्लिप्कार्ट एक ऑनलाइन शौपिंग वेबसाइट है लाखों लोग इस कंपनी से ऑनलाइन shopping करते हैं. इसी कम्पनी से जुडी एक ब्रांच जिसे Shopsy के नाम सी जानते हैं लोगो के बीच काफी पोपुलर है

Shopsy पर सामान काफी कम रेट पर उपलध रहते हैं जिनके पास कम पैसे हैं वो Shopsy पर कम पैसे में शोपिंग कर सकते हैं. आज के इस आर्टिकल में हम Shopsy के बारे में ही बात करेंगे.

यदि आप जानना चाहते हैं कि Shopsy app kya hai और Shopsy app से पैसा कैसे कमाएं ?तो इस लेख को पूरा पढ़ें। इसमे हमने Shopsy app से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से बताई है। 

Shopsy App क्या है? 

Shopsy app एक Onlinne Shopping App है जिसे E-commerce  की Company Flipkart ने Launch किया है। इस App पर कम रेट पर सामान मौजूद होते हैं.

यहाँ पर Men, Women, Home, Mobiles, Electronics, Beauty & More, Grocery, kids & Toys, Furniture इत्यादि चीजो की shopping कर सकते हो.

यहाँ पर सभी तरह के प्रोडक्ट कम दाम परर मौजूद है. लड़कियां यहाँ परर कम पैसों में कपड़ो की shopping कर सकती है. Shopsy “Buy Now Pay Later” की भी सुविधा देता है.

गूगल 2022 की Best App की list में Shopsy App को सबसे पसंदीदा App का अवार्ड मिला है. गूगल प्ले स्टोर पर Shopsy को 4.2 की रेटिंग मिली है और 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके हैं

उम्मीद है आपको थोरा बहुत तो समझ आ ही गया होगा की Shopsy app kya hai ? अब जानते हैं की इसको डाउनलोड कैसे करना है और पैसे कैसे कमाना है?

Shopsy App Download कैसे करें? 

Shopsy App Flipkart के द्वारा Launch किया गया एक भरोसेमंद App है, जिसको Google Play Store से Download किया जा सकता है। ये Android के लिए उपलब्ध है। 

Shopsy App Download करने के लिए Click करें। 

Shopsy app में Account कैसे बनायें? 

Shopsy app में Account बनाना बहुत ही आसान है। अगर आपका पहले से ही Flipkart पर अकाउंट बना है तो आप मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉग इन कर सकते हो.

स्टेप 1 – सबसे पहले App Download कर ले। अब App Open करें तो Phone Number डालने का विकल्प आएगा। 

स्टेप 2 – यहाँ पर जैसे ही अपना Mobile Number डालेंगे तो OTP आ जायेगा। इस OTP डालते ही Account Create हो जाएगा। अब आप Shopsy app से Shopping कर सकते है। 

Shopsy app से पैसे कैसे कमाएं? 

Shopsy app से पैसे कमाने का कोई भी विकल्प नही है इसलिए आप किसी भी प्रकार के झांसे में न रहे. Shopsy पर Earniing का विकल्प भले ही दिया हुआ है लेकिन वो सिर्फ दिखावे के लिए है.

इसलिए अगर आप Shopsy से पैसे कमाने के तरीको के बारे में ढूंढ रहे हैं तो मत ढूंढें कोशिश बेकार जाएगी. इसके अलावा किसी Youtuber के चक्कर में न पड़े, समय बर्बाद के अलावा कुछ हाथ नही आयेगा

अब सवाल यह है की जब Shopsy पर Earning का आप्शन दिया है तो Earning तो जरूर होगी तो मै आपको बता दूँ शुरू में Shopsy ने रेफ़र एंड एअर्न का प्रोग्राम लांच किया था जिसमे पर रेफ़र 150 रूपए मिलते थे

लेकिन 30 सितम्बर को यह प्रोग्राम बंद कर दिया गया है हालाँकि Earning का विकल्प अभी उसमे दिखा रहा है यानि वजह है की उसमे Earning का विकल्प दिया हुआ है.

Shopsy app कैसे Use करे? 

Shopsy app Use करने के लिए सबसे पहले Play store से App Download करना पड़ेगा। और आपको अपना Account Create करना पड़ेगा। यदि Flipkart पर पहले से आपका Account है तो उसे Use Login कर सकते हैं। 

Shopsy App से shopping kaise kare? 

Shopsy app से Shopping करना उतना ही आसान जितना कि Flipkart से किसी Product को लेना। Shopping करने के लिए सबसे पहले अपनी पसंद का कोई Product चुन लें और उसे Add तो Cart में डाल दें। 

यदि आप खुद के लिए वह Product मांगा रहे हैं तो Add Customer पर अपना Address डाल दे। यदि किसी को Product Sell कर रहे हैं तो Add Customer की जगह Customer का Address डाल दे। अब Order Confirm कर दे। इसी के साथ आपका Order हो जाएगा। 

अंतिम शब्द

उम्मीद करता हूँ आपको समझ आ गया होगा की Shopsy app kya hai और Shopsy app से पैसा कैसे कमाएं ? जहाँ तक मैंने इस एप्प को यूज़ किया है उससे मुझे लगता है की मीशो एप्प के फीचर इससे ज्यादा अच्छे हैं.

मीशो एप्प पर आप अपने मनमुताबिक कमीशन जोड़कर अपने कस्टमर को बेच सकते हो जबकि Shopsy App में कमीशन फिक्स रहता है.

Shopsy app फ्लिप्कार्ट की कंपनी की एप्प है इस वजह से यहाँ पर आपको मीशो एप्प से ज्यादा प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे खैर फीचर के मुकाबले में मीशो अप्प आगे हैं.

यदि आप Work From Home की तलाश में हैं तो Shopsy app से अच्छा दूसरा जरिया नही मिलेगा। यहाँ बस कुछ ही घंटे काम करके आप महीने का 30,000/- रु. आसानी से कमा सकते हैं। 

By Akak

Hello, I am the owner of this website. I will try my best to give you correct information through this blog. If you like the articles written by me, you can inform us through email.

One thought on “Shopsy App क्या है? क्या Shopsy से पैसे कमाए जा सकते है ?”

Comments are closed.